आजकल की इस दौड़ती भागती जिंदगी में हर कोई अपनी लाइफ में इतना ज्यादा बिजी हो गया है कि इस कारण लोगों को अपने परिवार के लिए टाइम नहीं है। ऐसे में नये साल की शुरुआत आप अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करके कर सकते हैं। जी हाँ, दोस्तों इसी लिए आज हम आपके लिए दिल्ली के आस पास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ आप अपने दोस्तों या फैमिली या फिर पार्टनर के साथ दिल्ली के आसपास की इन बेहतरीन जगहों में घूमने की प्लानिंग कर सकें और जो आपके बजट में भी हो। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में दिल्ली के आसपास घूमने लायक कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं।
दिल्ली से ऋषिकेश
अब जब दिल्ली के आसपास घूमने की बात हो रही है और सबसे पहले हम ऋषिकेश का नाम न लें, ऐसा कैसे हो सकता है। ऋषिकेश दिल्ली के काफी पास है, जहाँ आप 5 से 6 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। मन और आत्मा को शांति देने के लिए इससे बेस्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिलने वाली। दिल्ली के करीब घूमने के लिए आप पहला ऑप्शन ऋषिकेश चुन सकते हैं। दिल्ली से 242 किमी की दूरी पर स्थित इस शहर में आप त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती, परमार्थ निकेतन मंदिर, नीलकंठ महादेव, बीटल्स आश्रम देख सकते हैं, साथ रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, पैरासेलिंग को अपनी एडवेंचर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
दिल्ली से जयपुर
दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर मौजूद ये गुलाबी शहर, अपने रॉयल महलों और किलों के लिए जाना जाता है। इस शहर में आपको पुराने से लेकर नए तक हर तरह की संस्कृति देखने को मिल जाएगी। अब जब जा ही रहे हैं, तो यहाँ की हाथी सवारी करने न भूलें, पर्यटक जब भी यहाँ आते हैं इस सवारी पर बहुत मस्ती करते हैं। हवा महल से लेकर रंग-बिरंगे बाजारों में मिलने वाली तरंगी वस्तुएं आपका दिल जीत लेंगी। यहाँ आप राजस्थानी व्यंजनों को खाना बिल्कुल भी न भूलें। बापू बाजार और जौहरी बाजार यहाँ के प्रमुख बाजार हैं। दिल्ली से जयपुर की दूरी 282 किमी है। हवा महल, आमेर किला, गुलाबी शहर, सिटी पैलेस, जंतर मंतर और नाहरगढ़ किला यहाँ के प्रमुख आकर्षण माने जाते हैं।
दिल्ली से नैनीताल
हरी भरी पहाड़ियों और पुराने कॉटेज से घिरा नैनीताल, अपने हिमालयी रिजॉर्ट शहर और सबसे ज्यादा नैनी झील के लिए जाना जाता है। दिल्ली के पास मौजूद ऐसी खूबसूरत जगह आपको कहीं और नहीं मिलने वाली, यहाँ से आप इस पहाड़ी शहर तक 7 घंटे में ड्राइव करके आराम से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से नैनीताल की दूरी 299 किमी है, जहाँ आप टिफिन टॉप, हनुमान गढ़ी सूर्यास्त, नैना देवी मंदिर, नैनी झील, पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य देख सकते हैं।
दिल्ली से जैसलमेर
राजस्थान का 'गोल्डन सिटी' जैसलमेर जनवरी में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत शहर है। अगर आप ठंडी जगहों पर घूमना नहीं चाहते, तो आप दिल्ली से 11 घंटे की ड्राइव करके इस गर्म जगह पर भी आ सकते हैं। जनवरी के महीने में इस शहर का मौसम बेहद सुहावना रहता है, जहाँ आप आसानी से घूमते टहलते सैर कर सकते हैं। गोल्डन सिटी जा ही रहे हैं, तो ऊंट सवारी को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें, ट्रिप को एडवेंचर बनाने के लिए इससे विकल्प और कोई नहीं हो सकता।
दिल्ली से मसूरी
मसूरी जनवरी में दिल्ली से घूमने वाली सबसे अच्छी वीकेंड जगहों में से एक है। उत्तराखंड का ये सुंदर हिल स्टेशन मसूरी साल भर दिल्ली से पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन जनवरी में मसूरी जाने का सबसे अच्छा हिस्सा यहाँ की बर्फबारी है जो आमतौर पर महीने के अंत में होती है। बर्फीले पहाड़ी शहर में नया साल के पहले महीने को बेहतरीन तरीके से मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है। दिल्ली से मसूरी आप 7 घंटे की ड्राइव करके जा सकते हैं। जाने से पहले अपने बैग में विंटर्स के कपड़े अच्छे से जरूर रख लें, क्योंकि यहाँ की ठंड आपको होटल में ही बंद करने पर मजबूर कर सकती है।
दिल्ली से शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जनवरी में किसी जादुई परियों के देश से कम नहीं लगती। राजसी पहाड़ियों और मनमोहक जंगलों के बीच बसा, शिमला यात्रियों के बीच एक बहुत लोकप्रिय डेस्टिनेशन है, चाहे आप फैमिली के साथ यहाँ घूमने आ रहे हो या रोमांटिक वीकेंड की तलाश में आ रहे हो, शिमला अपनी खूबसूरती से कभी नराश नहीं करता। यहाँ की वास्तुकला, बर्फ से ढकी सड़कें, शानदार खाना इस डेस्टिनेशन को और मजेदार बना देते हैं। दिल्ली से शिमला आप 7 घंटे में पहुंच सकते हैं। यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में माल रोड, द रिज, जाखू, क्राइस्ट चर्च, टॉय ट्रेन, लक्कर बाजार, आइस स्केटिंग, राफ्टिंग, चाडविक वाटरफॉल, को जरूर देखें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।