भारत के 10 रेलवे स्टेशन जो खाने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं

Tripoto
Photo of भारत के 10 रेलवे स्टेशन जो खाने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं by Deeksha

भारत वो देश है जहाँ कदम कदम पर लोग, पहनावा और उनके रहन-सहन के तरीके से लेकर बोली तक में बदलाव आ जाता है। भारत में हर दस किलोमीटर चलने के बाद आपकी मुलाकात एक नए पहलू से होती है। फिर चाहे आप उसको सांस्कृतिक विविधता का नाम से दीजिए या फिर क्षेत्रीय विविधता का। भारत में आपको हर थोड़ी दूर पर कुछ बदलाव दिखाई देना तय है। जब देश की हर एक चीज इतना नयापन और बदलाव देखा जा सकता है तो क्या आपको नहीं लगता कि भारत में खाने की भी लाजवाब वैरायटी मिलेगी? गुजरात की दाबेली से लेकर असम के थूपका और मोमो तक हर एक चीज में आपको भारत का एक नया चेहरा देखने के लिए मिलेगा। अब आप इन व्यंजनों को चखने के लिए हर एक जगह रुक तो नहीं सकते तो क्यों ना कुछ ऐसे खाने के बारे में जानकारी बटोर ली जाए जो आपको आसानी से रेलवे स्टेशनों पर ही मिल जाएंगे।

1. आबू रोड स्टेशन, रबड़ी

श्रेय: फूड ट्रेवल्स इंडिया।

Photo of आबू रोड, Major District Road 49, Falna, Railway Colony, Abu Road, Rajasthan, India by Deeksha

श्रेय: टाइम्स लाइफस्टाइल.नेट।

Photo of आबू रोड, Major District Road 49, Falna, Railway Colony, Abu Road, Rajasthan, India by Deeksha

अगर आपको मीठा खाना पसंद है तो ये जगह आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। राजस्थान के आबू रोड में घूमने के लिए चाहे कुछ हो या ना हो, जा शहर का स्टेशन अपनी लाजवाब राबड़ी के लिए जरूर फेमस है। दूध को पकाकर बनाई जाने वाली इस मिठाई को खाकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आबू रोड स्टेशन पर मिलने वाली रबड़ी का मखमली एहसास हर फूडी को जरूर लेना चाहिए। वैसे बता दें इस स्टेशन की रबड़ी इतनी लोकप्रिय है कि इसको खाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। फिर चाहे इनकी ट्रेन इस स्टेशन से होकर गुजर रही हो या नहीं, रबड़ी की मिठास उन्हें अपनी तरफ खींच ही लाती है। खास बात ये भी है कि इस शानदार डिश को खाने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ती है। आप मात्र 20 रुपए में इस लजीज पकवान का स्वाद ले सकते हैं।

2. कोझिकोड हलवा, कालीकट स्टेशन

श्रेय: फ्री प्रेस जर्नल।

Photo of कोझिकोडे, Kerala, India by Deeksha

श्रेय: जंबो रूम्स।

Photo of कोझिकोडे, Kerala, India by Deeksha

यकीन मानिए अगर आप साउथ के मशहूर कोझिकोड हलवे के बारे में नहीं जानते है तो जनाब आप सच्चे फूडी नहीं हैं। कोझिकोड हलवा अब केवल एक डिश नहीं रह गया है। साउथ के लोगों के लिए ये एक एहसास बन चुका है। ये हलवा गेंहू के आटे से बनाया जाता है जिसको बाद में नारियल के तेल में पकाया जाता है। कोझिकोड हलवे की यही चीज इसको बाकी सभी तरह के हलवों से अलग बनाती है। इतिहास की माने तो पहले के समय में ये हलवा अरब देशों में बहुत प्रचलित था। अरब से लोग जब भारत आए तो वो अपने साथ अरबियाई संस्कृति के साथ-साथ थोड़ा खानपान भी ले आए। अगर आप सबसे लजीज कोझिकोड हलवा खाना चाहते हैं तो उसका सीधा तरीका है अगली ट्रेन पकड़कर कालीकट स्टेशन पहुँच जाइए जहाँ आप इस हलवे की सबसे बेहतरीन वैरायटी चख सकते हैं।

3. वड़ा पाव, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई

श्रेय: मैजिक पिन।

Photo of मुंबई, Maharashtra, India by Deeksha

मुंबई का वड़ा पाव अब केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि पूरे देश मे फेमस हो चुका है। मुंबई आने वाला हर व्यक्ति ट्रेन से उतरकर सबसे पहले बंबइया वड़ा पाव की खोज में निकलता है। वड़ा पाव का चटपटा स्वाद खाकर सभी यात्रियों का पेट तो भरता ही है लेकिन साथ ही उनकी पूरी थकान भी छूमंतर हो जाती है। वैसे देखा जाए तो वड़ा पव को देशी बर्गर भी कहा जा सकता है। वड़ा पाव एक ऐसी डिश है जिसको मुंबई के लोगों ने खूब प्यार दिया है। आप मुंबई में किसी भी इंसान से उसका मनपसंद स्ट्रीट फूड पूछ लीजिए, जवाब में आपको हमेशा वड़ा पाव ही सुनने को मिलेगा। चाहे भरा पूरा बाजार हो या समुद्र किनारे की चौपाटी, वड़ा पाव एक ऐसी चीज है जो हर मुंबईकर के दिल पर राज करती है।

4. चिकन बिरयानी, शोरानूर रेलवे स्टेशन

श्रेय: आनवांदी।

Photo of Shoranur Railway Station, Shoranur, Kerala, India by Deeksha

श्रेय: ऑल दैट मैटर्स।

Photo of Shoranur Railway Station, Shoranur, Kerala, India by Deeksha

अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में सबसे बेस्ट बिरयानी आपको केवल लखनऊ में ही मिल सकती है तो शायद आपने अबतक दक्षिण भारत को अच्छी तरह से जाना नहीं है। बता दें केरल का शोरनूर रेलवे स्टेशन भी चिकन बिरयानी के मामले में किसी से कम नहीं है। लोगों को अक्सर लगता है साउथ आकर वो केवल डोसा, इडली और वाड़ा ही खा सकते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आपको नॉन वेजेटेरियन खाना पसंद है तो आपको केरल के शोरानूर स्टेशन पर भरपूर स्वाद मिलेगा।

5. पाझम पोड़ी, एरणाकुलम जंक्शन

श्रेय: इंडिया रेल इन्फो।

Photo of एरणाकुलम जंक्शन, South Railway Station Road, Ernakulam South, Kochi, Kerala, India by Deeksha

श्रेय: स्वाद ऑफ केरल।

Photo of एरणाकुलम जंक्शन, South Railway Station Road, Ernakulam South, Kochi, Kerala, India by Deeksha

खाने के मामले में दक्षिण भारत का कोई मुकाबला है नहीं है। आपको नॉर्थ में बढ़िया नॉर्थ इंडियन खाना तो मिल जाएगा। लेकिन यदि आप पारंपरिक तरीके से बना हुआ साउथ इंडियन खाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दक्षिण भारत का चक्कर लगाना पड़ेगा। पाझम पोड़ी केरल में पसंद की जाने वाली स्वादिष्ट डिश है जो पके हुए केलों को तलकर बनाई जाती है। उत्तर भारत में आप इसको केले के पकोड़े भी कह सकते हैं। पके हुए केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मैदा में लपेटा जाता है जिसको बाद में नारियल के तेल में डीप फ्राई कर दिया जाता है। इस डिश में तेल की मात्रा जरूर ज्यादा होती है लेकिन यदि आप दक्षिण भारत के व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको पाझम पोड़ी जरूर चखना चाहिए।

6. लिट्टी चोखा, पटना जंक्शन

श्रेय: टेलीग्राफ इंडिया।

Photo of पटना जंक्शन, Fraser Road Area, Patna, Bihar, India by Deeksha

श्रेय: व्हाट्स हॉट।

Photo of पटना जंक्शन, Fraser Road Area, Patna, Bihar, India by Deeksha

बिहार में एक कहावत है- जो खाए लिट्टी चोखा, वो कभी ना खाए धोखा। अब बिहार में इस डिश का महत्व आप इस कहावत से ही समझ सकते होंगे। लिट्टी चोखा ऐसी बिहारी डिश है जो केवल बिहार तक ही सीमित नहीं है। यूपी और दिल्ली में भी इसके खूब चर्चे होते आए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं लिट्टी चोखा आखिर लोगों की नजरों के सामने कैसे आया? बिहार में हमेशा से एक प्रथा चली आ रही है। जिसमें खेती करने वाले किसान और मजदूर अपने साथ लिट्टी या सत्तू बांधकर खेत ले जाया करते थे और भूख लगने पर इसी को खा लिया करते थे। जब इन किसानों ने धीरे-धीरे शहरों की तरफ कूच करना शुरू किया तो लिट्टी चोखा भी खेत से निकलकर उनके साथ शहर आ पहुँचा। वैसे तो आप लिट्टी चोखा कहीं भी खा सकते हैं लेकिन यदि आप बिहार की धरती पर बना हुआ लिट्टी चोखा खाना चाहते हैं तो पटना जंक्शन सबसे बढ़िया जगह है।

7. जलेबी फाफड़ा, कालूपुर रेलवे स्टेशन

श्रेय: विकिमीडिया कॉमन्स।

Photo of कालुपुर, Ahmedabad, Gujarat, India by Deeksha

श्रेय: जोमैटो।

Photo of कालुपुर, Ahmedabad, Gujarat, India by Deeksha

कितने लोग होते है जिन्हें मीठे के साथ हल्का-सा नमकीन खाना अच्छा लगता है। बस अगर आपको भी कुछ ऐसा ही कॉम्बो पसंद है तो आपको बिना देर करे अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ जाना चाहिए। वैसे तो जलेबी फाफड़ा आपको गुजरात के लगभग हर शहर में मिल जाएगा। लेकिन यदि कोई एक जगह है जहाँ का जलेबी फाफड़ा आपको एकदम नहीं मिस करना चाहिए तो वो कालूपुर है। गरम गरम जलेबी के साथ नमकीन फाफड़ा खाने का मजा आपको यहाँ आकर मालूम चलेगा।

8. आलू पराठा, अंबाला जंक्शन

श्रेय: अंबाला।

Photo of अम्बाला जंक्शन, Thottavaram Road, Kizhakkupuram, Attingal, Kerala, India by Deeksha

श्रेय: व्हिस्क अफेयर।

Photo of अम्बाला जंक्शन, Thottavaram Road, Kizhakkupuram, Attingal, Kerala, India by Deeksha

पंजाब में आलू पराठा का महत्व एकदम वैसा ही है जैसा कि किसी देश में प्रधानमंत्री को होता है। अब इस लाइन से आप समझ ही गए होंगे कि पंजाबियों के लिए आलू पराठे महत्वपूर्ण से ज्यादा जरूरत बन चुका है। जैसे एक पंजाबी को आप लस्सी से ज्यादा देर तक दूर नहीं रख सकते हैं, ठीक उसी तरह आप पंजाब में होते हुए आलू पराठे को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। अंबाला जंक्शन पर वैसे तो आपको तमाम चीजें मिल जाएंगी लेकिन इन सबमें एक चीज जो सबसे खास और स्वादिष्ट होती है वो है यहाँ मिलने वाला आलू का पराठा। मसालेदार आलू से बने इस पराठे को खाकर आपका पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा।

9. पेठा, आगरा कैंट

श्रेय: आई नेक्स्ट लाइव।

Photo of आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, Agra Cantt, Idgah Colony, Agra, Uttar Pradesh, India by Deeksha

श्रेय: फूड क्रेज़ी ब्लॉग।

Photo of आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, Agra Cantt, Idgah Colony, Agra, Uttar Pradesh, India by Deeksha

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपके लिए आगरा का मतलब सिर्फ ताजमहल नहीं होगा। खाने के शौकीनों के लिए आगरा में बहुत कुछ है और इसका सबूत आपको अगर कैंट से बाहर निकलते ही मिल जाएगा। आप आगरा में बहुत सारी चीजें खा सकते हैं लेकिन वो एक चीज जो आगरा की पहचान बन चुका है वो है आगरा का पेठा। आगरा का पेठा अब केवल यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस हो चुका है। यहाँ तक कि इसको जी. आई. टैग से भी नवाजा जा चुका है।

10. गोटा, आनंद जंक्शन गुजरात

श्रेय: इंडिया रेल इन्फो।

Photo of गुजरात, India by Deeksha

श्रेय: माई टेस्टी करी।

Photo of गुजरात, India by Deeksha

जलेबी फाफड़ा, ढोखला, खांडवी, थेपला और खाखरा के अलावा भी एक डिश ऐसी है जिसका असली स्वाद आपको केवल गुजरात आकर ही पता चलेगा। इस डिश का नाम है गोटा। गुजरात के आनंद जंक्शन के बाहर आपको गोटा के तमाम ठेले और छोटी टपरियाँ मिल जाएंगी जहाँ आप इस स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं। अगर आप गोटा के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें गोटा असल में मेथी से बनने वाला पकोड़ा होता है। जिसको गुजरात में मेथी ना गोटा के नाम से जाना जाता है। ये गुजरात की पारंपरिक डिश है जिसको बेसन में कटी हुई मेथी डालकर बनाया जाता है। आम भाषा में आप इसको मेथी की भजिया या मेथी के पकोड़े भी भी के सकते हैं। वैसे नाम चाहे जो भी हो, यदि आप गोटा का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको गुजरात के आनंद जंक्शन तक तो आना ही पड़ेगा।

क्या आपने इनमें से किसी रेलवे स्टेशन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads

Related to this article
Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Kozhikode,Places to Visit in Kozhikode,Places to Stay in Kozhikode,Things to Do in Kozhikode,Kozhikode Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Weekend Getaways from Mumbai,Places to Visit in Mumbai,Places to Stay in Mumbai,Things to Do in Mumbai,Mumbai Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,Weekend Getaways from Palakkad,Places to Stay in Palakkad,Places to Visit in Palakkad,Things to Do in Palakkad,Palakkad Travel Guide,Places to Visit in Kochi,Weekend Getaways from Kochi,Places to Visit in Kochi,Things to Do in Kochi,Kochi Travel Guide,Places to Stay in Kochi,Things to Do in Kochi,Kochi Travel Guide,Weekend Getaways from Ernakulam,Places to Visit in Ernakulam,Places to Stay in Ernakulam,Things to Do in Ernakulam,Ernakulam Travel Guide,Weekend Getaways from Patna,Places to Visit in Patna,Places to Stay in Patna,Things to Do in Patna,Patna Travel Guide,Places to Visit in Bihar,Places to Stay in Bihar,Things to Do in Bihar,Bihar Travel Guide,Weekend Getaways from Ahmedabad,Places to Visit in Ahmedabad,Places to Stay in Ahmedabad,Things to Do in Ahmedabad,Ahmedabad Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,Weekend Getaways from Thiruvananthapuram,Places to Visit in Thiruvananthapuram,Places to Stay in Thiruvananthapuram,Things to Do in Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram Travel Guide,Weekend Getaways from Agra,Places to Visit in Agra,Places to Stay in Agra,Things to Do in Agra,Agra Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,