पीएम मोदी ने मन की बात में किया लाइटहाउस टूरिज्म का ज़िक्र, क्या है लाइटहाउस और क्यों ज़रूरी है ये

Tripoto
Photo of पीएम मोदी ने मन की बात में किया लाइटहाउस टूरिज्म का ज़िक्र, क्या है लाइटहाउस और क्यों ज़रूरी है ये 1/2 by Manglam Bhaarat

पिछले साल भर में भारत समेत पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था ख़ासी दिक्कतों से गुज़री है। टूरिज़्म सेक्टर इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाली इण्डस्ट्री में से एक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 75वीं मन की बात कार्यक्रम में इन बातों को ध्यान में रखते हुए “लाउटहाउस टूरिज़्म” का ज़िक्र किया। पर्यटन का वह विभाग जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने की ढेर सारी संभावनाएँ छिपी हैं।

यह भी पढ़ेंः दक्षिणी-भारत का सबसे अज्ञात और महत्वपूर्ण स्थान जो आपकी लिस्ट में होना चाहिए!

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने अपने मन की बात कार्यक्रम में पर्यटन के विभिन्न स्वरूपों के बारे में विस्तार से चर्चा की है। अपने बड़े और आकर्षक डिज़ाइन के कारण लाइटहाउस हमेशा से ही चर्चा का विषय रहे हैं। भारत में कुल 71 लाइटहाउस हैं, जो हमें पर्यटन को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। म्यूज़ियम, एम्फिथिएटर, ओपन-एयर थिएटर, कैफ़ेटेरिया, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, इको फ़्रेंडली झोपड़ियाँ कुछ ऐसी मूलभूत सुविधा की चीज़ें हैं, जो लाइटहाउस के नज़दीक होने से पर्यटन को बढ़ाने में मदद करती हैं।”

लाइटहाउस क्या होते हैं?

पानी वाले इलाक़ों में ख़ासकर ऐसी जगहों में, जहाँ पर शिप इत्यादि बहुत चलते हैं, उनको दिशा दिखाने के लिए एक बड़ी इमारत की तरह टॉवर, बिल्डिंग का निर्माण किया जाता है। इसे लाइटहाउस कहते हैं। यह आपको ज़्यादातर समुद्र में या फिर इसके नज़दीक मिलेंगे।

लाइटहाउस प्रायः लाल और सफ़ेद रंग के होते हैं। इनका निर्माण इस तरह से किया जाता है कि सबसे ऊपरी हिस्से से ढेर सारी लाइट बाहर भेजी जा सके, जिससे रात के समय भी सैकड़ों किमी0 दूर तैरते शिप या फिर किसी नाव को अपनी स्थिति और जगह से दूरी का अंदाज़ा हो जाए।

भारत में इस समय कुल 71 लाइटहाउस काम करते हैं और इनका ऑफ़िस नोएडा में है।

लाइटहाउस कैसे ज़रूरी हैं पर्यटन के लिए

लाइटहाउस अपने आप में बहुत विचित्र डिज़ाइन है, जो न केवल जहाजों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने विशेष आर्किटेक्चर के लिए भी जाना जाता है।

इनके आसपास लग्ज़री की सुविधाएँ और ठहरने की दूसरी चीज़ों को जोड़कर एक आपके घूमने के लिए एक बढ़िया जगह के रूप में आगे लाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात में एक विशेष लाइटहाउस का भी ज़िक्र किया है। वह कहते हैं-

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads