Public awareness is important 

Tripoto
Photo of Public awareness is important by Pooja Saxena
Day 1

Beautiful location with amazing Highway view but worst in condition.
अगर आप अपने शहर के बाहर जाते हैं आप वहां पर इंजॉय करने गए हैं  पर वहां जाने के बाद आप एंट्रेंस पर देखते हैं की गेट के अास पास गंदगी है दीवार टूटी हुई है, पौधे के लिए बनी हुई क्यारी टूट गई हैं।😕

जिस जगह से हाईवे की location दिखती हैं उस रेलिंग पर रस्ट लग गयाहैं यह सभी पार्क के कर्मचारियों द्वारा उनके कार्य में रह रही कमियां है पर उससे ज्यादा कमी वहां पर आने वाली पब्लिक की है जो डस्टबिन को भी यूज करना नहीं जानते।😖

यक़ीन मानिए अगर आप अपने देश को प्यार करते हैं उसे  स्वच्छ देखना चाहते हैं तो आपको बहुत बुरा लगेगा जब आप प्लास्टिक के बोतल, चिप्स के रैपर को डस्टबिन की जगह उस के पास फेकते हुए देखते हैं।😕
लोग आते हैं गंदगी फैलाते हैं और अगर उन्हें मना किया जाए तो वह आपसे लड़ने के लिए भी तैयार रहते हैं।,🥺

हमारे प्रधानमंत्री मिस्टर नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया है जो नागरिकों के साथ ही संभव है ।
अगर उम्मीद करते हैं की सफाई वाला आएगा और जो गंदगी पढ़े लिखे समझदार लोगों ने फैलाई हैं वह साफ करेगा तो यक़ीन मानिए आप इस बात को प्रूफ करते हैं की इंसान के बिना  पृथ्वी ज्यादा खूबसूरत है।😔

यहां पर आपको बच्चो के लिए प्ले एरिया है। जहा पर कुछ झूले टूटे हुए है।🤕

यहां पर बंदर बहुत ज्यादा है उसका एक कारण वहां पर आने वाले लोग है जो अपनी मस्ती के लिए उन्हें खाना देते है।😬

यहां पर कैंटीन भी है जहा आपको मैगी, वडा पाव,डोसा , चाय- कॉफी के साथ साथ पूरा खाना भी मिलता है।😋

अगर आप लोगो को मेरे ब्लॉग से कोई भी हेल्प मिलती है और आप मेरे काम को पसंद करते हैं तो प्लीज़ आप जहां भी जाए वहा पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की कोशिश करें और प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचें।

आपका आभार ☺️

Photo of Rajmachi Point, Khandala, Lonavla, Maharashtra by Pooja Saxena
Photo of Rajmachi Point, Khandala, Lonavla, Maharashtra by Pooja Saxena
Photo of Rajmachi Point, Khandala, Lonavla, Maharashtra by Pooja Saxena
Photo of Rajmachi Point, Khandala, Lonavla, Maharashtra by Pooja Saxena

Canteen

Photo of Rajmachi Point, Khandala, Lonavla, Maharashtra by Pooja Saxena

Further Reads