भारतीय रेलवे को भारत जीवनदायिनी कहा जाता है। उसी तरह बस भी यात्राओं का एक बेहद महत्वपूर्ण साधन है। बसें बड़े शहरों से लेकर रिमोट इलाक़े में चलती है। बस की यात्रा को ज़्यादा सुगम नहीं माना जाता है। इस धारणा को तोड़ने के लिए राज्य सरकारें काम कर रही हैं। राज्य सरकार की तरफ़ से लक्ज़री बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होती हैं और आरामदायक भी होती हैं। इन लक्ज़री बसों में यात्रा करते समय आपको समय का पता भी नहीं चलेगा।
1- हिमसुता
हिमसुता बस कई राज्यों को हिमाचल प्रदेश से जोड़ती है। लग्ज़री सुविधाओं से लबरेज़ हिमसुता बस को हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC द्वारा संचालित की जाती है। हिमसुता बस कई सारे रूटों पर चलती है। हिमसुता बस पूरी तरह से एसी वाली होती है। ये बस 2x2 सीटर होती है। सीटें बैठने और आराम करने के लिहाज़ से काफ़ी बड़ी और सुविधाजनक रहती हैं। इसके अलावा हर यात्री को पानी की बोतल दी जाती है। अगर रास्ते में किसी को तबियत बिगड़ती है तो इसके लिए बस में फ़र्स्ट एड किट भी रखी हुई है।
2- अंबारी उत्सव
कर्नाटक में भी एक बेहद शानदार प्रीमियम बस चलती है। इस बस का नाम का अंबारी उत्सव। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित अंबारी उत्सव बस कर्नाटक की नहीं भारत की सबसे लग्ज़री बसों में से एक है। अंबारी उत्सव बस एक स्लीपर एसी बस है जो बैंगलोर से आसपास के शहरों और दूसरों के राज्यों के बीच भी चलती है। यूरोपियन स्टाइल में बनी इस बस के अंदर 40 स्लीपर सीटें होती हैं। इसके अलावा चार्जिंग प्वाइंट और मोबाइल होल्डर भी दिया गया है। बस में एक इमरजेंसी एग्जिट भी बनाया गया है।
3- पवन हंस
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों की सुगमता के लिए एक लग्ज़री बस संचालित करती है, पवन हंस बस। पवन हंस बस उत्तर प्रदेश की सबसे लग्ज़री बस है। पवन हंस बस पूरी तरह से एसी होती है। 2x2 सीटर बाली इस बस में सीटें एकदम आरामदायक हैं। पवन हंस बस में यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है। उत्तर प्रदेश में गर्मियों में यात्रा करने के लिए ये बस एकदम परफ़ेक्ट है। उत्तर प्रदेश सरकार की पवन हंस बस प्रयागराज, दिल्ली और देहरादून समेत कई शहरों के बीच चलती है।
4- गुर्जरनगरी
गुजरात में कई एसी बसें संचालित होती हैं। जिनमें से एक है, गुर्जनगरी। गुर्जरनगरी बस गुजरात परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की सुगमता के लिए चलाई जाती है। गुर्जरनगरी बस 2x2 सीटर होती है और पूरी तरह से एसी है। गुर्जनगरी बस गुजरात के कई शहरों के बीच चलती है। इसके अलावा ये बस गुजरात से दूसरे राज्य के शहरों के बीच भी चलती है। इसमें अहमदाबाद और नासिक जैसे शहर शामिल हैं। आप गुजरात जाएँ तो गुर्जरनगरी बस की यात्रा ज़रूर करें।
5. गरूड़ा बस
तेलांगना राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित गरूड़ा बस एक बेहद शानदार लग्ज़री बस है। तेलांगना की गरूड़ा बस आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से परिपूर्ण है। 2x2 सीटर बाली ये बस सेमी स्लीपर एसी बस है। गरूड़ा बस तेलांगना के कई शहरों के बीच और दूसरे राज्यों के शहरों के बीच चलती है। जिसमें हैदराबाद और बैंगलोर भी शामिल है। बस में मोबाइल चार्चिंग तो है है, इसके अलावा पानी की बोतल और कंबल भी दिया जाता है। इस बस से यात्रा करने को दौरान आपको यात्रा के समय का पता नहीं चलेगा।
6- पनबस
पनबस पंजाब सरकार द्वारा संचालित एक लग्ज़री वॉल्वो एसी बस है। दिल्ली से चलने वाली ये बस पंजाब के कई शहरों के बीच चलती है। जिसमें अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर शामिल है। पनबस में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएँ दी गई हैं जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, कंबल और पानी की बोतल दी जाती है। बस का इंटेरियर भी बढ़िया है और बस की सीटें काफ़ी आरामदायक है। बस रास्ते में एक जगह पर ब्रेक लेती है। दिल्ली से पंजाब जाने के लिए पनबस की वॉल्वो एकदम बढ़िया बस है।
आपने किस राज्य की लग्ज़री बस में यात्रा की है? हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ।
क्या आपने हाल ही में इन राज्यों में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।