दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ?

Tripoto
27th Mar 2021
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Day 1

नेचर का हर रंग निराला होता है और यह हमें शांति, सुकून के यादगार पलों का अनुभव कराते हैं। सनसेट उनमें से एक है। दुनिया भर में कई ऐसी जगहें हैं, जहाँ लोग सिर्फ सनसेट देखने जाते हैं। हमने फिल्मों में कई खूबसूरत नजारे देखे हैं, जहाँ सूर्य उदय हो रहा है या अस्त हो रहा है। ये सीन देखकर मन में यह भाव जरूर आता है कि काश! हमें भी ऐसे नजारों का दीदार करने का मौका मिले। लेकिन आज मैं आपको दिल्ली की कुछ जगहों के बारे में बताऊंगी जहाँ से बेहद खूबसूरत सनसेट आप देख पाएंगे। इन बेहतरीन जगहों का सनसेट शायद ही आपने गौर किया हो। आप भी दिल्ली या आस पास की जगहों में रहते हैं और डूबते हुए सूरज की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली के कुछ बेस्ट सनसेट पॉइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप सूरज की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

लोटस टेंपल, दिल्ली

Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav

जब आप सूर्य को उगते या डूबते हुए देखते हैं तो एक अलग ही सुकून का आनंद मिलता है ऐसे ही बेहतरीन सनसेट देखना हो तो आपको एक बार लोटस टेम्पल सनसेट देखने के लिए जरूर आना चाहिए। दिल्ली में स्थित लोटस टेंपल जाकर भी आप सनसेट का खूबसूरत लम्हा देख सकते हैं। दिल्ली के मध्य में स्थित ये मंदिर बहाई समुदाय द्वारा स्थापित एक जगह है जो लोटस या कमल की आकृति का है। लोटस मंदिर के पीछे सनसेट का नज़ारा वाकई देखने लायक होता है। मानो इस नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे आकाश में रंग के फटने के लिए तैयार हों और कुछ कहना चाह रहे हों। सूरज की खूबसूरती देखने के लिए दिल्ली में इससे बेहतर जगह भला क्या हो सकती है। एक बार आपको भी सनसेट के समय इस जगह का आनंद लेने जाना चाहिए। यहाँ पर आप अच्छी फ़ोटो भी निकल सकते है। लोटस टेंपल सूरज की खूबसूरती देखने के लिए यह बेस्ट जगह है।

हौजखास, झील

Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कभी न कभी आपने हौज़ ख़ास झील को भी देखा होगा। इसके साथ ही लोगों को वहाँ पर इत्मीनान से टहलते हुए देखा होगा। लेकिन जब सूरज की खूबसूरती देखनी हो तब जब सूरज ढल रहा हो, उस समय हौज़ ख़ास झील के पास जाएँ और आप सनसेट का खूबसूरत दृश्य ज़रूर देखें। आप हौज खास जाकर भी सनसेट का खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद कर सकते हैं। साथ ही अपने पार्टनर के साथ यहाँ जाकर आप कुछ यादगार लम्हें गुजार सकते हैं।

रायसीना हिल्स, राजपथ

Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav

आप सनसेट का खूबसूरत नज़ारा दिल्ली के राजपथ में स्थित रायसीना हिल के पास जाकर ले सकते हैं। ये एक बेहद खूबसूरत नज़ारा प्रस्तुत करती है और यहाँ का सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आप इस जगह पर ऊँचाई पर चढ़कर आसमान में दूर डूबते हुए नारंगी गोले को करीब से देख सकते हैं। यह सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है।

जामा मस्जिद

Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav
Photo of दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है सबसे खूबसूरत सनसेट, जिसे देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप, जानिए कहाँ? by Smita Yadav

जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है। सन 1650 में निर्मित और मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण किया गया था, इस संरचना को पूरा करने में 13 लंबे साल लगे थे । यह लगभग 25,000 विश्वासियों को एक साथ समायोजित करने के लिए एक बड़े आंगन के साथ एशिया में सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है। जामा मस्जिद से खूबसूरत सनसेट देखना वास्तव में एक बेहद खुशनुमा अनुभव है। डूबते सूरत की खूबसूरती देखने आपको भी कम से कम एक बार सनसेट के समय जमा मस्जिद जरूर जाना चाहिए। ढलते सूरज की खूबसूरती देखने के लिए यह बेस्ट जगह है।

क्या आपने भी दिल्ली की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads