अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे

Tripoto
14th Aug 2021
Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav
Day 1

हर महीने में किसी खास जगह पर घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर सितंबर के महीने में भारत के कुछ विशेष हिस्सों में घूमने का तो और भी अधिक मज़ा है। इस महीने में ना ही अधिक गर्मी पड़ती है और ना ही अधिक ठंड। अन्य महीनों के मुकाबले सितंबर में लगभग सभी हिस्सों के पर्यटक स्थलों की सुन्दरता भी अपने चरम पर होती है। ऐसे कई लोग भी होते हैं, जो साल के हर महीने को सेलिब्रेट करने के लिए किसी ना किसी खूबसूरत जगह की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी सितंबर में अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बहुत कम पैसों में भारत की इन बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इस महीने में आपको होटल और फ्लाइट्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल जाएगा और आप सीमित बजट में खूबसूरत जगहों पर घूमने का लुत्फ भी उठा पाएंगे। तो आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।

लाचेन

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

सिक्किम का एक छोटा-सा कस्बा लाचेन है जो अपने शांत माहौल, प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव-जंतुओं की विवधता के कारण पर्यटकों को लुभाता है इसलिए सितंबर के महीने में आप इस छोटे लेकिन खूबसूरत कस्बे की सैर कर सकते हैं।

गोवा

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

गोवा फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और सितंबर के महीने में भी यहाँ आकर आपको बहुत मजा आने वाला है। यहाँ के चर्च, किले और वाइल्ड लाइफ देखने के अलावा आप दिनभर गोवा के बीचेज पर जमकर मस्ती कर सकते हैं।

सुंदरवन

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

अगर आप प्राकृतिक नज़ारों के साथ-साथ जंगल और वन्यजीवों से भी प्रेम करते हैं तो सुंदरवन को आपका इंतजार है। कोलकाता के नजदीक स्थित सुंदरवन में आप रॉयल बंगाल टाइगर को आराम से देख सकते हैं। इतना ही नहीं, यहाँ आप सजनिखाली और सुधयाखाली वाच टावर देख सकते हैं और कोना आइसलैंड की सैर भी कर सकते हैं।

अमृतसर

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

पंजाब का पवित्र शहर अमृतसर अपने गोल्डन टेम्पल के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है। यहाँ आकर आप गोल्डन टेम्पल के दर्शन करने के साथ वाघा बॉर्डर पर जा सकते हैं। इतना ही नहीं, यहाँ आकर आप जलियांवाला बाग जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी करीब से देख सकते हैं।

मुन्नार

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

केरल का मुन्नार अपने पहाड़ों और चाय के बागानों के कारण पर्यटकों को लुभाता है। यहाँ के झरने, झीलें और नेशनल पार्क भी आपको अपनी ओर आकर्षित कर ही लेंगे इसलिए इस सितंबर आप मुन्नार की सैर का प्लान बना सकते हैं।

श्रीनगर

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर का श्रीनगर कस्बा अपनी खूबसूरत, मोहक प्राकृतिक छटा से देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता आया है। यहाँ का मौसम पूरे साल सुहावना रहता है इसलिए आप सितंबर में भी यहाँ आ सकते हैं। यहाँ आप डल झील, निशात बाग, इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन, शंकराचार्य मंदिर और हजरतबल मस्जिद जैसे स्थानों को देख सकते हैं।

नैनीताल

Photo of अगर आप भी सितंबर में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर पहुंचे by Smita Yadav

उत्तराखंड के नैनीताल में सबसे ज्यादा ताल हैं और ये शहर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहाँ आकर आप ऊँचे पहाड़, झीलें, हरियाली और मंदिरों को देखकर आनंदित हो जाएंगे और प्रकृति के सौन्दर्य को निहारते रह जाएंगे। यहाँ आप नैनी झील, इको केव, नौकुचियाताल और राजभवन जैसे स्थानों की सैर कर सकते हैं।

सितंबर के सुहावने मौसम में घूमने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प आ गए हैं इसलिए इस बार सितंबर में घूमने का प्लान बना ही लीजिये और मानसून के इस आख़िरी महीने में खुलकर एन्जॉय कर लीजिये। आशा करती हूं कि सितंबर में घूमने की जगह की ये विस्तृत जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads