दोस्तों के साथ गाड़ी में सफर करना हमेशा ही एक्ससाइटिंग होता है। हमें वक़्त मिलता है एक दूसरे से बात करने का, हाईवे के ढाबों पर साथ खाने का, एक दूसरे अपने पसंदीदा गाने सुनाने का और वो सब कुछ करने का जो हम काफी समय से एक दूसरे के साथ करना चाहते हैं। और जब हम पुणे से गोवा जैसी जगह जा रहे हों तो आपके ख़ास दोस्त तो होने ही चाहिए। वैसे तो शायद आप यह कॉलेज में कर चुके होंगे पर अगर नहीं किया तो सारी जानकारी हम आपको देंगे:
खूबसूरत रास्ता
रूट: पुणे – सतारा – कोल्हापुर – अम्बोली – बागा वाया NH48
जब पुणे से गोवा की यात्रा करेंगे मंज़िल और रास्ता दोनों ही सराहनीय होगा। अगर आप ऊपर दिए हुए रूट पर जायेंगे तो आप मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे से स्टार्ट करेंगे और फिर NH48 पर पहुँच जायेंगे। 60 कि.मी. प्रति घंटे की रफ़्तार से अगर आप चले तो 5 घंटे के अंदर कोल्हापुर पहुँच जाएँगे। आप रास्ते में पन्हाला फोर्ट, रणकाला झील और ज्योतिबा मंदिर में भी रुक सकते हैं।
रोड पर समय: 10 घंटे
दूरी: 423 कि.मी.
पिट स्टॉप: होटल शेतकरी रास्ते में पड़ता है कोल्हापुर में, वहां सुस्ता कर बढ़िया महाराष्ट्रियन खाने का मज़ा ले सकते हैं। धीमी आंच पर पका हुआ भाकर मटन मांसाहारियों को दीवाना बना देगा।
टॉप एक्सपेरिएंसेस: मैं तो यही राय दूँगा की बागा गली में रहि एक्योंकि बागा कभी सोता नहीं है। रात जवान हो जाती है यहाँ के सस्ते अड्डे से महंगे बार तक। यहाँ आपको ₹20 का ड्रिंक भी मिल जायेगा (और अगर आप लड़की हैं तो फ्री क्योंकि लेडीज़ नाइट्स आम हैं), तो नशे और मज़े की कमी नहीं। दिन में आस पास के बीच जा सकते हैं जैसे कलंगुट और अंजुना जहाँ थोड़ी शान्ति मिलेगी। एडवेंचर के लिए आपको काफी सारे वाटर स्पोर्ट्स मिलेंगे और संस्कृति के चहेते ओल्ड गोवा के चर्च और आर्किटेक्चर देख सकते हैं। 'ओल्ड लेडी ऑफ़ दी इमैक्युलेट कन्सेप्शन' चर्च बहुत ही बढ़िया है पंजिम में। एक रात कसीनो जाकर मस्ती करने के लिए भी बचा कर रखियेगा। कसीनो पाल्म्स अच्छा ऑप्शन है बागा कलंगुट रोड पर।
कब जाना चाहिए
हर समय बढ़िया है गोवा जाने के लिए पर जुलाई से सितम्बर तक मॉनसून में जाना अवॉयड कर सकते हैं। अक्टूबर नवंबर में रश से पहले जाने में समझदारी है।
रहने की जगह
अरुद्रा एट सिस्कोस बीच के साथ ही एक बढ़िया ऑप्शन है। गार्डन, बारबेक्यू, छत और बिलियर्ड्स टेबल तक सब है यहाँ पर। आप बाहर से शराब खरीद कर भी पी सकते हैं। इससे आप अपने बजट में भी रहेंगे। बेसिक रूम का भाड़ा ₹3400 से शुरू होता है।
आप अरुद्रा पर एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं बिना पैसा दिए जिससे आपको आखरी समय में कैंसिल करने पर परेशानी ना हो।
अपना गोवा प्लान और आगे मत बढ़ाइए और इस मज़ेदार रोड ट्रिप पर निकल जाइये। आपको भरोसे में लेने के लिए ऊपर दिल चाहता है से एक तस्वीर दी गयी है क्योंकि यही वो पिक्चर थी जिसने हमें दोस्ती और रोड ट्रिप्स का सही तरीका सिखाया था।