न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव

Tripoto
24th Dec 2021
Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav
Day 1

नए साल की शुरूआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एक जनवरी का इंतजार पूरे दुनिया करता रहता है। नए साल के आगमन पर लोग कई तरह की प्लानिंग करते है। कुछ लोगों को नया साल दोस्तों के साथ मनाना पसंद होता है। वहीं कुछ लोगों को अपने परिवार वालों के साथ साल के पहले दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। लेकिन, आप हिल्स और बीच पर जाकर बोर हो चुके हैं और किसी नई जगह पर नये साल को इंजॉय करना चाहते हैं तो कुछ हटकर प्लेसेस का चुनाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में।

चेरापूंजी

Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav

पूर्वोत्तर राज्य-पूर्वोत्तर राज्यों की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ आपको कई अद्भुत नजारों के दर्शन करने को मिलेंगे। इसमें से एक है चेरापूंजी। यहाँ की बारिश की खूबसूरती ही अलग है। इसके साथ सिक्किम भी आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

गुजरात

Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav

सर्दियों में आप गुजरात का भी भ्रमण कर सकते हैं। यहाँ के रन ऑफ कच्छ की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। यहाँ आप फैमली और दोस्तों के साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं। और आने वाले नए साल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

राजस्थान

Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसी जगहों का मजा आप इस नए साल में ले सकते हैं। यहाँ देश-विदेश के कई पर्यटकों घूमने आते है। इसके साथ ही आप राजस्थानी खाने और परंपराका लुत्फ भी उठा सकते हैं।

आगरा

Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav

उत्तर प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आगरा आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दिल्ली और आस पास रहने वाले लोग ताजमहल की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं।

वाराणसी

Photo of न्यू ईयर को यादगार बनाना हो तो नए साल में हिल स्टेशन और बीच की बजाय इन जगहों का करें चुनाव by Smita Yadav

अगर आप नये साल की शुरूआत किसी धार्मिक स्थान पर जाकर करना चाहते हैं तो वाराणसी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहाँ आपको अलग ही अनुभव और खुशी की प्राप्ती होगी। और आपका नया साल सेलिब्रेशन भी यादगार हो सकता है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads