नवम्बर का महीना वर्ष का ऐसा समय होता है, जब भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून एंड हो जाता है और विंटर का मौसम स्टार्ट हो जाता है। इसी कारण नवंबर का महीना भारत के टूरिस्ट प्लेसेस की ट्रिप के लिए बेस्ट टाइम माना जाता है, क्योंकि इस महीने में मौसम ना तो ज्यादा गर्म होता है और ना ही बहुत ठंडा। इसके साथ साथ बारिश भी खत्म हो जाने के कारण भारत के पर्यटक स्थलों की सुन्दरता भी अपने चरम पर होती है, जो पर्यटकों को बाहर निकलकर यात्रा करने पर मजबूर कर देती हैं। नवंबर का महीना भारत में घूमने के लिए एक ऐसा टाइम होता है, जब आप भारत के ऐतिहासिक जगहों से लेकर धार्मिक स्थलों तक, रोमांचक एक्टिविटीज से लेकर पहाड़ी परिदृश्यों का एक्सपीरियंस करने तक, और नेशनल पार्को में वन्य जीवो के देखने से लेकर समुद्र तटो पर एन्जॉय करने तक सभी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है। यदि आपने भी अपनी फैमली, दोस्तों या फिर अपनी फैमली के साथ घूमने के लिए नवम्बर के महीने का सिलेक्शन किया है और अब नवंबर में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है, तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़े जहाँ आप नवम्बर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के बारे में जान सकेंगे।
ऊटी तमिलनाडु
ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है, जो निश्चित रूप से नवंबर में घूमने के लिए भारत की बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है। ऊटी पर्वत प्रेमियों और पर्यटकों के लिए बेहद पसंदीदा जगह है, इसीलिए इसे “पहाडिय़ों की रानी” भी कहा जाता है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी नवंबर के महीने में दोस्तों के साथ या फिर हनीमून मानने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है, जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है। यकीन माने ऊटी में कदम रखते ही आप इसकी सुन्दरता में अपने आपको खोने से रोक नही पायेगे।
उदयपुर राजस्थान
उदयपुर राजस्थान की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जिसे “पूर्व का वेनिस” और “झीलों के शहर” के रूप में भी जाना जाता है। यह चारों ओर से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो इसे एक खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थल बनाता है। उदयपुर राजस्थान का प्रमुख शहर है, जिस कारण इस सिटी का तापमान गर्मियों में काफी गर्म रहता है, इसीलिए नवम्बर से शुरू होने वाली सर्दियों का समय उदयपुर टूर के लिए सबसे बेस्ट समय होता है जो इसे नवंबर में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाता है। यदि आप भीं अपने फ्रेंड्स के साथ या फिर फिर हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन को सर्च कर रहे है, तो आपको सर्दियों के मौसम में उदयपुर की यात्रा अवश्य करनी चाहिये। सुंदर महलों और शानदार झीलों से सुसज्जित, इस डेस्टिनेशन में हनीमून कपल्स और हिस्ट्री लवर्स सभी के लिए बहुत कुछ है।
सुंदरवन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में लिस्टेड सुंदरवन बंगाल का गौरव है जो दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव जंगल के रूप में जाना जाता हैं। सुंदरवन नेशनल पार्क एक टाइगर रिज़र्व और एक बायोस्फीयर रिज़र्व भी है, जहाँ पर्यटक ‘रॉयल बंगाल टाइगर्स’ से लेकर खूबसूरत स्वर निकालने वाली नदियों और खूबसूरत प्रकृतिक परिवेश का आनंद उठा सकते हैं। यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ नवंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपको सुंदरवन की ट्रिप के बारे में अवश्य सोचना चाहिये। नवंबर का महिना सुंदरवन की ट्रिप के लिया ऐसा टाइम है जब आप इस जगह को इसके सबसे खूबसूरत रूप में देख सकते है इसके अलावा नवम्बर से शुरू होने वाली सर्दियों में अक्सर बंगाल टाइगर, जंगल बिल्ली, लोमड़ी, जंगली सूअर और चित्तीदार हिरण जैसे वन्य जीव धूप सेकते हुए नजर आते है जो इसे नवम्बर में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में एक बनाती है।
रन ऑफ कच्छ गुजरात
रन ऑफ कच्छ गुजरात नवम्बर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। आपको बता दूं कि रन ऑफ कच्छ गुजरात के कच्छ शहर में उत्तर तथा पूर्व में फैला है जो दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है। जब आप नवम्बर के महीने में यहाँ घूमने के लिए जायेगे तो इसकी खूबसूरती को देखकर आप बेहद आकर्षित हो जायेंगे। रन ऑफ कच्छ भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक माना जाता है इसीलिए इसकी सुखद यात्रा के लिए नवंबर से शुरू होने वाली सर्दियाँ का समय बेस्ट टाइम माना जाता है। नवम्बर में रन ऑफ कच्छ की यात्रा में पर्यटक इसके पर्यटक स्थलों की यात्रा के साथ पैरामोटरिंग, मेडिटेशन, राइफल शूटिंग, स्टारगेजिंग, जंगल सफारी, बर्ड वॉचिंग जैसी बिभिन्न रोमांचक एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते है।
अमृतसर पंजाब
अमृतसर पंजाब और इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है, जो सिख समुदाय के लोगों के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक है। अमृतसर सिख धर्म का मुख्य आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है जो सिख समुदाय के लोगों के साथ साथ टूरिस्टों के लिए भी अट्रेक्शन का सेंटर बना हुआ है। यदि आप सिख धर्म से संबंध रखते है और नवंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के बारे में सर्च कर रहे है तो यकीन माने अमृतसर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। दोस्तों आपको बता दूं कि अमृतसर ऐसा शहर है जहां पर दिन की शुरुआत गुरुद्वारों से आध्यात्मिक प्रार्थना के साथ होती है। जब भी अमृतसर का नाम आता है तो सबसे पहले स्वर्ण मंदिर को याद किया जाता है। अमृतसर ऐसा पर्यटक स्थल जहाँ यात्री पर्यटक स्थलों की यात्रा करते हुए आध्यात्मिकता के मध्य अपना टाइम स्पेंड कर सकते है।
साँची मध्यप्रदेश
साँची मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल से 46 कि.मी. की दूरी पर उत्तर-पूर्व के रायसेन जिले में बेतबा नदी के किनारे पर स्थित है। यह स्थल अपनी आकर्षित कला कृतियों के लिए विश्व विख्यात है जो पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। सांची नगर एक पहाड़ी के ऊपर बसा हुआ है, और हरे-भरे बागानों से घिरा हुआ है जो इसे नवंबर के महीने में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाता है। यहाँ आने वाले पर्यटकों का दावा है की यहाँ आने से पर्यटकों को शांति और आनंद का एहसास होता है, जिस कारण पर्यटक इस स्थान की तरफ अट्रेक्ट होते है। इसके अलावा इस स्थान पर मौजूद मूर्तियों और स्मारकों में बौद्ध कला और वास्तु कला की अच्छी झलक देखने को मिलती है। यदि आप नवम्बर में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो आप साँची की ट्रिप के बारे में अवश्य सोचे।
कलिपोंग पश्चिम बंगाल
कलिपोंग पश्चिम बंगाल में स्थित एक अछूता हिल स्टेशन है, जो अपने खूबसूरत घाटी के दृश्यों और बौद्ध मठों के लिए प्रसिद्ध है। कलिपोंग दार्जिलिंग के पूर्व की ओर सिर्फ 50 मिनट की दूरी पर, तीस्ता घाटी के ठीक सामने 1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर कभी भूटानी राजाओं का शासन था जहाँ मठों और चर्चों ने अविश्वसनीय भूटानी इतिहास को चिन्हित किया था। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ नवंबर में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो आपको कलिपोंग हिल्स स्टेशन घूमने अवश्य जाना चाहिए। कलिपोंग बेस्ट बंगाल के एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जो अपने पर्यटकों कभी निराश नही करता है।
वागामों केरल
कोट्टायम-इडुक्की सीमा पर स्थित वागामों केरल का एक खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशन है, जो नवंबर में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। हरे-भरे हरियाली का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करते हुए वागामों भारत की सबसे खूबसूरत जगहें में से एक है। यह जगह चाय के बागान, झरने, घास के मैदान और देवदार के जंगल के लिए पर्यटकों के बीच काफी पसंदीदा बनी हुई है, जबकि नवंबर के महीने में वागामों की सुन्दरता और अधिक आकर्षक हो जाती है। इसके अलावा वागामों को रोमांचक एक्टिविटीज के लिए भी केरल के शीर्ष स्थानों में से एक माना जाता है जहाँ आप ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी को एन्जॉय कर सकते है।
अगर आप भी नवंबर में कही घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ऊपर बताई गई बेहतरीन जगहों के बारे में अवश्य सोचे। ताकि आपकी यात्रा यादगार बन सकें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।