वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग

Tripoto
6th Feb 2022
Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav
Day 1

प्यार के महीने फरवरी में आने वाले वेलेंटाइन डे में बस कुछ ही दिन बचे हैं, जहाँ कुछ कपल्स इस महीने अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के बारे में सोच रहे हैं, तो वहीं कई कपल्स बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डेस में दिल्ली से नजदीक कहीं घूमना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक और खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं, जहाँ आप दोनों कुछ यादगार हसीन पल बिता सकते हैं।

शिमला

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

शिमला वैलेंटाइन हफ्तों में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है, जो अपनी पुरानी दुनिया के आकर्षण और संकरी गलियों में उकेरी गई देहाती कहानियों के साथ लोगों का दिल जीत लेती है। शिमला घूमने के लिए फरवरी का महीना भी सबसे अच्छा है, इस दौरान आपको यहाँ कपल्स हाथ में हाथ पकड़े हुए टहलते हुए दिखाई दे जाएंगे। दिल्ली से शिमला पहुंचना बेहद आसान है क्योंकि इस मार्ग पर कई हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें उपलब्ध हैं। दिल्ली से शिमला आप 9 से 10 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। तो चलिए अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए आज ही से शिमला ट्रिप प्लानिंग शुरू कर दीजिए।

कसोल

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

एडवेंचरस कपल के लिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर रोमांस करने से ज्यादा रोमांटिक और कुछ नहीं हो सकता। भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों से दूर, कसोल एक ऐसी जगह है जो यात्रियों को अपनी खूबसूरती से हैरान करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ती। प्रकृति के बीच इस शानदार जगह पर कुछ हसीन पल बिताने से यकीन आप दोनों के बीच प्यार और बढ़ेगा।

मसूरी

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

मसूरी को 'पहाड़ियों की रानी' के रूप में भी जाना जाता है, जो दिल्ली के पास वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। बर्फ से ढके यहाँ के पहाड़ और ब्रिटिश औपनिवेशिक नजारा, साथ ही शानदार कैफे, मसूरी को वीकेंड पर घूमने के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाते हैं। दिल्ली से 280 किमी की दूरी पर इस जगह पर आप 8 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

नैनीताल

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

'झीलों के शहर' के रूप में प्रसिद्ध, नैनीताल वो जगह है, जहाँ जाकर आपका दिल तो खुश होगा ही, लेकिन फेफड़े भी स्वच्छ वातावरण में जाकर आपको धन्यवाद जरूर कहेंगे। अपनी खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता के कारण, ये हिल स्टेशन हर जगह से कपल्स और हनीमून मनाने वालों को बेहद आकर्षित करता है। नैनीताल में ऐसे कई रिजॉर्ट हैं जो कपल्स के लिए एक खास शाम का इंतजाम करते हैं या फिर आप झील के किनारे भी रोमांटिक नाइट बिता सकते हैं।

डलहौजी

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

शांत मौसम और खूबसूरत नजारों के साथ डलहौजी भी कम खूबसूरत जगह नहीं है। अपने वैलेंटाइन को आप डलहौजी ले जाकर उनके साथ प्यार के कुछ पल बिता सकते हैं। औपनिवेशिक युग का आकर्षण और बर्फ से ढके पहाड़ यकीनन आपका दिल जीत लेंगे। दिल्ली से डलहौजी लगभग 10 से 12 घंटे की ड्राइव दूर है और आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनस) कश्मीरी गेट से नियमित बसें भी उपलब्ध हैं।

लद्दाख

Photo of वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए दिल्ली से नजदीक इन 6 जगहों की करें प्लानिंग by Smita Yadav

अगर आप दोनों सच में ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहाँ की खूबसूरती में आप दोनों डूब जाएं, तो लद्दाख आपके लिए परफेक्ट जगह है। हिमालय पर बसी इस जगह पर घूमने का अनुभव कुछ और ही है, यहाँ की याक सफारी और नदी के किनारे कैम्पिंग कपल्स को बेहद पसंद आती हैं। यहाँ के खूबसूरत पुराने मठ और शानदार जगहें आप दोनों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads