पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या !

Tripoto
Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls
Day 1

राजस्थान...एक ऐसा राज्य जिसकी पर्यटन की दुनिया में एक अनोखी पहचान है। अपने सुनहरे रेगिस्तान, खूबसूरत झीलों, शाही महलो, ऐतिहासिक किस्से कहानियों और न जाने कितनी ही खूबसूरत जगहों के साथ राजस्थान हमेशा से पर्यटकों के स्वागत के लिए "पधारो म्हारे देश.." कहते हुए तैयार रहता है।

राजस्थान के लिए किसी ने सच ही कहा है कि "जाने क्या दिख जाए..!"

क्योंकी पर्यटक चाहे कितना भी राजस्थान में घूमें फिर भी राजस्थान में ऐसी बहुत सी अद्भुत जगहें हैं जहां अभी तक ज्यादतर पर्यटक नहीं पहुंच पाए हैं। और इनमें से एक लगभग 1000 वर्ष पुराने अद्भुत मंदिर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। ये मंदिर जहां स्थित है उसका इतिहास रामायण काल ​​में रावण से भी जुड़ा हुआ है।

Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls
Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls

हम बात कर रहे हैं गुलाबी नगरी जयपुर के पास एक स्थानीय उभरते पर्यटन स्थल, बीसलपुर बांध क्षेत्र में स्थित बीसलदेव मंदिर की। बीसलपुर वही स्थान है जिसके लिए कहा जाता है कि रामायण काल में रावण ने इसी स्थान पर भगवान शिव को रिझाने के लिए घोर तपस्या कि थी। इस बात का उल्लेख शिव पुराण में भी देखने को मिलता है।

Photo of Bisalpur, Rajasthan, India by We The Wanderfuls

बांध के साथ मंदिर का शानदार नजारा

Photo of Bisalpur, Rajasthan, India by We The Wanderfuls

राजस्थान में बहुत सारे बांध हैं और उनमें से कुछ ने पर्यटन स्थल का दर्जा भी हासिल कर लिया है। बीसलपुर राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक है और इस बांध के किनारे एक बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर है। हालांकि अभी इस मंदिर में पूजा आदि नहीं होती है। यह मंदिर भारत के पुरातत्व विभाग के अधीन आता है पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा मंदिर को ‘राष्ट्रीय महत्व के स्मारक’ के रूप में भी रखा गया है।

साथ ही बीसलपुर में एक और शिव मंदिर गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर भी है जहां भक्तो की हमेशा भीड लगी रहती है और खास तौर पर महाशिवरात्रि पर पास के स्थानो से हजारो भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। अब बात अगर बीसलदेव मंदिर की करें तो इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में चहामान के शासक विग्रहराजा VI द्वारा किया गया था और चूंकि उनको बीसलदेव के नाम से भी जाना जाता था इसीलिये इस मंदिर को बीसलदेव मंदिर के नाम से जाना जाता है

Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls

अगर मंदिर की वास्तुकला की बात करें तो यह मंदिर प्राचीन हिंदू शैली की वास्तुकला में बना है। मंदिर कुल 52 खंभों से बना है, इन स्तम्भों पर बेहद खूबसूरत फूलों की आकृतियां बनाई गई हैं और साथ ही मंदिर के गुंबद और सभी दीवारों पर भी बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बनी हैं।

यह मंदिर एक बहुत ही शांत जगह पर स्थित है जहाँ आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं और वास्तविक शांति और सुकून के साथ कुछ समय बिता सकते हैं। साथ ही अगर बांध का जल स्तर अधिक है तो पानी इस मंदिर के फर्श को भी ढक लेता है और सभी फोटो प्रेमियों के लिए यह दृश्य बेहद शानदार बन जाता है

Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls

बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद का नजारा

Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls

इसके अलावा अगर आप सूर्योदय या सूर्यास्त के समय इस स्थान की यात्रा कर रहे हैं तो बैकग्राउंड में सागर जैसे विशाल बांध के साथ इस मंदिर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाएगी।

हमने मंदिर के अंदर एक प्राचीन शिवलिंग भी देखा लेकिन जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि अब तक कोई पूजा नहीं की जाती है। लेकिन हमने देखा कि कुछ लोग मरम्मत का काम कर रहे थे और हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस मंदिर की स्थिति काफी बेहतर होगी और यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी बन जाएगा।

Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls
Photo of पर्यटकों से अब तक छिपा है राजस्थान का ये 1000 वर्ष पुराना मंदिर जहां रावण ने की थी घोर तपस्या ! by We The Wanderfuls

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट:

https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads