यात्रियों को एक स्थान से दूसरे जाने के लिए भारतीय रेल्वे का सबसे बड़ा योगदान है। एक स्थान से दूसरे स्थान लंबी यात्रा के लिए बहुत से लोग रेल्वे के ऊपर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में हमने ऐसे कई रेल्वे स्टेशन देखे होंगे जिनके नाम बहुत अजीबोगरीब और अटपटे होते हैं।
आज हम ऐसे ही स्टेशनों के नाम ले कर आए जिनके नाम वास्तव में बहुत अजीबोगरीब और अटपटे हैं और ऐसे नाम सुन कर हर किसी का लौट पोट होना लाजमी ही है। तो चलिए बिना किसी देरी के बताते हैं ऊन स्टेशनों के बारे में।
1) साली रेलवे स्टेशन
साली नाम का यह हास्यप्रद स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में है। वैसे यह नाम किसी गाली जैसा महसूस होता है। अगर कोई नया यात्री इस स्टेशन पर उतरता है तो कुछ समय के लिए सोच में जरूर रहता ही होगा क्योंकि इस स्टेशन का नाम ही अटपटा सा हो जाता है।
2) भैंसा रेलवे स्टेशन
यह अनोखा रेल्वे स्टेशन दक्षिण-भारत के तेलंगाना राज्य में मौजूद है हालांकि, यहां ट्रेन की आवाजाही बहुत ही कम है। भैंसा नाम रखने के पीछे कोई कारण नहीं है लेकिन यह नाम अनोखा होने के बजह से प्रसिद्ध जरूर है।
3) दारू रेलवे स्टेशन
यह अनोखा रेल्वे स्टेशन झारखंड के हजारीबाग में मौजूद है। इस स्टेशन का नाम एक छोटे से गाँव दारु के नाम से पड़ा है। वैसे आपको बता दिया जाए कि इस रेल्वे स्टेशन का नाम रखने के पीछे सच में कोई पीने बाली दारु नहीं है।
4) काला बकरा
शायद ही काला बकरा स्टेशन नाम पढ़कर आपकी हंसी रुकना मुश्किल हो लेकिन सही मे काला बकरा नामक रेल्वे स्टेशन भारत पंजाब के जालंधर शहर में मौजूद है। यह स्थान भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह के लिए प्रसिद्ध है। जिन्हें अंग्रेजों द्वारा सम्मानित किया गया था।
5) पनौती रेल्वे स्टेशन
हास्यप्रद नामों में से पनौती रेल्वे स्टेशन नाम पहले नंबर पर आता है। सोचिए! यहां रहने वाले लोग क्या कहते होंगे? कि हम पनौती के रहने वाले हैं। दरअसल, पनौती एक छोटी ग्राम पंचायत है, जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है।
6) सिंगापुर रोड स्टेशन
आपको पहले ही बताते चलें कि यह रेल्वे स्टेशन किसी दूसरे देश में नहीं बल्कि अपने भारत देश के ओडिशा में ही मौजूद है। सिंगापुर रोड स्टेशन से बहुत सारी ट्रेनों का आगमन भी होता है। वैसे इस रेल्वे स्टेशन का नाम बाकई में सबसे अलग है जो भी कोई नया यात्री इस स्टेशन के बारे में पहली बार सुनता होगा तो उसे विदेश वाले सिंगापुर का नाम उसके जेहन में जरूर आता होगा।
7) बाप रेलवे स्टेशन
यह रेल्वे स्टेशन सबका बाप है माफ़ कीजिएगा। ऐसा बोल रहा हूँ लेकिन सच में इस हास्यास्पद बाप नाम का रेल्वे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में मौजूद है। इस रेल्वे स्टेशन का नाम बाप क्यूँ रखा गया यह जरूर कौतुहल का विषय है। इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है। यहां से सबसे पास शहर सिआना है।
8) सचीन रेलवे स्टेशन
साली, बाप, पनौती और काला बकरा स्टेशनों के बाद में यह सचिन रेल्वे स्टेशन भी कौतुहल का विषय है क्योंकि यह नाम किसी इंसान के नाम पर रखा गया है। पर सचिन नाम क्यूँ रखा गया इसकी कोई विस्तृत जानकारी मौजूद नहीं हैं। हालांकि यह रेल्वे स्टेशन गुजरात के सूरत जिले में मौजूद है।
9) सहेली रेल्वे स्टेशन
रिश्तेदारी निभाते कुछ रेल्वे जैसे बाप के बाद अब सहेली रेल्वे स्टेशन, ऐसे नाम कोई कैसे और क्यूँ रख सकता है यह भी एक कौतुहल का विषय जरूर है। इन रेल्वे स्टेशनों के नाम लेने पर अगर हंसी ना आए ऐसा होना असम्भव है। सहेली नाम का रेल्वे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में भोपाल और इटारसी के नजदीक ही मौजूद है।
10) दिवाना रेलवे स्टेशन
यात्रियों को अपना दीवाना बनाने के लिए दीवाना रेल्वे स्टेशन नाम ही काफी है। बेशक इस रेल्वे स्टेशन का नाम हंसी पात्र नहीं लेकिन खूबसूरत जरूर है। जो कि अपने आप को सबसे अलग जरूर बनाता है। दीवाना रेल्वे स्टेशन हरियाणा में पानीपत के नजदीक पड़ता है।
वैसे तो बहुत से ऐसे रेल्वे स्टेशनों के नाम होंगे जो अपने को हास्यप्रद बनाते हैं लेकिन उसमें से कुछ यहां लिखने लायक नहीं है। जो ज्यादा मजेदार थे तो उन्हें आपके सामने पेश किया है। आशा करते हैं कि आपको यह हास्यप्रद रेल्वे स्टेशनों के नाम अच्छे लगें हों।
आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत