देहरादून के करीब घूमने की इन बेहतरीन जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

Tripoto
23rd Mar 2021
Photo of देहरादून के करीब घूमने की इन बेहतरीन जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

अगर आप देहरादून में रहती हैं या फिर देहरादून घूमने गई हैं तो उसके करीबन इन पांच खूबसूरत जगहों को भी एक बार जरूर देखें।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उत्तराखंड राज्य में स्थित देहरादून एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां पर घूमने की कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं और इसलिए हर साल यहां पर हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। देहरादून में आपको टपकेश्वर मंदिर से लेकर लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, मालसी डियर पार्क, राजाजी नेशनल पार्क, कलंगा स्मारक, गुच्छुपानी जैसी कई बेहतरीन जगहें देखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़ें- ₹2500 में घूमा पूरा देहरादून, ऐसे बनाया इस बजट ट्रिप का प्लान!

लेकिन जरूरी नहीं है कि आप देहरादून ट्रिप में सिर्फ यहां पर स्थित खूबसूरत जगहों का ही लुत्फ उठाएं। दरअसल, देहरादून के करीब भी प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। यह स्थान अपने प्राकृतिक सौंदर्य या ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के कारण प्रचलित हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको देहरादून के करीब कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने देहरादून ट्रेवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए-

Photo of देहरादून by Pooja Tomar Kshatrani

चकराता

चकराता देहरादून से 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह देहरादून के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां का शांत वातावरण आपको एक सुख अनुभव कराता है। चकराता में आप कैंपिंग (कैंपिंग के लिए 5 बेस्‍ट जगह) से लेकर ट्रेकिंग जैसी कई दिलचस्प एक्टिविटीज का आनंद ले सकती हैं। यहां के सबसे अधिक देखने लायक जंगलों में शंकुधारी, रोडोडेंड्रोन और ओक के पेड़ शामिल हैं। अगर आपको नेचर फोटोग्राफी करना पसंद है तो यकीनन यह जगह आपको निराश नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- चकराता: यहाँ सिर्फ मंज़िल ही नहीं, रास्ता भी बेहद खूबसूरत है!

Photo of देहरादून के करीब घूमने की इन बेहतरीन जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर by Pooja Tomar Kshatrani

धनोल्टी

आईएसबीटी देहरादून से धनोल्टी की दूरी करीबन 65 किमी है। यह देहरादून के पास सबसे छोटे लेकिन खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। खासतौर से, अगर गर्मियों के मौसम में आप देहरादून के करीब वीकेंड बिताने का प्लॉन कर रही हैं तो आप धनोल्टी जा सकती है। वहीं जनवरी में जब यहां बर्फ गिरती है, तो यह सर्दियों में उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे शानदार स्थानों में से एक बन जाता है। यहां पर आप स्काईवॉक, रैपलिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद उठा सकती है। वहीं अगर यहां के प्रमुख आकर्षणों की बात की जाए तो इसमें सुरकंडा देवी और दशावतार, देवगढ़ किला, इको पार्क, बेरीपनी और जोरांडा फॉल्स और आलू फार्म आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- धनौल्टी: कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट है ये आकर्षक हिल स्टेशन

Photo of देहरादून के करीब घूमने की इन बेहतरीन जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर by Pooja Tomar Kshatrani

कैम्पटी वॉटरफॉल

अगर आप प्रकृति की खूबसूरती को शांत वातावरण में निहारना चाहती हैं तो आपको कैम्पटी वॉटरफॉल जाना चाहिए। यह वॉटरफॉल देहरादून से लगभग पचास किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप देहरादून से आगे मसूरी घूमने गई हैं तो आपको कैम्पटी वॉटरफॉल भी जरूर देखना चाहिए।

यह एक प्राचीन और प्राकृतिक वॉटरफॉल है। बहुत ऊँचाई से गिरते इस प्राकृतिक वॉटरफॉल को देखने का अपना एक अलग ही आनंद है। इस प्राचीन वॉटरफॉल के स्रोत का पुनर्निमाण लगभग 150 वर्ष पूर्व, अंग्रेजी शासन काल के दौरान जौन मैकनन नामक अंग्रेज अधिकारी के द्वारा किया गया था।

Photo of देहरादून के करीब घूमने की इन बेहतरीन जगहों को एक बार जरूर करें एक्सप्लोर by Pooja Tomar Kshatrani

कलसी

अगर आप देहरादून के करीबन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन पर जाना चाहती हैं तो कलसी जा सकती हैं। यमुना नदी के तट पर चकराता और देहरादून के मध्य में, कलसी नामक एक गांव है। यह गांव अपनी विरासत के महत्व के लिए जाना जाता है, और आदिवासी समुदाय, जिसमें खिल्स, भूटियां, और मुंदर शामिल हैं, वर्षों से यहां रह रही हैं। यदि आप विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों के बारे में जानना पसंद करती हैं, तो कलसी में आपके लिए बहुत कुछ है। यहां पर आपको लोक संगीत से लेकर अद्वितीय त्योहार व भोजन आदि को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा ।

Further Reads