रात-भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये 10 लज़ीज़ और सस्ते ठिकाने

Tripoto

ज़ोमैटो पर आपको इनमें से ज़्यादातर जगहें नहीं मिलेंगी | इसलिए नीचे दी गई लिस्ट को ज़रा ध्यान से पढ़िएगा | छुट्टियों में महँगे बार और नाइट क्लब में पार्टी करने के बाद आधी रात में जब आपको भूख लगे तो आप यहाँ जाकर अपनी जीभ पर थोड़े स्वाद के चटखारे ले सकते हैं |

आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली की 10 सस्ती और स्वादिष्ट जगहें जो रात भर खुली रहती हैं |

1. नारायना फ्लाईओवर के नीचे बिकने वाले परांठे

अगर रात में भूख लगी है तो दिल्ली में इससे अच्छी भूख मिटाने की कोई जगह नहीं हो सकती | कीमा, आलू, पनीर, मिक्स, गोभी, अंडे के साथ में कई नए तरह के स्वादिष्ट परांठों के विकल्प एक ही छत, या यूँ कहें तो फ्लाइओवर के नीच, वो भी बिल्कुल सस्ते में | गरमा-गरम लज़ीज़ परांठे आपकी गाड़ी के अंदर भी परोसे जा सकते हैं वो भी खूब सारे मक्खन के साथ |

कितना खर्च: 2 परांठों के 100 रुपए

कहाँ है : धौला कुआँ की तरफ से आते समय नारायणा को बाईपास करने के लिए फ्लाईओवर ना लें | इसके बजाय बाईं ओर सीधी सड़क लें। 500 मीटर आगे चलने पर आपको भीड़-भाड़ अपने आप दिख जाएगी |

2. शिवाजी स्टेडियम के पास राजमा-चावल

शिवाजी स्टेडियम के पास कुछ बिना नाम की दुकाने थीं जिन्होंने अभी हाल फिलहाल में ही अपने मेन्यू में सब कुछ रखना शुरू किया है | मगर इनकी लोकप्रियता शुरू हुई यहाँ आधी रात के बाद बिकने वाले स्वादिष्ट राजमा-चावल की वजह से | इस जगह पर सप्ताह के अंतिम दिनों में रात के 3 से 4 बजे तक खूब भीड़ रहती है क्यों पास ही लोगों के पार्टी करने की जगह है |

कितना खर्च : 100 रुपए प्रति

कहाँ है : कनॉट प्लेस के मुख्य बस स्टॉप के ठीक बगल में।

3. एम्स मेट्रो स्टेशन पर परांठे

दो प्रमुख कारण हैं जिनकी वजह से एम्स के पास पूरी रात खाना मिलता है | पहला कारण है वो लोग जो अपने बीमार रिश्तेदारों से मिलने एम्स आते हैं| ऐसे कई लोग अपनी रात एम्स मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर सो कर बिताते है | ऐसे में यहाँ की खाने की छोटी-छोटी दुकाने ना सिर्फ़ इन लोगों के लिए बल्कि पूरी दिल्ली के लिए वरदान से कम नहीं है | दूसरा कारण यह है कि एम्स दिल्ली का काफ़ी जानी-मानी जगह है |

कितना खर्च : 80 रुपये के 2 परांठे

कहाँ है: एम्स मेट्रो स्टेशन, गेट नंबर 3।

4. नोएडा सेक्टर 58 में फूड वैन

Photo of रात-भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये 10 लज़ीज़ और सस्ते ठिकाने 5/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय : सयन्तन

नूडल्स, परांठे, मैगी, दक्षिण भारतीय खाना, पास्ता, सैंडविच और ना जाने क्या क्या! आपको तय करना है कि आप को क्या खाना है | पूरे नोएडा सेक्टर 58 में जगह-जगह लगी एमसीडी की फ़ूड वैन में आपको पूरी रात जो चाहे वो मिलेगा | इस जगह पर फैली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागमभाग भरी जीवनशैली ने यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों की ख़ान-पान की आदतों को खराब कर दिया है | मगर हमे कोई शिकायत नहीं है |

कितना खर्च: 120 रुपये में 2

कहाँ है: नोएडा में सेक्टर 58 में सभी जगह

5. कन्वर्जेस ढाबा, डीएलएफ साइबर सिटी

नोएडा की वैनों की तरह ही यह ढाबा भी यहाँ फैली हुई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारण खुला हुआ है | सभी कॉल सेंटर के कर्मचारी जीएमटी के अनुसार काम करते हैं जिस का मतलब है कि इन कर्मचारियों को रात के समय भोजन करना पड़ता है | मुकेश ढाबा (जिसे कन्वर्जिस ढाबा के नाम से जाना जाता है) एक प्रसिद्ध आउटलेट है जो इस इलाक़े में रात भर उचित दामों पर लज़ीज़ भोजन परोसता है।

कितना खर्च: 150 रुपये

कहाँ है: कॉनवर्जिस इमारत के ठीक बगल में।

6. पुरानी दिल्ली में कबाब

Photo of रात-भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये 10 लज़ीज़ और सस्ते ठिकाने 7/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आप को रात में गरमा-गरम रसीले कबाब खाने का मन हो रहा है तो आप को हौज़ काज़ी गली में हमेशा ही कुछ दुकाने खुली मिल जाएँगी | एक में चार कबाब आते हैं और दस रुमाली रोटियों के साथ कीमत है 150 रुपये |

कितना खर्च: 150 रुपये में 2 प्लेट

कहाँ है : करीम से 100 मीटर आगे चलने पर उसी सड़क पर, जामा मस्जिद के सामने

7. बंगला साहिब गुरुद्वारा के बाहर कचौरी-समोसे

जैसा कि एक प्रसिद्ध कहावत है, "भगवान के घर में देर है मगर अंधेर नहीं है |" दिलचस्प बात यह है कि ये कहावत कनॉट प्लेस में स्थित दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा के लिए बिल्कुल सच साबित होती है | गुरुद्वारे की रसोई भले ही रात साढ़े ग्यारह बजे बंद हो जाती हो मगर इस गुरुद्वारे के आस-पास खाने पीने की चीज़ों की कोई कमी नहीं है | गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर ही गरमा-गरम चाय, ताज़ा तले हुए समोसे और कचोरी रात भर मिलती रहती है |

कितना खर्च: 80 रुपये में 2 प्लेट

कहाँ है: बंगला साहिब के पिछले द्वार के ठीक बाहर।

8. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अंडा भुर्जी

Photo of रात-भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये 10 लज़ीज़ और सस्ते ठिकाने 9/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय : पंकज कौशल

समय और भारतीय रेलवे किसी का इंतजार नहीं करते। राजधानी के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की भीड़-भाड़ और सैलानियों की लगातार आवाजाही की वजह से पहाड़गंज के सिरे पर ही बहुत से रेस्तराँ रात-भर खुले रहते हैं और मेहमानों को सस्ता व स्वादिष्ट भोजन परोसते हैं | यहाँ कुछ फेरीवाले बाहर ही ठेलों पर ताज़ा बनी अंडा भूर्जी बेचते हैं जिसकी ख़ुशबू लोगों को दूर-दूर से खींच लाती है | हमारी सलाह में तो यहाँ एक बार जा कर मक्खन में बने अंडों की भूर्जी ज़रूर चखें |

कितना खर्च: 120 रुपये में 2 प्लेट

कहाँ है: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज प्रवेश द्वार के ठीक बाहर।

9. मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे परांठा-लस्सी

Photo of रात-भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये 10 लज़ीज़ और सस्ते ठिकाने 10/11 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय : मेधा

पूरी दिल्ली में सिर्फ़ दो ही लोग हैं जो रात को भी आप को मक्खन मार के लस्सी का एक बड़ा गिलास दे सकते हैं | इन दो लोगों में से एक है आप की माँ, और दूसरा है मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठा भला आदमी | अगर आप ऐसे पक्के पंजाबी हैं जिसका भोजन केवल परांठों के ख़त्म होने से पूरा नहीं होता तो आप को इस जगह पर पूरी रात मात्र 35 रुपये में मलाई मार के लस्सी का गिलास मिल जाएगा |

कितना खर्च: 140 रुपये में 2 प्लेट

कहाँ है: मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे। पहुँचते ही आप को भीड़ भाड़ दिख जाएगी |

10. हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर चाय-मैगी

सप्ताह के अंत में छुट्टियों में हम सब की इच्छा होगी कि आधी रात में एक कप गरमा-गरम चाय का लुत्फ़ लिया जाए | अगर आप को लंबी ड्राइव करने की इच्छा हो रही है तो हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर फेरी वाले रात भर गरमा-गरम चाय और मैगी परोसते रहते हैं |

कितना खर्च: 60 रुपये में 2 प्लेट

कहाँ है: हुडा सिटी सेंटर मेट्रो का मेन गेट नं. 1

अब जब आपके पास एक बेहतरीन सूची है तो फिर देर किस बात की ? यात्रा की प्रेरणा लेने के लिए Tripoto का यूट्यूब चैनल सबस्कराइब लें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads

Tagged:
#video