हम अब किसी नई जगह पर घूमने जाते हैं तो ठहरने के लिए होटल नहीं देखते हैं। हम इन जगहों पर हाॅस्टल खोजते हैं। हाॅस्टल घुमक्कड़ों की अलग दुनिया है। जहाँ घूमने वाले कुछ देर के लिए आराम करते हैं और निकल पड़ते हैं अपनी दुनिया को देखने। इन्हीं हाॅस्टल में से एक है द मैडपैकर्स। पुष्कर के मैडपकर्स हाॅस्टल को हाॅस्टलवर्ल्ड ने इंडिया का सबसे अच्छा हाॅस्टल चुना है और चुना भी क्यों न जाए? मैडपकर्स हाॅस्टल है ही इतना लाजवाब।
पुष्कर का ये हाॅस्टल घुमक्कड़ों को सिर्फ इसलिए पसंद नहीं है कि वे यहाँ रिलैक्स कर सकते हैं बल्कि ये जगह इसलिए खास है क्योंकि वे यहाँ आर्ट, कल्चर, योग और संगीत से भी रूबरू होते हैं। यकीन मानिए इस हाॅस्टल में ये सब देखकर आप पागल हो जाएंगे। अगर आप भी घूमने को लेकर पागल हैं तो पुष्कर का मैडपैकर्स हाॅस्टल आपके लिए ही है।
पता- किशन पैलेस, छोटी बस्ती, पंच कुंड रोड।
हाॅस्टल के बारे में
मैडपैकर्स हाॅस्टल पुष्कर में ऐसी जगह पर है जहाँ से आप आसपास की सारी जगहों पर आराम से पहुँच सकते हैं। यहाँ से सभी जगहें बहुत पास में हैं। ये हाॅस्टल बेहद खूबसूरत है, अच्छी जगह की तलाश में कपल यहाँ आते हैं। पुष्कर में ठहरने के लिए ये हॉस्टल हर किसी की पसंदीदा जगह है। इसके रेस्तरां में लजीज डिशें मिलती हैं जो आपके सफर को और अच्छा बना देगी। इस रेस्तरां में खाने के बहुत सारे विकल्प हैं। पुष्कर से अजमेर की दूरी सिर्फ 8 किमी. है। अगर आप अजमेर आ रहे हैं तब भी इस हाॅस्टल में ठहर कर आराम कर सकते हैं।
कमरे
द मैडपैकर्स हाॅस्टल में रूकने के लिए कई ऑप्शन हैं। इसमें सिंगल से लेकर शेयर रूम भी हैं। इसमें 6 बेड वाली मिक्स डोरमेट्री है और चार बेड वाली मिक्स डोरमेट्री भी है। इसलिए आप सोलो ट्रैवलिंग कर रहे हों या ग्रुप में। आपके लिए ये हाॅस्टल परफेक्ट हैं। इस हाॅस्टल में 3 तरफ से टैरेस है, कैफे, कैंपिंग ओर योग करने के लिए भी काफी जगह है। हाॅस्टल में आपको अनलिमिटेड ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा।
कीमत
इस शानदार हाॅस्टल में ठहरना चाहते हैं वो डीलक्स डबल रूम में तो एक रात के आपको 2,499 रुपए देने होंगे। अगर आप सुपीरियर डबल रूम में ठहरेंगे तो एक रात के लिए 2,542 रुपए देने होंगे। वहीं 10 बेड वाली मिक्स डोरमेट्री में एक रात रूकने के लिए 449 रुपए होंगे और 8 बेड वाली मिक्स डोरमेट्री के लिए भी 449 रुपए देने होंगे। 6 बेड वाली डोरमेट्री के लिए 549 रुपए और 4 बेड वाली डोरमेट्री में एक रात के लिए 649 रुपए देने पड़ेंगे।
क्या करें?
पुष्कर लेक
पुष्कर की सबसे फेमस झीलों में से एक पुष्कर लेक हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए पवित्र जगहों में से एक है। ये झील शहरों के बीचों-बीच स्थित है। झील के चारों ओर घाट बने हुए हैं और मंदिर भी हैं। मंदिर के पास ही दो कुंड है जिसमें आप स्नान कर सकते हैं। पुष्कर आएं तो इस झील को जरूर देखें। ये जितनी पवित्र है देखने में भी उतनी ही खूबसूरत है।
ब्रह्माजी मंदिर
पुष्कर झील के थोड़े ही दूर ब्रह्माजी का भी मंदिर है। पूरी दुनिया में ब्रह्माजी के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक पुष्कर में ही है। इस मंदिर के बारे में बहुत सारी किंवदंतियां हैं। ब्रह्माजी का मंदिर की बनावट देखते ही बनती है। ये मंदिर देखने भी खूबसूरत है और लोगों की भीड़ भी बहुत रहती है। आपको इस मंदिर को जरूर देखना चाहिए।
कैमल सफारी
राजस्थान जाओ और ऊँट की सवारी न की जाए तो फिर राजस्थान आना बेकार है। आप पुष्कर में भी रेत को देखने के लिए ऊँट की सवारी कर सकते हैं। पुष्कर मेला जहाँ लगता है वहाँ से आप ऊँट पर बैठकर कुछ किलोमीटर दूर रेत के मैदान में जा सकते हैं। ये आपके लिए पुष्कर में एक अलग अनुभव होगा।
पुष्कर के बारे में
दुनिया भर के घुमक्कड़ शांत और सुकून से कुछ दिन बिताने के लिए इस खूबसूरत शहर में आते हैं। अगर आप पुष्कर मेले में नहीं आ रहे हैं तब आपको इस शहर में भीड़ न के बराबर मिलेगी। उस समय आपको असली पुष्कर दिखेगा। जहाँ शांति और सुकून पसरा हुआ है। जहाँ के लोग भी प्यारे हैं और जगह भी खूबसूरत है। यहाँआपको सोलो ट्रैवलर, कपल, विदेशी घुमक्कड़ मिलेंगे। इस शहर को देखने के लिए एक आरामदायक जगह की जरूरत होती है और वो जगह देती है मैडपैकर्स हाॅस्टल। अगर आप पुष्कर जाते हैं तो आपको भी इस हाॅस्टल में ठहरना चाहिए।
क्या आपने कभी पुष्कर की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।