राजस्थान में ही ले सकते हैं कश्मीर जैसी वादियों का मज़ा! उदयपुर के पास है ये छिपी हुई जगह

Tripoto
Photo of राजस्थान में ही ले सकते हैं कश्मीर जैसी वादियों का मज़ा! उदयपुर के पास है ये छिपी हुई जगह by We The Wanderfuls

किसी ने सच ही कहा है कि स्वर्ग कहाँ है ये तो पता नहीं लेकिन इस धरती पर काफी जगहें ऐसी हैं जहाँ जन्नत के छोटे-छोटे टुकड़े मौजूद हैं। और अगर बात करें धरती पर मौजूद स्वर्ग की तो कश्मीर जैसी जन्नत देखने का मन आखिर किसका नहीं होगा। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस बारिश के खूबसूरत मौसम में कश्मीर जैसे वादियों का मज़ा और कहीं नहीं बल्कि रेगिस्तानी राज्य माने जाने वाले राजस्थान में ही ले सकते हैं तो क्या आप इस जगह के बारे में जानना नहीं चाहेंगे ?

जी हाँ आपने सही पढ़ा, राजस्थान में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो मानसून में बेहद खूबसूरत लगने लगती है और आज हम उन्हीं में से एक बेहद सुन्दर प्राकृतिक जगह के बारे में आपको बताएँगे जहाँ अगर आप बारिश के मौसम में जाते हैं तो यकीन मानिये आपकी कश्मीर के गुलमर्ग जैसी वादियों को देखने कि इच्छा काफी हद तक पूरी हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर अद्भुत रायता हिल्स कि, तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी...

रायता हिल्स, उदयपुर

उदयपुर से कुछ ही दुरी पर स्थित 'रायता' नामक गाँव सुकून कि तलाश में घूमते हुए पर्यटकों का तो नया अड्डा बन ही चूका है लेकिन खास तौर पर इसकी मानसून के समय की प्राकृतिक खूबसूरती भी अब दूर-दूर से कुछ पर्यटकों को खींचती हुई इसके पास बुलाने लगी है।

रायता गाँव में सिर्फ 100-150 घर बने हुए हैं और साथ में सिर्फ 600-700 लोग ही यहाँ रहते हैं लेकिन यह गाँव अरावली की घनी हरियाली से भरी गोल-गोल पहाड़ियों पर बसा है और भीड़ से दूर, सुकून और प्राकृतिक ख़ूबसूरती से भरी जगहें ढूंढ़ते हुए पर्यटकों के लिए ये जगह वास्तव में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। जब भी आप उदयपुर शहर से रायता हिल्स की तरफ जायेंगे तो कुछ देर बाद ही इन हरियाली से भरे टेढ़े मेढ़े रास्तों पर चलते हुए आप एक बार भूल ही जायेंगे की आप राजस्थान में हैं या फिर कश्मीर, हिमाचल की वादियों में।

रायता हिल्स कैसे पहुंचे?

रायता हिल्स अगर आप गूगल मैप्स में सर्च करेंगे तो आसानी से आपको मिल जायेगा लेकिन आपको बता दें की सही रास्ता वहां अपडेटेड नहीं है और गूगल मैप्स पर दिखाया जा रहा करीब 40 किलोमीटर लम्बा रास्ता वास्तव में काफी लम्बा है और साथ में इस रास्ते में काफी खड़ी चढ़ाई मिलेगी तो आप इस रास्ते से न जाएँ। बल्कि उदयपुर रेलवे स्टेशन से अगर आप जाते हैं तो अनंता रिसोर्ट वाले रास्ते पर चल दें और वहीं से आगे बढ़कर अनंता रिसॉर्ट्स से करीब 9 किलोमीटर की दुरी पर ही आपको "रायता हिल्स व्यू पॉइंट" मिल जायेगा।

अगर इस रास्ते से उदयपुर रेलवे स्टेशन से रायता हिल्स तक की दूरी देखें तो यह सिर्फ 19-20 किलोमीटर है और रास्ते भी काफी अच्छे हैं तो बिना किसी दूसरे विचार के आप इसी रास्ते से रायता हिल्स जा सकते हैं।

अनंता रिसोर्ट से रायता हिल व्यू पॉइंट

Photo of राजस्थान में ही ले सकते हैं कश्मीर जैसी वादियों का मज़ा! उदयपुर के पास है ये छिपी हुई जगह by We The Wanderfuls

मंजिल से खूबसूरत सफर

आपने यह बात तो जरूर सुनी ही होगी की काफी बार मंजिल से कहीं ज्यादा खूबसूरत उस मंजिल तक पहुँचाने वाला सफर होता है। ऐसा ही महसूस आपको रायता हिल्स के सफर में होने वाला है। ऐसा बिलकुल नहीं है कि मंजिल मतलब की रायता हिल्स प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में किसी से कम है लेकिन शहरों की भीड़-भाड़ से जैसे-जैसे आप इस सफर पर चलते हैं पहाड़ी वादियां और पहाड़ों को चीरती हुई वो छोटी सी सड़क मानो दोनों और हरियाली के कालीन बिछाकर आपका स्वागत करती है और इतने सुकून भरे सफर में जब आपको बहती जलधाराएं, कई सारे छोटे-बड़े तालाब और चारों ओर हरियाली से भरे घास के मैदान दिखाई देंगे तो बताइये ऐसा सफर आप कभी भूल पाएंगे ?

क्या सावधानिया बरतनी चाहिए ?

- सबसे पहले आपको बता दें कि रायता हिल्स जाने के लिए सड़क काफी अच्छी स्थिति में बनी ही है लेकिन फिर भी रास्ते में आगे बढ़ते हुए चढ़ाई भी कहीं-कहीं बेहद संकड़ी और खड़ी मिलने वाली है तो आप किसी अनुभवी ड्राइवर के साथ ही इस सफर पर जाएँ।

- साथ ही आपको बता दें की यह जगह शहर से दूर एकांत से भरी जगह है तो रास्ते में आपको दुकान व रेस्टोरेंट्स वगैरह काफी कम देखने को मिलेंगे तो अपने साथ पानी की बोतलें और कुछ खाने-पीने का सामान जरूर साथ ले जाएँ।

- अगर आप मानसून के समय इस शानदार लोकेशन पर जा रहे हैं तो छाता वगैरह लेना बिलकुल न भूलें।

- इस खूबसूरत जगह आपका मन ट्रैकिंग करने का जरूर होगा तो उसके लिए ट्रेकिंग के लिए अनुकूल जूते भी रख लें।

- अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि अपने साथ एक बैग जरूर रखें जिससे कि आप कोई कचरा इस सुन्दर जगह न फेकें और इसकी खूबसूरती ऐसी ही बनी रहे।

जाने के लिए बेस्ट समय

झीलों की नगरी उदयपुर के बेहद पास स्थित इस जन्नत में वैसे तो आप किसी भी मौसम में जायेंगे तो आपको सुकून से भरी पहाड़ियों में प्रकृति के बीच होने का अनुभव तो होगा ही लेकिन अगर आप चारों ओर हरियाली से भरी वादियों को देखने के इरादे से जा रहे हैं तो आपको बारिश के मौसम में ही जाना चाहिए। वहीं सर्दियों में आपको अरावली की इन पहाड़ियों पर उतनी हरियाली बिलकुल नहीं मिलने वाली लेकिन फिर भी उदयपुर के पर्यटकों से भरे भीड़-भाड़ वाले माहौल से निकलकर आप यहाँ जा सकते हैं।

साथ ही सुबह सूर्योदय का समय और शाम का सूर्यास्त का समय यहाँ की खूबसूरती को निहारने का दिन में सबसे अच्छा समय रहता है।

तो उम्मीद है कि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर ऐसा है तो प्लीज आर्टिकल को लाइक करना न भूलें। साथ ही अगर आप ऐसी ही और भी शानदार जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे अन्य लेख भी पढ़ सकते हैं और साथ में हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही ऐसी बहुत सी जगहों के वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads