लड़की हो या कोई महिला के मन में भी कई बार सोलो ट्रेवेलिंग के विचार आते हैं। ऐसे मे कुछ लड़की कई बातों को सोचकर या सेफ्टी के बारे में सोचकर मन मार लेती हैं । तो वहीं कुछ ऐसी भी लड़की हैं जो अपनी हिम्मत और सूझबूझ के दम पर देश और विदेश का कोना कोना नाप लेती हैं ।Queen कंगना के जैसे सोलो ट्रैवल का ख्याल आप भी देख सकते हैं।
कुछ बातों को ध्यान में रख के आप भी पहली बार सोलो ट्रेवलिंग कर सकती है ,तो आइए जानते हैं कि आपकी इस सोलो ट्रैवल में आपके पास किन चीजों का होना बेहद जरूरी है।
1.सोशल मीडिया
फेसबुक हो या कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म से जानकारी एकट्ठा करें जहां दुनियाभर के घुमक्कड़ अपने अनुभव के आधार पर लोगों की मदद करते रहते हैं। लोग उनसे सवाल पूछते हैं और अनुभवी लोग उनका जवाब देते हैं। टूरिस्ट स्कैम्स और दूसरी परेशानियों के बारे में अक्सर इन ग्रुपों में जानकारी भरी रहती है।
2.ऑफलाइन मैप्स
आप जिस जगह जा रहे हैं , वहां का नक्शा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। कई बार नक्शे आपको मंजिल तक पहुंचाने में लोगों से ज्यादा मददगार होते हैं। खासतौर पर जब किसी ऐसी जगह जा रहे हों जहां लोग आपकी भाषा नहीं समझते हों वहां तो यह बेहद मददगार साबित होता है। गूगल मैप्स की मदद लें। अपनी डेस्टिनेशन के गूगल मैप्स को घर में ही वाई-फाई के जरिए मोबाइल में डाउनलोड कर लें ताकि इंटरनेट न होने की स्थिति में भी उसका इस्तेमाल किया जा सके। ऐसे में maps.me एक और भरोसेमंद ऑफलाइन मैप एप्लिकेशन है।और भी कई सारे Map aplication हैं ।
3. मोबाइल ऐप्स
सोलो ट्रैवलिंग में सबसे मददगार साथी होता है आपका मोबाइल। अपनी जगह से संबंधित ढेरों जानकारी इसमें डालकर बेफिक्र होकर घूम सकते हैं। जब जरूरत पड़ी, जेब से मोबाइल निकाला, जानकारी ली और आगे बढ़ गए। जिस जगह या देश घूमने जाना हो, वहां की टूरिजम अथॉरिटी के मोबाइल ऐप्स को डाउनलोड कर लें। ऑफलाइन मैप्स वाला ऐप भी डाल लें। गूगल ट्रांसलेट ऐप की मदद से स्थानीय भाषा में अपनी बात कह सकते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऐप डाउनलोड कर लें। एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए कौन-सी बस या ट्राम मिलेगी, कितना किराया होगा, कितना वक्त लगेगा, यह सब ऐसे ऐप्स में मिल जाते हैं। ऐसे ऐप काफी मददगार हो सकते हैं।
4.सामान हल्का रखें
सामान हल्का हो उतना अच्छा , ट्रैवलिंग का मजा उतना ज्यादा आएगा, वरना घूमने से पहले सामान रखने के लिए क्लॉकरूम और होटल ढूंढने में ही वक्त, ताकत और पैसा खर्च होता रहेगा। इसी तरह से कई बार आराम से पैदल चलकर थोड़ी-बहुत दूरी तय की जा सकती है।
5. धोखाधड़ी से बचे
धोखा खाने से बचें अकेले घूमते हुए गलतियों की आशंका ज्यादा रहती है, लेकिन गलतियों से ही हम सीखते हैं। यात्रा पर निकलने से पहले की गई रिसर्च आपको परेशानियों से बचा सकती है। आमतौर पर मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स पर धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है। इसलिए सफर से पहले टूरिस्ट स्कैम्स के बारे में पता कर लें। इंटरनेट पर आपको ऐसे ढेरों विडियो मिल जाएंगे जिनमें घुमक्कड़ों ने अपने अनुभव शेयर किए होंगे।
6. विदेश से पहले अपना देश से शुरुआत करें
विदेश से पहले अपना देश से शुरुआत करे । हमारे देश की सबसे बड़ी खूबी है इसका विशाल और विविधता भरा हैं । पहले पूर्वोत्तर भारत या दक्षिण में कहीं निकल जाएं। अलग भाषा, संस्कृति और रहन-सहन देखने और उसके हिसाब से ढलने की आदत अपने देश से ही पड़ जाएगी। उसके बाद विदेश यात्राएं शुरू करना ज्यादा अच्छा होगा। शुरुआत में ही अकेले विदेश यात्रा पर निकले पड़ेंगे तो कल्चरल शॉक लगेगा और उससे घूमने का उत्साह ठंडा पड़ सकता है।
7. छोटी यात्राओं से शुरू करें
छुट्टी लेकर या वीकेंड पर आसपास की किसी नई जगह को देखने निकल जाएं। फिर धीरे-धीरे यात्रा का टाइम बढ़ाएं। इससे आपको लंबी यात्राओं के लिए कॉन्फिडेंस आएगा।
8.वुमन हेल्पलाइन
अगर आप पहली बार कहीं बाहर घूमने जा रही हैं तो आपको अपने सेफ्टी के बारे में सबसे पहले सोचना चाहिए. ऐसे में आपको अपने मोबइल में वुमन हेल्पलाइन नंबर 1090 सबसे डायल नंबर पर सेव रखना चाहिए. इसके बाद पुलिस का नंबर और अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रही हैं तो रेल पुलिस का नंबर रखना चाहिए.
9.कैश के बजाय कार्ड रखें
ज्यादा कैश रखने के बजाय डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखना बेहतर है। कैश के चोरी हो जाने या खो जाने की आशंका रहती है इसलिए एक साथ बहुत सारा कैश निकालने की बजाय थोड़ा-थोड़ा निकालें।
10.आपके पास किन चीजों का होना बेहद जरूरी है।
पॉवर बैंक पहली बार सफर में अकेली जा रही हैं तो अपने साथ पॉवर बैंक जरूर रखें. कई बार सफ़र के दौरान गाना सुनते हुए या बात करते हुए जब मोबाइल की बैटरी पूरी तरह खत्म हो जाए तो ऐसे में पॉवर बैंक काफी सहारा करता है।
पेन नाइफ या पेपर स्प्रे अपनी सुरक्षा के लिए केवल पुलिस पर भी निर्भर रहना पूरी तरह से ठीक नहीं है. अपनी सुरक्षा का कुछ जिम्मा आप भी उठाइए. अकेले यात्रा करने जा रही हैं तो अपने साथ पेन नाइफ या पेपर स्प्रे जरूर रखें ताकि किसी भी अप्रिय हालात में खुद ही चीजों से निपटा जा सके।
दवाइयांअगर आप यात्रा पर जा रही हैं और वो भी अकेले तो अपने साथ दवाइयों का एक पैकेट जरूर रखें. जिसमें आम जरूरतों पर काम आने वाली जैसे कि बुखार, उलटी, पेट दर्द, सर दर्द और दस्त जैसे मर्ज की दवाइयां जरूर शामिल होनी चाहिए
पानी की बोतल जल है तो जीवन है । क्योंकि पानी की कमी से शरीर में डीहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है और सफ़र में तो अक्सर ही प्यास लगती है.
पैड्स पीरियड डेट निकलने के बाद अगर आप फ्री होकर यात्रा कर रही हैं तो जान लें कि कई बार मौसम में बदलाव की वजह से या हार्मोन में बदलाव की वजह से पीरियड्स दोबारा भी आ सकते हैं ऐसे में अगर आप पैड्स साथ रखेंगी तो आपके लिए काफी बेहतर होगा ।
Pic :- source