
कई लोगों को अलग-अलग तरह की चीजें खाने में पसंद होती है। ऐसे में जहां पर घूमने जाते हैं वहां का स्वाद जरूर चखते हैं। वहीं देशभर में कई अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा। बता दें, भारत देश में ही कई रेस्टोरेंट ऐसे हैं जहां पर कब्रिस्तान में खाना सर्व किया जाता है। इसके अलावा कहीं जेल नुमा रेस्टोरेंट हैं, जिसमें ग्राहक के लिए अलग बैरक बना होता हैं। इसमें जेल के सिपाही व बंदी खाना सर्व करते हैं। वहीं आपने सफर दौरान कई बार ट्रेन का भोजन भी खाया होगा। मगर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां पर ट्रेन थीम वाला रेस्टोरेंट है। यहां पर टॉय ट्रेन के जरिए ग्राहकों को फूड सर्व किया जाता है।
विजयवाड़ा में रेल थीम पर आधारित रेस्टोरेंट Platform 65

अगर आप भी फूड लवर हैं तो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बने ट्रेन थीम पर आधारित रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले सकते हैं। यहां पर ग्राहकों को खाना सर्व करने का अंदाज हर किसी को बेहद आकर्षित करता है।
टॉय ट्रेन के जरिए सर्व होता खाना

बता दें, इस रेस्टोरेंट में खाना सर्व करने के लिए एक टॉय ट्रेन गुजरती है। इसी से ही ग्राहकों को खाना परोसा जाता है। टेबल पर आती टॉय ट्रेन ग्राहकों को बेहद आकर्षित करती है। रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए चेयर कार नुमा कुर्सियां और टेबल पर रेल की पटरियां बनी हुई है। कस्टमर के खाना आर्डर करने के बाद उनका आर्डर किचन में तैयार होता है फिर टॉय ट्रेन में कस्टमर का आर्डर रखकर रिमोट के जरिये ट्रेन को ग्राहक की टेबल तक भेजा जाता है। कस्टमर अपना भोजन निकालकर सर्व कर लेता है। उसके बाद ट्रेन वापस किचन के लिए रवाना हो जाती है।
लोगों को खूब पसंद आ रहा ट्रेन थीम रेस्टोरेंट

खबरों की माने तो देश का यह अनोखा रेस्टोरेंट ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें, इससे पहले इस तरह का रेस्टोरेंट हैदराबाद के कुकटपल्ली में भी बनाया गया है। मगर वहां बना रेस्टोरेंट मेट्रो रेल थीम पर बेस्ड था।
रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी अलग

इस आकर्षित रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी बेहद अनोखे हैं। बता दें, इन टेबल्स के नाम आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, गुंटूर, राजामुंडरी और अन्य स्टेशनों पर रखे गए हैं। ऐसे में अगर आपका कभी आंध्र प्रदेश जाने का प्लान हो तो इस खास रेस्टोरेंट का खाना चखना ना भूलें।
क्या आपने विजयवाड़ा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।