सर्दियों का लें भरपूर मजा! परिवार और दोस्तों के साथ उठाएँ यूपी के इन शहरों में घूमने का लुत्फ

Tripoto
Photo of सर्दियों का लें भरपूर मजा! परिवार और दोस्तों के साथ उठाएँ यूपी के इन शहरों में घूमने का लुत्फ by Deeksha

सर्दियों का मौसम आने को है और भारत घूमने के लिए इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। हमारे हिसाब से गर्मियों में पहाड़ों पर जाना चाहिए और ठंड के मौसम में भारत के उन हिस्सों में घुमक्कड़ी का स्वाद चखना चाहिए जहाँ आप गर्मियों में नहीं जा सकते हैं। सर्दियों में मैदानी क्षेत्रों में घूमना चाहिए। अगर आप सर्दियों में घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो आपको भारत के सबसे शानदार राज्य को घूमने निकलना चाहिए। यूपी में सभी शहर घूमने लायक हैं और सर्दियों के मौसम में ये और भी खूबसूरत हो जाता है।

1. मथुरा

Photo of सर्दियों का लें भरपूर मजा! परिवार और दोस्तों के साथ उठाएँ यूपी के इन शहरों में घूमने का लुत्फ 1/1 by Deeksha

भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली और आगरा से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मथुरा नगरी यूपी के उन शहरों में से है जहाँ आपको सर्दियों में जाना चाहिए। हिंदू धर्म में मथुरा को पवित्र माना गया है। मथुरा में लगभग 20 बौद्ध मठ, 5 प्रसिद्ध मंदिर और सम्राट अशोक द्वारा बनवाए गए तीन स्तूप हैं। वैसे तो मथुरा आने के लिए आपको किसी तय मौसम का इंतजार नहीं करना चाहिए लेकिन यदि आप सर्दियों में यहाँ आएंगे तो अच्छे से घूम पाएंगे। मथुरा में साल के अंत में होने वाले त्यौहारों की रौनक देखने के लिए मिलती है। सर्दियों के मौसम में ये पूरा शहर अलग लगता है। यदि आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो मथुरा को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

2. बनारस

बनारस यानी मोक्षस्थली। यूपी घूमने आना और बनारस ना देखना एकदम वैसे ही है जैसे अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर न जाना। बनारस साल के सभी महीनों में घूमने लायक जगह है। लेकिन यदि आप बनारस की खूबसूरती को चरम पर देखना चाहते हैं तो आपको दिसंबर जनवरी के बीच यहाँ आना चाहिए। सुबह के समय धुंध में लिपटा ये शहर एक नई कहानी बयां करता है। सर्द हवाओं के बीच सुबह सुबह सूर्योदय देखने का जो मजा आपको बनारस के घाटों पर मिलेगा, उसकी तुलना कर पाना भी मुश्किल है। सर्दियों में बनारस एकदम गर्म चाय की प्याली जैसा होता है जहाँ आकर सिर्फ सुकून मिलता है।

3. आगरा

आगरा यूपी का वो पर्यटन स्थल है जहाँ भारतीय लोग तो आते ही हैं लेकिन बड़ी मात्रा में विदेशी टूरिस्ट का आना भी लगा रहता है। ये जगह साल के बारहों महीने घूमने लायक होती है। लेकिन यकीन मानिए सर्दियों में ये शहर भी थोड़ा एक्स्ट्रा खास हो जाता है। कड़ाके की ठंड के बीच ताजमहल के पीछे से उगते सूरज को देखना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है। आगरा से फतेहपुर सीकरी का सफर जो गर्मियों में आपको बहुत लंबा और थका देने वाला लगेगा, वही यात्रा सर्दियों में आपको खूब पसंद आएगी। यकीन मानिए फतेहपुर सीकरी घूमने का असली मजा जनवरी फरवरी में ही है।

4. अयोध्या

अयोध्या में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था और इसी वजह से यहाँ सालभर लोगों का आना जाना लगा रहता है। ज्यादातर लोग अयोध्या के मंदिरों में दर्शन करने आते हैं लेकिन एक चीज जो वो देखना भूल जाते हैं वो है अयोध्या का मार्केट। मैदानी इलाका होने की वजह से अयोध्या में भी गजब की गर्मी पड़ती है जिसके कारण घूमना मुश्किल हो जाता है। अगर आप सर्दियों के समय अयोध्या आएंगे तो सुकून से इस शहर की सभी जगहों को देख पाएंगे। आप अयोध्या के बाजारों से खरीदारी कर सकते हैं और अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट्स भी खरीद सकते हैं। अगर आप सर्दियों में घूमने निकालना चाहते हैं तो अयोध्या बढ़िया ऑप्शन है।

5. लखनऊ

लखनऊ का रिच कल्चर और समृद्ध इतिहास शुरू से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। लखनऊ के हर गली मोहल्ले में नवाबी अंदाज दिखाई देता है। फिर चाहे वो बाजार हो या खाने पीने की कोई डिश, लखनऊ में सभी चीजों की अपनी खासियत है। लखनऊ में तमाम घूमने लायक जगहें हैं जिनका आर्किटेक्चर देखने लायक है। बड़ा इमामबाड़ा, ब्रिटिश रेसिडेंसी, हजरतगंज और अमीनाबाद के बाजारों में गर्मियों में घूमना आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। अच्छा होगा कि आप सर्दियों में लखनऊ घूमने आने का प्लान बनाएँ। दिसंबर जनवरी में यहाँ का मौसम भी अच्छा होता है और आपको घूमने में भी कोई तकलीफ नहीं होगी।

6. कुशीनगर

यूपी की बौद्ध नगरी कुशीनगर घुमक्कड़ों के लिए खास है। कुशीनगर में बौद्ध स्तूप और मंदिरों की बड़ी संख्या मौजूद है जो यकीनन देखने लायक हैं। कुशीनगर वो जगह है जहाँ भगवान बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त करने से पहले आखिरी दिन गुजारे थे। कुशीनगर में साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है और केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग खास कुशीनगर घूमने आते हैं। लोग साल भर यहाँ आते हैं लेकिन कुशीनगर आने का सबसे सही समय सर्दियों में होता है जब यहाँ का मौसम घूमने के लिए सबसे बढ़िया होता है।

क्या आपने यूपी में किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads