भारत में एडवेंचर्स चीजों की कोई कमी नहीं है, चाहे वो समुद्र के आसपास हो या रेगिस्तान और जंगलों में या पहाड़ियों के बीच हो, अपना देश रोमांचक चीजों से घिरा हुआ है। आपको बस ऐसी एडवेंचर चीजों के बारे में पता लगाने का जूनून होना चाहिए और करने के लिए थोड़ी बहुत हिम्मत की भी जरूरत है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए आज लेकर आएं हैं वो एडवेंचर्स जगहें और एक्टिविटीज, जिन्हें मेरा मानना है कि आपको उन्हें 30 की उम्र का होने से पहले कर लेना चाहिए। तो चलिए फिर शुरू करते हैं ।
ऋषिकेश में राफ्टिंग/कैंपिंग
यह सबसे लोकप्रिय रोमांचों में से एक है, जिसे आप ऋषिकेश में अनुभव कर सकते हैं, जहाँ देश के हर कोने से आसानी से पहुंचा जा सकता है। व्हाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसे साहसिक खेल यहाँ के बेहद मशहूर हैं और गंगा किनारे की कैम्पिंग के तो क्या ही कहने।
मनाली से लेह तक बाइक राइड या ड्राइविंग
लेह जाना वैसे हर बाइकर की टू डू लिस्ट में जरूर होना चाहिए। लेह लद्दाख जाने का सपना हर किसी का होता है, तो क्यों न आप भी इस सपने को 30 का होने से पहले पूरा कर लें। मनाली से लेह की 475 किलोमीटर है, जहाँ के रास्तों से आपको कई जल निकाय और हरे भरे दृश्य देखने को मिल जाएंगे।
बर्फ की चादर पर लें ट्रैकिंग का मजा
जमी हुई नदी ज़ांस्कर पर ट्रैकिंग का मजा लेना है तो, आपको यहाँ सर्दियों में जाना चाहिए, जहाँ पूरी जगह बर्फ से ढक जाती है। लेकिन सलाह यही है कि ये आप तभी करें, जब आप एकदम फिट हो, क्योंकि ट्रैकिंग में बेहद ठंडे और खतरनाक इलाकों से गुजरना पड़ता है।
मुंबई से गोवा का रोड ट्रिप करें
गोवा जाने का सपना तो सभी का होता है, लेकिन उस सपने को और हसीन बनाने के लिए अगर रोड ट्रिप का सहारा ले लिया जाए, तो वो जिंदगीभर के लिए यादगार बन सकता है। दिल चाहता है मूवी तो आप सभी ने देखी होगी, बस अपने दोस्तों के साथ प्लान करिए और 30 का होने से पहले मुंबई से गोवा या दिल्ली से गोवा के लिए रोड ट्रिप के लिए निकल जाइए।
रेगिस्तान में कैम्पिंग
आपने अभी तक पहाड़ों पर कैम्पिंग की होगी, जरा एक बार जैसलमेर के रेगिस्तान में भी कैंपिंग करके देखिए। ऊंट, नाच-गाने, खाने-पीने के साथ का ये मजा आपको यहाँ की कैंपिंग का दीवाना बना देगा।
जिम कॉर्बेट में टाइगर देखें
एक फोटोग्राफर के लिए इससे खुशी की बात और क्या होगी, जहाँ उसे जंगल सफारी करते हुए टाइगर दिख जाए। 30 का होने से पहले आप भी इस चीज़ का अनुभव जरूर लें। आप जंगल सफारी करते हुए रॉयल बंगाल टाइगर, इंडियन हॉग डियर, सांभर हिरण, एशियाई हाथी, काला भालू, सुस्त भालू और कई अन्य जैसे जंगली जानवरों को देख सकते हैं।
बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग
जब से इस जगह ने पैराग्लाइडिंग विश्व कप की मेजबानी की है, तब से बीर बिलिंग को भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी कहा जाता है। बीर बिलिंग में 10 से अधिक पैराग्लाइडिंग स्पॉट हैं और इस जगह की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।
फूलों की घाटी की खूबसूरती में हो जाएं मंत्रमुग्ध
फूलों की घाटी को भी आप घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल कर लें। इस जगह का आनंद लेने के लिए आपको ट्रैकिंग करते हुए ऊपर तक जाना पड़ता है, जहाँ की खूबसूरती को देखने के बाद लोगों के मुंह से सिर्फ और सिर्फ वाह! ही निकलता है। कुछ ही दूरी पर बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर हरी-भरी घाटी तक, जैसे कि ब्लू पोस्पी, कोबरा लिली, ब्रम्हकमल आपको बेहद पसंद आएगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।