क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म

Tripoto
25th Mar 2024
Photo of क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म by Priya Yadav


          हम सभी यात्रा करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार कई सारे साधन का प्रयोग करते है।इन सभी साधनों में से ट्रेन की यात्रा को सबसे अधिक सुविधाजनक माना जाता है खास कर तब जब आप किसी लंबी यात्रा पर हो।ऐसा इसलिए क्योंकि यह आसानी से सस्ते दामों में अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाता है।लेकिन ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको पहले से ही टिकट लेने होती है ये टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही प्रकार से ले सकते है।लेकिन कभी कभी त्यौहारों की वजह से ट्रेनों में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है इसलिए हमे पहले से ही टिकट बुक करना पड़ता है और कई बार सीटें उपलब्ध न होने पर हम वेटिंग टिकट भी लेना पड़ता है जोकि बाद में कन्फर्म भी हो जाती है।पर क्या आप जानते इंडियन रेलवे में 7 तरह की वेटिंग लिस्ट होती है।ऐसे में टिकट बुक करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि कौन सी वेटिंग टिकट सबसे पहले कन्फर्म होती है।

       आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की रेलवे में कितने प्रकार की वेटिंग लिस्ट होती है और कौन सी टिकट सबसे पहले कन्फर्म होती है ताकि आप अपनी अगली टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान रखें और अपनी यात्रा में कोई बाधा न हो।

Photo of क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म by Priya Yadav


इंडियन रेलवे में 7 तरह की होती है वेटिंग लिस्ट

तो रेल की टिकट बुक करने से पहले सबसे पहले आपको यह जाना चाहिए की इसमें कितने प्रकार की वेटिंग लिस्ट होती है और इन सब का क्या मतलब होता है।तो सबसे पहले तो यह जानते है की वेटिंग का क्या मतलब है,रेलवे में वेटिंग का अर्थ है कि आपकी सीट कन्फर्म नही है और आप कतार में हैं।जब कोई कन्फर्म सीट वाला अपनी टिकट कैंसल करता है तो आपको सीट उपलब्ध कराई जाती है।ऐसे में आपका यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि कौन सी वेटिंग टिकट सबसे पहले कन्फर्म होती है।ये है वेटिंग टिकट के प्रकार

*GNWL

*RLWL

*PQWL

*TQWL

*RSWL

*NOSB

*RAC

Photo of क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म by Priya Yadav


कौन सी वेटिंग लिस्ट सबसे पहले होती है कंफर्म

1.जीएनडब्ल्यूएल (GNWL) : जीएनडब्ल्यूएल का फुलफार्म ‘जनरल वेटिंग लिस्ट’ होता है।इसका मतलब है कि आप जिस ट्रेन की यात्रा के लिए टिकट ली है या जिससे यात्रा करना चाहते है यदि उस ट्रेन का कोई कन्फर्म टिकट लेने वाला यात्री अपना टिकट कैंसिल कराएगा, तो आपको उसकी सीट दे दी जाएगी।लेकिन इसके लिए यह अनिवार्य है कि अपने पहले कोई और वेटिंग लिस्ट का उम्मीदवार न हो।यदि आप से पहले भी कोई वेटिंग लिस्ट में है तो पहले उसकी सीट कन्फर्म होगी फिर आपकी।

2.टीक्यूडब्ल्यूएल (TQWL) : टीक्यूडब्ल्यूएल का फुलफॉर्म ‘तत्काल वेटिंग लिस्ट’ होता है।कई बार लोग इमरजेंसी में तत्काल वेटिंग टिकट भी लेते है।तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट का मतलब है कि रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता, इसका अर्थ है कि आपके टिकट कंफर्म होने का चांस ना के ही बराबर है।ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन में तत्काल टिकट केवल गिनती के ही होते हैं। जब ट्रेन में सभी सीटें फुल हो जाती है, तो लोग तत्काल टिकट बुक करते हैं, लेकिन जब तत्काल सीटें भी भर जाए, तो तत्काल वेटिंग टिकट का कंफर्म होने का कोई चांस नहीं। 

Photo of क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म by Priya Yadav

3.पीक्यूडब्ल्यूएल (PQWL) : पीक्यूडब्ल्यूएल का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट है।यह वेटिंग जनरल वेटिंग से काफी अलग होते है। इसमें वो लोग आते है जो शुरुआती और अंतिम स्टेशन के बीच में चढ़ने-उतरने वाले होते हैं।जैसे असम से जम्मू जाने वाली ट्रेन में कोई यात्री गोरखपुर से चढ़े और लखनऊ उतर जाए तो ऐसी स्थिति में असम से गोरखपुर तक यात्रा करने वाले और लखनऊ से जम्मू यात्रा करने वाले यात्री को गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वाले यात्री की सीट दे दी जाती है ।इस तरह दो यात्रियों के टिकट को कन्फर्म हो जाते है।इसे ही  पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट कहते हैं।

4.आरएलडब्ल्यूएल (RLWL) : आरएलडब्ल्यूएल का अर्थ रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट है। इसमें छोटे स्टेशनों को ट्रेन में सीट का कोटा मिलता है।जो स्टेशन दूर-दराज के इलाकों में होते हैं और वहां से ट्रेन पकड़ने वाले यात्री इस लिस्ट में डाले जाते हैं।इसके कंफर्म होने की संभावना बहुत कम होती है।इस तरह की वेटिंग लिस्ट टिकट पहले से बुक की गई टिकट के कैंसल होने पर ही कन्फर्म होती है।

5.आरएसडब्ल्यूएल (RSWL) : आरएसडब्ल्यूएल का मतलब रोड साइड वेटिंग लिस्ट होता है।RSWL कोड वाले टिकट की भी कन्‍फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है। क्योंकि इस तरह की वेटिंग लिस्ट उन यात्रियों की टिकट पर लिखा होता है, जो ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन के बाद पड़ने वाले कुछ दूरी वाले स्टेशन के लिए टिकट बुक करता है।ऐसे में लंबी यात्रा वाले यात्री केवल 4,5 स्टेशन के लिए बुक नही करते ।ऐसे में इसमें टिकट कन्फर्म होने की संभावना बहुत कम होती है।

Photo of क्या आपको पता है रेलवे में होती है 7 तरह की वेटिंग लिस्ट,जाने कौन सी टिकट होगी पहले कन्फर्म by Priya Yadav


6.एनओएसबी (NOSB) : एनओएसबी का अर्थ नो सीट बर्थ है।असल में ये वेटिंग लिस्ट नहीं होता बल्कि ये टिकट का एक टाइप है, जिसमें 12 साल से कम उम्र के बच्चों को आधा किराया लेकर सफर करने की अनुमति मिलती है।लेकिन आपको बता दें कि इसमें कोई सीट नहीं दी जाती है।

7.आरएसी (RAC) : आरएसी का फुलफॉर्म रिजर्वेशन अंगेस्ट कैंसिलेशन होता है। इसमें एक ही सीट पर दो यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाती है। जिसमे आधी सीट एक यात्री को और आधी सीट दूसरे यात्री को दी जाती है। जब भी कोई  कन्फर्म टिकट कैंसिल होती है, तो सबसे पहले इन्हीं लोगों की टिकट कन्फर्म की जाती है और फिर पूरी सीट दे दी जाती है।इसलिए  इसके कन्फर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है।

तो अगली बार अपनी टिकट बुक करने से पहले यह अवश्य जान ले कि आप कौन सी वेटिंग टिकट ले रहे है और उसके कन्फर्म होने की कितनी संभावना है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads