मुझे हवा में उड़ना या हवाई यात्रा करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता। कुछ मिनटों के मज़े के लिए जान का जोखिम उठाना कोई फायदे का सौदा नहीं है। अब चाहे आपके साथ वाला पायलट कितना भी अनुभवी क्यों न हो।
लेकिन इंसान को अपनी असली फितरत का अंदाज़ा भी तभी लग सकता है जब वो अपने डर का सामना करे। वैसे भी आजकल के इक्विपमेंट काफी एडवांस हो गए हैं। तो मैनें राजस्थान में जहाँ-जहाँ भी एयर एडवेंचर एक्टिविटीज होती हैं, उनकी लिस्ट बना ली। अगली बार इनमें से किसी भी जगह जाना हुआ तो एक-एक करके सारी एक्टिविटीज निबटा दूंगा।
हॉट बलून राइड
राजस्थान में दो जगह बहुत बढ़िया हॉट एयर बैलून राइड होती है। बड़े से गुब्बारे में हवा भरके नीचे बंधी टोकरी में हमें खड़ा कर दिया जाता है। ये राइड उतनी सस्ती नहीं होती, लेकिन अगर किसी को बर्थडे या एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर एडवेंचर एक्टिविटी करवानी है तो बढ़िया है। लगभग एक घंटे तक हवा में तैरते हुए कई किलोमीटर दूर-दूर तक का बेहतरीन नज़ारा दिखाई देता है। राजस्थान में २ जगहें हॉट एयर बलून राइड के लिए जानी जाती है।
जयपुर
हॉट एयर बलूनिंग पुराने जयपुर की तरफ करवाई जाती है। शहर के इसी इलाके में हरी-भरी वादियों में बने किले दिखते हैं। अरावली पर्वतों के ऊपर उड़ते हुए जयपुर के तीनों किले- नाहरगढ़, जयगढ़ और आमेर के किले को ऊपर से देखने का मौका मिलता है।
पुष्कर
वैसे तो पुष्कर में अक्टूबर-नवम्बर के महीनों में जब पुष्कर मेला भरता है, तब ही यहाँ ख़ास पुष्कर इंटरनेशनल बलून फेस्टिवल भी आयोजित करवाया जाता है।
पुष्कर को राजस्थानी गुलाबों का बगीचा भी कहते हैं, क्यूंकि यहाँ खूब गुलाब उगाये जाते हैं। हवा में उड़ते हुए नाग पर्वत, जो सरसराते साँप के आकार का पहाड़ पुष्कर को अजमेर से अलग करता है, दिखता है। सुबह सूर्योदय और शाम को सूर्यास्त से पहले से बलून राइड करवाते हैं, जिसके दौरान लोग दूर-दूर तक उगते या डूबते सूरज की किरणों से सोने की तरह चमकते रेगिस्तान का दीदार कर पाते हैं।
कितना खर्चा होगा : एक इंसान के 13000 रुपये लगते हैं। इंटरनेट पर सर्च करने पर कई कंपनियां मिल जाएंगी जो इन लोकेशंस पर हॉट एयर बलून राइड करवाती हैं। कुछ कंपनियां एक से ज़्यादा लोगों की बुकिंग करने पर अच्छा डिस्काउंट भी देती हैं।
पैराग्लाइडिंग/ पैरामोटरिंग
कई लोग समझते हैं कि पैराशूट बाँध कर ऊँचाई से कूदने को ही पैराग्लिडिंग कहते हैं। ऐसा नहीं है। पैराग्लिडिंग में पैराग्लाइडर काम आता है। पैराशूट आपको धीरे-धीरे एक सीधाई में ज़मीन पर लाता है , लेकिन पैराग्लाइडर आपको हवा में उठाते हुए काफी लम्बी दूरी तक की सैर करवा देता है। १५-२० मिनट तक हवा में उड़ते हुए हम कई किलोमीटर की दूरी तय कर लेते हैं। पैरामोटरिंग में पैराग्लाइडर के साथ एक मोटर भी बंधी होती है, जो हम जितनी भी देर चाहें, हमें हवा में घुमाती रह सकती है।
ज़मीन से 400-800 फ़ीट ऊपर उड़ते हुए कई किलोमीटर दूर तक अच्छा नज़ारा दिखता है। हॉट एयर बलून राइड के मुकाबले ये एक्टिविटी काफी सस्ते में हो जाती है। सिर्फ 1400-2000 रुपये लगते हैं।
उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर में पैराग्लाइडिंग करने कई नवविवाहित जोड़े आते रहते हैं। पहले तो ये वैसे ही रोमांटिक सिटी है। फिर अरावली की घाटियों में बसा है। तिस पर 7 झीलें भी हैं। तो यहाँ हम पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग कर सकते हैं। उदयपुर सरकार खुद ये एक्टिविटीज करवाती हैं, जिसे हम 15 मिनट, आधे घंटे और यहाँ तक की एक घंटे के लिए कर सकते हैं। एक घंटे के लिए हवा में झूलते हुए पहाड़ों, झीलों और उदयपुर के राजसी महलों के नज़ारे लेने के बारे में सोचो। बेहद दिलचस्प है।
जोधपुर
जैसे जयपुर गुलाबी नगरी है, वैसे ही जोधपुर नीला शहर है। यहाँ घरों पर नीला रंग पुता है। हवा में नीले शहर का विहंगम दृश्य देखने के साथ ही आस-पास दूर-दूर तक फैला थार का रेगिस्तान भी दिखता है। इस एक्टिविटी के मज़े लेने का सही समय सिर्फ अप्रेल की शुरुआत तक ही आता है।
जैसलमेर
सूर्य नगरी जैसलमेर जहाँ सब किले, घर और दुकाने पीले पत्थर की बनी हैं, पैरामोटरिंग करवाने वाली कुछ कम्पनियाँ बढ़िया काम कर रही हैं। एक घंटे तक हवा में घूमते हुए हम मीलों तक फैले थार रेगिस्तान को देख सकते हैं।
आपने जयपुर में कहीं और एयर एडवेंचर के मज़े लिए हैं ? कौनसी लोकेशन पर ? कितने रुपये लगे? कमेंट्स में सब लिख दो।