इस बात से तो कतई इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रकृति ऊपर वाले की बनाई सबसे शानदार देन है। कुछ ऐसा, जो आप सबमें बाँटना चाहते हो। दुनिया घूमने वालों ने तो इस प्रकृति के बारे में न जाने कितने क़िस्से लिख मारे।
हमारा देश भी प्रकृति के इन ख़ूबसूरत और दिल चुरा लेने वाले नज़ारों की खान है। जैसे भारत का कोना कोना सजाने में ऊपर वाले ने पूरा समय लिया हो। आज हम भारत के एक ऐसे ही कोने की बात करेंगे, जिसकी ख़ूबसूरती देख आपको इस जगह से फिर से प्यार हो जाएगा। पूर्वोत्तर भारत समूचे देश के उन सबसे ख़ूबसूरत हिस्सों में शुमार है, जिसकी शांति, सुंदरता और रोमांच की मिसाल आपने पहले भी सुनी होंगी।
इस जगह को फ़ोटोग्राफ़र की शक्ल से देखना आपको भी ख़ूब रोमांचित करेगा। भारत के गर्व, पूर्वोत्तर भारत का ज़ायका लीजिए इन तस्वीरों के ज़रिए...
उनाकोटि पहाड़ियाँ, त्रिपुरा
एक रहस्यमयी जगह, जहाँ पर प्रकृति पहले आई या इंसान ने बसेरा डाला, आज भी एक पहेली है
उम्नगोत नदी, डॉकी, मेघालय
जहाँ आकर रोमांच और आनन्द एक जैसे लगने लगते हैं
सेला पास, अरुणांचल प्रदेश
जहाँ पर बर्फ़ से ढके सफ़ेद रास्ते आपको एक अनूठे स्वर्ग की ओर ले जाते हैं
नोहकलिकाई झरना, पूर्व खासी पहाड़ी, मेघालय
बहुत ऊँचाई से आता हुए झरने की एक धार और उसमें बिखरती ढेर सारी कहानियाँ
तवांग मठ, अरुणांचल प्रदेश
भारत के सबसे बड़े बौद्ध मठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने का आनंद कुछ और ही है
कीबुल लमजाओ राष्ट्रीय पार्क, मणिपुर
दुनिया का इकलौता तैरता राष्ट्रीय पार्क, जिसकी ख़ूबसूरती देख आप भी मौन रह जाएँगे
चाय के बागान, असम
दुनिया के सबसे बड़े चाय के बागान से आपके कप तक पहुँचने की कहानी यहाँ ख़ूब समझ आती है
क्रेम लित प्राह, मेघालय
जहाँ पर मिलती हैं आपको भारत की सबसे रोचक गुफ़ाएँ
पेड़ों की जड़ों से बना लिविंग रूट ब्रिज, नोंग्रियत, मेघालय
जहाँ लोगों ने प्रकृति को मोल्ड कर अपने लिए रास्ते बना लिए।
दिरांग घाटी, अरुणांचल प्रदेश
बादल भरे रास्तों के बीच घुमक्कड़ी, जहाँ से गुज़रकर बहुतों को आत्म दर्शन का बोध हुआ
कंचनजंघा
जिसके पहाड़ों की ठंडक आपके लिए एक अनछुए अनुभव की तरह है
गुरुडोंगमार झील, सिक्किम
एकदम साफ़ झील और उसके सामने शान से खड़े गर्वीले पहाड़ एक अलग ही नज़ारा दिखाते हैं
वन्यजीवन की झलकियाँ
यहाँ आप अपने पुराने दोस्तों से मिल सकेंगे
या फिर...
अगर आपकी क़िस्मत भली रही,, तो मिज़ोरम के फांगपुई राष्ट्रीय पार्क में इनसे मिलने का मौक़ा मिलेगा
मॉलिननॉन्ग, पूर्वी खासी पहाड़ियाँ, मेघालय
एशिया के सबसे साफ़ गाँव में घूमने का एक अलग ही अनुभव है
मायोंग, असम
जिसके क़िस्से आश्चर्यजनक रूप से सुंदर और भयानक कहानियों से भरे पड़े हैं
सोंगमो झील, सिक्किम
जहाँ पर ग्लेशियर ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर चकमक पत्थर बनाते हुए पिघलते हैं
सुआलकुची, असम
इस घाटी में आप दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत बोट रेस देखने का अनुभव पा सकते हैं
सिआंग नदी पर राफ़्टिंग
जिसके रोमांचक अनुभव को जीने के बाद आप तरोताज़ा होकर निकलेंगे
मॉसिनराम, मेघालय
जहाँ की बारिश के फूलों से फूट रही सुंदरता शब्दों से परे है
ज़ीरो, अरुणांचल प्रदेश
ऐसी जगह, जिसके बारे में आप सिर्फ़ सुनना चाहेंगे
तौफेमा गाँव, नागालैंड
प्रकृति को सँवारकर इतना भव्य रूप इस गाँव ने दिया है, जिसे देखने को हर पर्यटक यहाँ आता है
नागालैंड
अगर आपको लगता है, कि कहानी पूरी हो गई तो आपको पूर्वोत्तर की इस प्रजाति से मिलना चाहिए
आप सच मानिए, भारत का यह पूर्वी कोना इन तस्वीरों से कहीं ज़्यादा सुंदर और जीवन्त है। इसको जीने का एहसास बाक़ी दुनिया से कहीं अलग और अनोखा है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।