नमस्कार दोस्तों 🙏🙏 आशा करता हूं कि आप सब बहुत अच्छे होंगे।
अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो इस बार ऋषिकेश गाड़ी घुमाने के बजाए उसके आसपास हिल स्टेशनों में घूमने की प्लानिंग करें। ये जगह आपके साथ-साथ आपके दोस्तों और परिवार वालों को भी बेहद पसंद आएगी
हमारा जब भी घूमने का मन करता है गाड़ी उठाकर ऋषिकेश घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। वैसे इस शहर में देखने के लिए और करने के लिए काफी कुछ है, साथ ही यहां हर तरह के लोगों के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। फिर चाहे आप एडवेंचर के शौकीन हो या धार्मिक चीजों में रहते हो, ये जगह हर किसी को कुछ न कुछ जरूर देती है। लेकिन आए दिन यहां लोगों की भीड़ काफी ज्यादा रहती है, जिस वजह से लोग अब नई-नई जगहों को देख रहे हैं। अगर आप भी नई-नई जगहों को देखना चाह रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको ऋषिकेश के पास की उन जगहों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ऋषिकेश की जगह पर देख सकते हैं।
(ऋषिकेश से लैंसडाउन)
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन कुछ ऊंचे ओक के पेड़ों से घिरी हुई खूबसूरत जगह है अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां लोकल मार्केट में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं, लवर्स लेन और ज्वलपादेवी और दुर्गादेवी मंदिर भी जा सकते हैं। जिम कॉर्बेट पार्क पास होने की वजह से यहां से आप जंगली जानवरों को बेहद आसानी से देख सकते हैं। यहां बाघ, सांभर, भौंकने वाले हिरण, हॉग हिरण और साही जैसे जानवर पाए जा सकते हैं। ऋषिकेश से लैंसडाउन: 3 घंटा 57 मिनट (102 किमी) गुमखल सिलोगी ऋषिकेश रोड से जा सकते हैं।
(ऋषिकेश के पास कनाताल)
अगर आप दिल्ली,चंबा,मसूरी या 'ऋषिकेश' के आसपास कहीं और भी रहते हैं, तो आपने 'कानाताल' नाम की जगह के बारे में भी जरूर सुना होगा। ये एक ऐसी जगह है, जहां आप शांति के साथ पहाड़ी जगह पर आराम कर सकते हैं और अपने आस-पास की अद्भुत घाटियों को देख सकते हैं। कनाताल में आपको भगवान शिव और सती का ऐतिहासिक 'सुरकंडा देवी मंदिर' भी देखने को मिल जाएगा। साथ ही सुंदर टिहरी झील 'कानाताल' की देखने लायक जगहों में आती हैं। इको-पार्क और कोडिया फ़ॉरेस्ट जैसी जगहें ऐसी जगहें हैं जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं ऋषिकेश से कनाताल: 2 घंटा 26 मिनट (70.0 किमी) NH34 से जा सकते हैं।
(ऋषिकेश के आसपास चंबा)
चंबा टिहरी गढ़वाल जिले का एक खूबसूरत छोटा शहर है जो शांति चाहने वालों को बेहद पसंद आता है। ये एक ऐसी जगह है, जहां आपको कम से कम घूमने की जगह दिखेंगी। लेकिन प्रकृति के बीच बैठकर आपकी आत्मा तृप्त हो जाएगी। गब्बर सिंह मेमोरियल, टिहरी झील, और सुरकंडा देवी मंदिर जैसी यहां की कुछ देखने लायक जगह हैं, जहां आप चंबा में घूमने के दौरान देख सकते हैं। ऋषिकेश से चंबा: 1 घंटा 54 मिनट (63.2 किमी) NH34 से जा सकते हैं।
(ऋषिकेश से कुछ दूर सत्ताल)
सत्ताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक कस्बा है। यह भीमताल के पास निचली हिमालय श्रृंखला में स्थित है। सत्तल की सबसे प्रमुख बात यह है कि ये एक ऐसी जगह है, जो खुद सात झीलों में शामिल है। यहीं से 'सत्तल' शब्द की उत्पत्ति हुई है। यह स्थान चाय के बागानों के लिए भी प्रसिद्ध है। ऋषिकेश से सत्ताल: 7 घंटे 22 मिनट (272 किमी) आप NH734 से जा सकते हैं।
(ऋषिकेश से नजदीक चोपता )
चोपटा एक गांव है जिसे उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। चोपटा एक ऐसी जगह है जो अपने मंदिरों, पहाड़ों और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है। चोपटा में साहसिक प्रेमियों के लिए स्कीइंग मुख्य पर्यटक आकर्षण है। तुंगनाथ मंदिर, देवरिया झील, ओंकारेश्वर मंदिर और कार्णिक स्वामी मंदिर जैसे स्थान चोपटा में कुछ प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस हैं। ऋषिकेश से चोपता: 5 घंटे 16 मिनट (163 किमी) NH 7 से आप जा सकते हैं।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं के ये खूबसूरत जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है तो बनाइए एक बार प्लान अपने दोस्तों और परिवार के साथ गर्मियों में आनंद लीजिए ठंडी ठंडी वादियों का मैं आपको चैलेंज करता हु के आपको ये वादियां वहां से आने नही देंगी आप का मन नहीं करेगा वापस आने का आप सोचेंगे के काश हमारा भी यहां एक आशियाना हो और हम सदा के लिए यहीं रुक जाएं।
तो दोस्तो एक बार घूम कर जरूर आए और हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं अपना एक्सपीरियंस कैसा रहा और हमारे इस पेज को लाइक करे फॉलो करे और शेयर जरूर करें ताकि और भी लोग यहां जाकर अपनी लाइफ को एन्जॉय करे धन्यवाद।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें