अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन

Tripoto
29th Jun 2022
Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia
Day 1

यात्रियों को एक स्थान से दूसरे जाने के लिए भारतीय रेल्वे का सबसे बड़ा योगदान है। एक स्थान से दूसरे स्थान लंबी यात्रा के लिए बहुत से लोग रेल्वे के ऊपर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में हमने ऐसे कई रेल्वे स्टेशन देखे होंगे जिनके नाम बहुत अजीबोगरीब और अटपटे होते हैं।

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

आज हम ऐसे ही स्टेशनों के नाम ले कर आए जिनके नाम वास्तव में बहुत अजीबोगरीब और अटपटे हैं और ऐसे नाम सुन कर हर किसी का लौट पोट होना लाजमी ही है। तो चलिए बिना किसी देरी के बताते हैं ऊन स्टेशनों के बारे में।

1) साली रेलवे स्टेशन 

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

साली नाम का यह हास्यप्रद स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में है। वैसे यह नाम किसी गाली जैसा महसूस होता है। अगर कोई नया यात्री इस स्टेशन पर उतरता है तो कुछ समय के लिए सोच में जरूर रहता ही होगा क्योंकि इस स्टेशन का नाम ही अटपटा सा हो जाता है।

2) भैंसा रेलवे स्टेशन 

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

यह अनोखा रेल्वे स्टेशन दक्षिण-भारत के तेलंगाना राज्य में मौजूद है हालांकि, यहां ट्रेन की आवाजाही बहुत ही कम है। भैंसा नाम रखने के पीछे कोई कारण नहीं है लेकिन यह नाम अनोखा होने के बजह से प्रसिद्ध जरूर है।

3) दारू रेलवे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

यह अनोखा रेल्वे स्टेशन झारखंड के हजारीबाग में मौजूद है। इस स्टेशन का नाम एक छोटे से गाँव दारु के नाम से पड़ा है। वैसे आपको बता दिया जाए कि इस रेल्वे स्टेशन का नाम रखने के पीछे सच में कोई पीने बाली दारु नहीं है।

4) काला बकरा

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

शायद ही काला बकरा स्टेशन नाम पढ़कर आपकी हंसी रुकना मुश्किल हो लेकिन सही मे काला बकरा नामक रेल्वे स्टेशन भारत पंजाब के जालंधर शहर में मौजूद है। यह स्थान भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह के लिए प्रसिद्ध है। जिन्हें अंग्रेजों द्वारा सम्मानित किया गया था।

5) पनौती रेल्वे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

हास्यप्रद नामों में से पनौती रेल्वे स्टेशन नाम पहले नंबर पर आता है। सोचिए! यहां रहने वाले लोग क्या कहते होंगे? कि हम पनौती के रहने वाले हैं। दरअसल, पनौती एक छोटी ग्राम पंचायत है, जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है।

6) सिंगापुर रोड स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

आपको पहले ही बताते चलें कि यह रेल्वे स्टेशन किसी दूसरे देश में नहीं बल्कि अपने भारत देश के ओडिशा में ही मौजूद है। सिंगापुर रोड स्टेशन से बहुत सारी ट्रेनों का आगमन भी होता है। वैसे इस रेल्वे स्टेशन का नाम बाकई में सबसे अलग है जो भी कोई नया यात्री इस स्टेशन के बारे में पहली बार सुनता होगा तो उसे विदेश वाले सिंगापुर का नाम उसके जेहन में जरूर आता होगा।

7) बाप रेलवे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

यह रेल्वे स्टेशन सबका बाप है माफ़ कीजिएगा। ऐसा बोल रहा हूँ लेकिन सच में इस हास्यास्पद बाप नाम का रेल्वे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में मौजूद है। इस रेल्वे स्टेशन का नाम बाप क्यूँ रखा गया यह जरूर कौतुहल का विषय है। इस स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पड़ता है। यहां से सबसे पास शहर सिआना है।

8) सचीन रेलवे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

साली, बाप, पनौती और काला बकरा स्टेशनों के बाद में यह सचिन रेल्वे स्टेशन भी कौतुहल का विषय है क्योंकि यह नाम किसी इंसान के नाम पर रखा गया है। पर सचिन नाम क्यूँ रखा गया इसकी कोई विस्तृत जानकारी मौजूद नहीं हैं। हालांकि यह रेल्वे स्टेशन गुजरात के सूरत जिले में मौजूद है।

9) सहेली रेल्वे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

रिश्तेदारी निभाते कुछ रेल्वे जैसे बाप के बाद अब सहेली रेल्वे स्टेशन, ऐसे नाम कोई कैसे और क्यूँ रख सकता है यह भी एक कौतुहल का विषय जरूर है। इन रेल्वे स्टेशनों के नाम लेने पर अगर हंसी ना आए ऐसा होना असम्भव है। सहेली नाम का रेल्वे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में भोपाल और इटारसी के नजदीक ही मौजूद है।

10) दिवाना रेलवे स्टेशन

Photo of अपने अटपटे नामों के कारण प्रसिद्ध है यह कुछ भारतीय रेल्वे स्टेशन by Sachin walia

यात्रियों को अपना दीवाना बनाने के लिए दीवाना रेल्वे स्टेशन नाम ही काफी है। बेशक इस रेल्वे स्टेशन का नाम हंसी पात्र नहीं लेकिन खूबसूरत जरूर है। जो कि अपने आप को सबसे अलग जरूर बनाता है। दीवाना रेल्वे स्टेशन हरियाणा में पानीपत के नजदीक पड़ता है।

वैसे तो बहुत से ऐसे रेल्वे स्टेशनों के नाम होंगे जो अपने को हास्यप्रद बनाते हैं लेकिन उसमें से कुछ यहां लिखने लायक नहीं है। जो ज्यादा मजेदार थे तो उन्हें आपके सामने पेश किया है। आशा करते हैं कि आपको यह हास्यप्रद रेल्वे स्टेशनों के नाम अच्छे लगें हों।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads