
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई हो जिसे घूमना पसंद न हो, हम सबको घूमना पसंद होता है. अधिकतर लोग घूमना तो चाहते हैं लेकिन उनके लिए यह तय करना मुश्किल होता है कि वो कहां घूमे, क्या देखें और वो भी बजट में. पिछले कुछ समय में विदेश घूमने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है लेकिन अभी भी अधिकतर लोग अपने ही देश में घूमते हैं और घूमें भी क्यों न जब हमें अपने ही देश में कई तरह के रंग देखने को मिलते हों. वैसे तो घूमने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन फिर भी अगर आप 30 साल पूरे होने से पहले इन जगहों पर नहीं गए तो फिर आप कुछ मिस कर देंगे. वैसे भी शायर ख़्वाजा मीर ‘दर्द’ ने कहा है-
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां
जिंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां
बंगारम बीच पर देखे सितारों का समंदर

बांगरम एक छोटे टिड्ड्रॉप आकार का द्वीप है,बंगाराम आइलैंड अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है। यह टूरिस्ट स्पॉट विदेशी सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसका क्रिस्टल क्लीन वॉटर, सोने-सी चमकती रेत, दूर तक फैला समुद्र, प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली। ये सब मिलकर इस द्वीप को बहुत सुंदर बनाते हैं। बायोलुमिनसेंस, फाइटोप्लांकटन और शैवाल के कारण होता है जो बंगाराम के कुछ समुद्र तटों में रहते हैं। जलीय जंतु जैसे जेलिफ़िश उच्च ज्वार के दौरान पानी के किनारों तक धुल जाते हैं और रात में रत्नों की तरह चमकते हैं। यह नीली सफेद चमक एक शानदार दृश्य बनाती है। इसे दूधिया समुद्र की घटना के रूप में भी जाना जाता है।
मुन्नार में चाय बागानों के बीच करें साइक्लिंग

यदि आपको वास्तव में पहाड़ियों में साइकिल की सवारी करना पसंद करते हैं और आप केरल में हैं, तो मुन्नार में साइकिलिंग जरूर करना चाहिए। ड्राइव की शुरुआत करने का स्थान पश्चिमी घाट की तलहटी है, साइकिल चलाने के शौकीनों के पास केरल के चाय एस्टेट शहर में खुशी का मौका है। मुन्नार के कुछ क्षेत्र जैसे - सूर्यनल्ली, अनमुदी शोला, कुंडला, मरयूर और वंदनमेडु माउन्टेन साइकिलिंग के लिए उपयुक्त है, जो मुन्नार में लोकप्रिय साहसिक गतिविधियों में एक है। हेयरपिन के साथ घूमना और सड़कों पर लुढ़कना, दो - पहिया वाहन पर पहाड़ियों और घास के मैदानों को जीतना रोमांचित कर देता है। मुन्नार में यह एक रोमांचक चीज है।
ऋषिकेश में करें राफ्टिंग

ऋषिकेश के बारे में कहा जाता है कि जो यहां पर घूमने के लिए आता है…समझ लो उसने पूरा विश्व देख लिया। यहां पर विश्व की जो भी प्रकृति से जुड़ी चीजें हैं, वो यहां होती हैं। ऋषिकेश में हर तरह के टूरिस्ट्स के लिए कुछ न कुछ जरूर मौजूद है। जब हम रिवर एडवेंचर के बारे में सोचते हैं, तो ऋषिकेश का नाम सबसे पहले आता है। ऋषिकेश भारत में रिवर राफ्टिंग की कैपिटल है, जहां पवित्र गंगा नदी बहती है। इसमें आपको ग्रेड I-V की स्पीड मिलती है। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग एक शानदार अनुभव हो सकता है।
अंडमान में स्कूबा डाइविंग

अगर आप एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन हैं, साथ ही प्रकृति की गोद में अपनी मानसिक शांति को जीना चाहते हैं तो अंडमान और निकोबार ऐसी जगह है, जहां आपको बेहिचक जाना चाहिए। गहरा साफ नीले पानी और शानदार समुद्री जीवन अंडमान को वास्तव में एक मैजिकल डेस्टिनेशन बनाता है। अंडमान की मरीन लाइफ आपके लिए एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस बनाता है। बिच्छू, मछली और ऑक्टोपस से लेकर शार्क और कोरल रीफ्स, ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते। अंडमान में स्कूबा डाइविंग आपके लिए बेस्ट एडवेंचर हो सकता है।
दार्जिलिंग में करे टाॅय ट्रेन की सवारी

दार्जीलिंग हिंदुस्तान के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक है। गर्मी हो या सर्दी दार्जीलिंग की खूबसूरती हर मौसम में बेस्ट होती है। दार्जीलिंग ट्रिप पर जाने की योजना अगर आपने बनाई है तो उसमें दार्जीलिंग टॉय ट्रेन को शामिल करना न भूलिएगा। दार्जीलिंग को देखने का और बेहद खूबसूरत पहाड़ियों में सैर करने का इससे अच्छा तरीका हो ही नहीं सकता। हां ये थोड़ा समय लेती है, लेकिन ये रेल रूट यात्रा तभी की जा सकती है जब दो दिन सिर्फ इसके लिए निकाले जाएं।
गुलमर्ग में स्कीइंग

भारत में सबसे लोकप्रिय स्कीइंग स्थलों में से एक, गुलमर्ग है। जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग को बारत में शीतकालीन खेलों के दिल के रूप में भी जाना जाता है। सुंदर बर्फ से ढंके चोटियों से घिरा हुआ, गुलमर्ग देश में एक अद्वितीय स्कीइंग अनुभव प्रदान करता है। जम्मू कश्मीर के जिले बरमाला में स्थित गुलमर्ग स्कीइंग के लिए जाना जाता है। सर्दियों के दौरान यहां बर्फ से खेलने वाले हजारो की तादाद में स्कीइंग प्रेमी पहुंचते हैं। अगर आप एक एक्सपर्ट स्की राइडर है, तो यह सबसे रोमांचकारी अनुभव होगा।
लेह-लद्दाख बाइक ट्रिप

इसमें कोई शक नहीं कि भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लेह-लद्दाख और आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। अगर आपको अडवेंचर पसंद है और आप अपनी बाइक से देशभर में कई जगहों पर घूम चुके हैं तो एक बार बाइक ट्रिप से लेह-लद्दाख भी जाएं। इस दौरान रास्ते में दिखने वाली खूबसूरती हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगी।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये रूट! जल्द बनालो प्लान!
फूलों की घाटी से मंत्रमुग्ध हो जाए

उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी भी यहाँ आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। हर साल लाखों पर्यटक यहाँ आते हैं और फूलों की घाटी की सुंदरता का लुफ्त उठाते हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित यह खूबसूरत घाटी विश्व धरोहर में भी शामिल है। फूलों की घाटी में 500 से भी अधिक फूलों की प्रजातियां मौजूद हैं। इतना ही नहीं इस घाटी में उगने वाले फूलों का इस्तेमाल दवाई भी बनाने के लिए भी किया जाता है। प्रकृति से प्यार करने वालों और बागवानी के शौकीन लोगों के बीच फूलों की घाटी काफी लोकप्रिय है।
ज़ीरो के म्यूज़िक फेस्टिवल का आनंद लें

आप अरुणाचल प्रदेश के इस रोमांचक गांव में पहुंच सकते हैं, जहां म्यूज़िक फेस्टिवल के दौरान बहुत सी कमाल की एक्टिविटीज़ होती है। ज़ीरो जाते ही आपका दिमाग और मन, दोनों तरोताज़ा हो जाता है। वहां की स्थानीय ट्राइब्स के साथ आप खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं और बांस के पेड़ों के आस-पास टहल सकते हैं। 2012 में शुरू हुए इस म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन इसी ट्राइब के साथ किया जाता है और संगीत समारोह की मेज़बानी भी यहां रहते स्थानीय ट्राइब्स ही करते हैं। हर म्यूज़िक लवर इस म्यूज़िक फेस्टिवल का दीवाना है।
अपने दोस्तों के साथ गोवा तक करें एक रोड ट्रिप

आगे जीवन में कभी मौक़ा मिले या नहीं, इसलिए अभी अपने दोस्तों के साथ गोवा में एक रोड ट्रिप एन्जॉय करें। ‘दिल चाहता है’ जैसी गोवा ट्रिप का मज़ा आखिर हर कोई लेना चाहता है। एक बार अगर व्यक्ति अपनी वर्क लाइफ में व्यस्त हो जाता है, तो उसे इस प्रकार की ट्रिप पर जाने का मौक़ा नहीं मिल पाता है। इसलिए अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान ज़रूर बनाए और उसे पूरा भी करें। आखिर अपने ख़ास दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर बैठकर बियर पीने का मज़ा ही कुछ और है। जब आप सभी वास्तविक जीवन में व्यस्त हो जाते हैं तो आपको फिर कभी एक साथ समय नहीं मिल सकता है। आप वहां किराए पर बाइक लेकर पूरे दिन इस खूबसूरत शहर में आराम से घूम सकते हैं।
हिमाचल में करें एक सोलो ट्रिप

एक सोलो ट्रिप पर जाने का अनुभव बहुत ख़ास होता है।
इसमें कोई शक नहीं कि दोस्तों के साथ यात्रा करना बहुत मज़ेदार होता है, लेकिन अपने 20s में एक सोलो ट्रिप पर जाने का अनुभव भी उतना ही ख़ास होता है। अकेले यात्रा करने से आप नए-नए लोगों, अलग-अलग संस्कृतियों और नई-नई जगहों के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। साथ ही जीवन में कुछ सबसे महत्वपूर्ण चीजों को सीखने का यह सबसे अच्छा अवसर होता है। सोलो ट्रिप के लिए आप कसोल, धर्मशाला और हिमाचल या उत्तराखंड की ऐसी अनेक जगहों पर जा सकते हैं।
मथुरा में मनाए होली

मथुरा में होली मनाने से हो सकता है कि आप भारतीय परंपराओं के और करीब आ जाएं। होली भारत के सबसे अच्छे त्योहारों में से एक है और यदि आप होली को एक देसी अंदाज़ में मनाना चाहते हैं, तो आपको मथुरा जाना चाहिए। मथुरा में गंगा के घाटों पर होली मनाने से आपको भारत की इस रंगीन परंपरा की शुरुआत के बारे में पता चलता है। देहाती संगीत और भांग के साथ, मथुरा में मनाई हुई होली आपको हमेशा याद रहती है।
हिमालय में ट्रेकिंग

हिमालय में ट्रेक करने का प्लान तो आपको हर साल करना चाहिए
हर यात्री के लिए हिमालय में ट्रेकिंग करना एक अनोखा अनुभव होता है। एक बार यह यात्रा करने के बाद, आपको हर साल यहां आने का मन करेगा। लेकिन आपको अपने 20s में इस हिमालयन ट्रेक को यादगार अनुभव बनाना होगा। यहां की पहाड़ी संस्कृति, पहाड़ी लोग, प्रकृतिक सुंदरता और एक मज़बूत हिमालयन जीवन में रहना हर किसी के लिए एक खूबसूरत अनुभव होता है।
आपको अच्छी तरह से प्लानिंग कर अपने 20s में ही इन ट्रिप्स पर जा कर इसे यादगार बनाना चाहिए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।