विथिरी: केरल घूमने जाएं तो इस शानदार और अनोखी जगह को एक्सप्लोर करना ना भूलें

Tripoto
Photo of विथिरी: केरल घूमने जाएं तो इस शानदार और अनोखी जगह को एक्सप्लोर करना ना भूलें by Rishabh Dev

घुमक्कड़ी एक सुख है जो हर किसी को नसीब नहीं होता है। जो लोग कम घूमते हैं वो ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जो काफ़ी मशहूर होती हैं और जो लोग घुमक्कड़ क़िस्म के लोग होते हैं वो तो मानो सब कुछ घूमने की हसरत रखते हैं। वो लोग ऐसी जगहों पर पहुँच जाते हैं जहां लोग कम और सुंदर नज़ारे ज़्यादा रहते हैं। केरल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। केरल में एक ऐसी जगह भी है जो हर किसी की बकेट लिस्ट में होनी चाहिए। केरल की इस जगह का नाम है, विथिरी।

Photo of विथिरी: केरल घूमने जाएं तो इस शानदार और अनोखी जगह को एक्सप्लोर करना ना भूलें by Rishabh Dev

विथिरी केरल के वायनाड ज़िले में स्थित है। वायनाड शहर से विथिरी सिर्फ़ 25 किमी. की दूरी पर है। विथिरी हिल स्टेशन अपने मसालों के बागान, खूबसूरत जंगल, पहाड़ और हरियाली के लिए जाना जाता है। ये हिल स्टेशन वीकेंड पर एक्सप्लोर करने के लिए एक शानदार जगह है। विथिरी में पूरे साल मौसम सुहावना रहता है। इस वजह से सैलानी इस जगह पर आने के लिए काफ़ी उत्सुक रहते हैं। विथिरी में देखने के लिए काफ़ी कुछ है। केरल की यात्रा में अगर विथिरी शामिल ना हो तो आपकी केरल की यात्रा अधूरी ही मानी जाएगी।

कैसे पहुँचे?

फ़्लाइट: अगर आप वायु मार्ग से केरल के विथिरी हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। कालीकट एयरपोर्टट से वैथिरी 75 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप बस से विथिरी पहुँच सकते हैं। इसके अलावा कैब से भी अपने गंतव्य तक पहुँचा जा सकता है।

ट्रेन: यदि आप रेल मार्ग से विथिरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो निकटतम कोझीकोडे रेलवे स्टेशन है। कोझीकोडे से विथिरी 61 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप बस और कैब से आराम से विथिरी पहुँच सकते हैं।

वाया रोड: आप सड़क मार्ग से भी आराम से विथिरी पहुँच सकते हैं। आपको वायनाड से विथिरी के लिए बसें मिल जाएँगी। यदि आपके पास ख़ुद की गाड़ी है तब तो आराम से विथिरी पहुँचा जा सकता है और रोड ट्रिप भी बढ़िया हो जाएगी।

घूमने की जगहें

1- करलाड लेक

विथिरी हिल स्टेशन में घूमने की कई जगहें हैं। आप करलाड लेक से इस हिल स्टेशन पर घूमने की शुरूआत कर सकते हैं। विथिरी की यह छिपी हुई झील सैलानियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो रही है। विथिरी से यह जगह लगभग 8 किमी. की दूरी पर है। आप इस झील में बोटिंग और मछली पकड़ने जैसा कार्य कर सकते हैं। इस जगह पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। शांति और सुकून से कुछ वक़्त बिताने के लिए केरल की यह झील काफ़ी बढ़िया जगह है।

2- चेम्बरा पीक

विथिरी की सबसे फ़ेमस जगह है, चेम्बरी पीक। विथिरी आने लोग इस पीक को देखने के लिए ज़रूर जाते हैं। समुद्र तल से 2,100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस चोटी से दूर-दूर तक पहाड़ और हरियाली से भरा विथिरी नज़र आता है। यहाँ आप ट्रेकिंग और कैंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। विथिरी की यात्रा पर जाएँ तो चेम्बरा पीक पर जाना ना भूलें। यक़ीन मानिए ये नजारा देखकर आपकी केरल की यात्रा और बेहतरीन हो जाएगी।

3- पुकोट झील

काटनी नदी से बनी पुकोट लेक केरल की सबसे शानदार झीलों में से एक है। झील के चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली है जो इस जगह को और भी शानदार बनाती है। पुकोट लेक विथिरी से लगभग 2 किमी. की दूरी पर है। आप पैदल-पैदल ही इस झील तक आराम से पहुँच सकते हैं। ताजे पानी की ये सुंदर झील पर्यटकों को भी काफ़ी आकर्षित करती है। इस झील में आप नौका विहार भी कर सकते हैं।

4- सूचिपारा फ़ॉल्स

केरल के विथिरी हिल स्टेशन जाएँ तो सूचिपारा फ़ॉल्स का आनंद ज़रूर लें। विथिरी के सूचिपारा वाटरफॉल की यात्रा तो एकदम बनती है। यह शानदार जलप्रपात तीन स्तरीय झरनों के लिए जाना जाता है। यह झरना जंगल में हरियाली और पहाड़ों से घिरा हुआ है। आसपास के इलाक़ा भी बेहद खूबसूरत है। चट्टानों से गिरता पानी का नजारा बेहद मनोरम है। गिरने वाले पानी का कोलाहल आपको मधुर संगीत की तरह लगेगा। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि यक़ीन मानिए आप गिरते ही झरने को घटों निहार सकते हैं।

5- वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी

Photo of विथिरी: केरल घूमने जाएं तो इस शानदार और अनोखी जगह को एक्सप्लोर करना ना भूलें by Rishabh Dev

विथिरी हिल स्टेशन में इन जगहों के अलावा आप वायनाड वाइल्डलाइफ़ सैंक्चरी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यदि आप नेचर लवर हैं तो आपको ये जगह बेहद पसंद है। वायनाड वाइल्डलाइफ़ सैंक्चरी दक्षिण भारत के सबसे शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहाँ विभिन्न वनस्पतियों के अलावा कई सारे जानवर भी रहते हैं। वायनाड वाइल्डलाइफ़ सैंक्चरी में आप बाघ, हाथी, हिरण, जंगली बिल्ली और बंदरों को देख सकते हैं। इसके अलावा आप विथिरी में बनसुरा बांध, लक्किडी और कनथनपारा जलप्रपात को देख सकते हैं।

कब जाएँ?

केरल के विथिरी हिल स्टेशन में मौसम साल भर सुहावना रहता है। बारिश में थोड़ी घूमना कठिन होता है। इसके अलावा आप कभी भी यहाँ आ सकते हैं। सर्दियों में वैथिरी घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का माना जाता है। वहीं गर्मियों में जाने के लिए अप्रैल से जून का समय सबसे बढ़िया माना जाता है। आपको एक बार केरल के विथिरी हिल स्टेशन की यात्रा ज़रूर करनी चाहिए।

क्या आपने केरल के विथिरी हिल स्टेशन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads