राजस्थान भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है, जिसका इतिहास और कल्चर बेहद समृद्ध है। राजाओं और महाराजाओं की धरा वाले इस राज्य में मंदिर, किले, महल, झील और हिल स्टेशन हैं। राजस्थान अपने रेगिस्तान के लिए भी जाना जाता है। राजस्थान का हर शहर अपनी विविधता के लिए जाना जाता है। इन शहरों को जानने और समझने के लिए रोड ट्रिप से अच्छा कुछ नहीं है। राजस्थान में रोड ट्रिप करते हुए आप कुछ शहरों के छू सकते हैं।
मैंने राजस्थान के कुछ रोड ट्रिप की लिस्ट बनाई है। एक घुमक्कड़ होने के नाते आपको हर हालत में इन रोड ट्रिप को कर लेना चाहिए। इस रोड ट्रिप की शुरूआत आप उदयपुर से कर सकते हैं। उदयपुर से आप राजस्थान की इन जगहों की रोड ट्रिप कर सकते हैं।
1. माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। उदयपुर से लगभग 160 किमी. दूर माउंट आबू पिंडवारा होते हुए पहुंचा जा सकता है। रोड ट्रिप के लिए माउंट आबू का रास्ता बेहद शानदार है। माउंट आबू में सुंदर निक्की लेक, दिलवाड़ा मंदिर और अचलगढ़ है। माउंट आबू की सबसे ऊंची जगह को गुरु शिखर के नामा से जाना जाता है। अपनी रोड ट्रिप में आप माउंट आबू को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। माउंट आबू की रोड ट्रिप के लिए अक्टूबर से मार्च का का टाइम बेस्ट है।
2. जोधपुर
राजस्थान का ये शहर सबसे कलरफुल शहरों में से एक है। उदयपुर से लगभग 300 किमी. की दूरी पर स्थित जोधपुर रनकपुर होते हुए पहुंचा जा सकता है। उदयपुर से जोधपुर का रास्ता बेहद खूबसूरत है। ऐसे शानदार रास्ते रोड ट्रिप के लिए ही बने हैं। अगर आप बाइक से हैं तब तो इस सफर में आपको बड़ा मज़ा आएगा। जोधपुर पहुँचकर आप मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस और लोकल मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको एक बार जोधपुर की रोड ट्रिप तो करनी ही चाहिए।
3. जैसलमेर
राजस्थान की स्वर्ण नगरी के नाम से फेमस जैसलमेर उदयपुर से लगभग 300 किमी. की दूरी पर है। उदयपुर से जैसलमेर का रास्ता थोड़ा लंबा है लेकिन खूबसूरत भी बहुत है। इस रास्ते में कई बार ऐसा होगा कि दूर-दूर तक आपको कोई नहीं मिलेगा लेकिन यही तो सफर की ख़ूबसूरती होती है। आप जैसलेमर में किला, पटवा की हवेली और सैंड ड्यूंस को देख सकते हैं। जैसलमेर के रेगिस्तान में आप टेंट लगाकर रात बिता सकते हैं और लोकल डांस का आनंद भी ले सकते हैं। जैसलमेर की रोड ट्रिप आपको कई खूबसूरत जगहों को देखने का मौक़ा देती है।
4. जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर उदयपुर से तो 412 किमी. की दूरी पर है लेकिन दिल्ली से सिर्फ 280 किमी. की दूरी पर है। जयपुर तक का रास्ता भी शानदार है और रोड भी काफी अच्छी है। आपको जयपुर की रोड ट्रिप में मज़ा आएगा। जयपुर की रोड ट्रिप से आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर पाएंगे। आप जयपुर में हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल, आमेर क़िला, जयगढ़ फ़ोर्ट, नाहरगढ़ क़िला, गैटोर की छत्रियां, गणेश मंदिर और गलता जी मंदिर को देख सकते हैं।
5. पुष्कर
राजस्थान की सबसे पवित्र जगहों में से एक है पुष्कर। उदयपुर से पुष्कर लगभग 280 किमी. की दूरी पर है। जयपुर से पुष्कर लगभग 146 किमी. की दूरी पर है। पुष्कर तक रोड ट्रिप करके जाना वाकई बेहतरीन सफ़र होगा। पुष्कर में आप लेक में डुबकी लगा सकते हैं और ब्रम्हा मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। जब पुष्कर मेला होता है उस समय भी आप जाने का प्लान बना सकते हैं। पुष्कर से अजमेर सिर्फ़ 20 किमी. की दूरी पर है। आप इसे भी अपनी रोड ट्रिप का हिस्सा बना सकते हैं।
6. चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ सिर्फ़ 120 किमी. की दूरी पर है। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की रोड की काफी शानदार है। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुँचने में 2 घंटे से ज़्यादा का वक्त नहीं लगेगा। चित्तौड़गढ़ में राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। चित्तौड़गढ़ की रोड ट्रिप में आपको मजा जरुर आएगा। आप यहाँ दाल-बाटी और चूरमा का स्वाद चख सकते हैं। आपको चित्तौड़गढ़ को अपनी रोड ट्रिप में जरूर रखना चाहिए।
7. कुंभलगढ़
चित्तौड़गढ़ के बाद कुंभलगढ़ का किला राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। आप राजस्थान की रोड ट्रिप में कुंभलगढ़ को रख सकते हैं। कुंभलगढ़ उदयपुर से लगभग 80 किमी. की दूरी पर है। कुंभलगढ़ पहुँचने में आपको 1-2 घंटे का समय लगेगा। उदयपुर से कुंभलगढ़ का रास्ता बेहद खूबसूरत है। कुंभलगढ़ किला लगभग 36 किमी. में फैला हुआ है। चीन की दीवार के बाद कुंभलगढ़ की दीवार दुनिया की सबसे लंबी दीवार है। आपको राजस्थान के इन शहरों तक रोड ट्रिप करने का प्लान फौरन बना लेना चाहिए।
क्या आपने राजस्थान की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।