ऐसी खूबसूरत जगहें जहाँ आपकी मुलाक़ात रील बनाते इंस्टाग्रामर से नहीं होगी

Tripoto
Photo of ऐसी खूबसूरत जगहें जहाँ आपकी मुलाक़ात रील बनाते इंस्टाग्रामर से नहीं होगी by Rishabh Dev

आजकल हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया के पीछे भाग रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी अपनी अपनी फोटोज और वीडियो पोस्ट करना चाहते हैं। घुमक्कड़ों में भी ये चीज देखी जा सकती है। इंस्टाग्राम के नए रील फीचर के बाद से लगभग हर जगह पर आपको इंस्टाग्रामर अलग-अलग तरीकों से रील बनाते हुए दिखाई दे जाएंगे। यदि आप किसी फेमस जगह पर जा रहे हैं तो वहाँ आपको ऐसी स्थिति मिलना तय है। लेकिन यदि आप इन चीजों से बचना चाहते हैं तो हमने आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की सूची तैयार की है जहाँ आपको रील बनाते इंस्टाग्रामर्स की भीड़ में नहीं जाना पड़ेगा।

1. बेकल, केरल

मालाबार तट पर बसा बेकल केरल के कसरगोड जिले का हिस्सा है। बेकल में बीच, बैकवेटर्स, रोमांचक खेल और किले हैं जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए। जान लेने वाली बात ये भी है कि बेकल में केरल का सबसे बड़ा फोर्ट है जो कसरगोड जिले का एक महत्वपूर्ण लैंडमार्क भी है। बेकल के सफेद रेत वाले समुद्री किनारों पर चलना आपको जरूर पसंद आएगा। यहाँ करने और देखने के लिए इतना सबकुछ है कि आपने सोचा भी नही होगा। बेकल के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है और इसी वजह से यहाँ रील बना रहे इंस्टाग्रामर्स की भीड़ नहीं दिखाई देती है।

2. वेलास, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र की रत्नागिरी डिस्ट्रिक्ट में स्थित वेलास भारत की उन जगहों में से है जहाँ आपको बेशुमार खूबसूरती देखने के लिए मिलेगी। खास बात ये भी है कि वेलास बीच पर ऑलिव रिडले कछुओं की भी बड़ी संख्या पाए जाती है जो इस जगह को देखने लायक बना देता है। वेलास में आप स्थानीय लोगों से बातचीत कर सकते हैं। क्योंकि ये जगह भारत की अनछुई जगहों में आती है इसलिए यहाँ आपको कोई रील बनाता हुआ इंस्टाग्रामर नहीं मिलेगा।

3. लुंगलेई, मिजोरम

हरे-भरे बुग्याल और उनके बने गाँव के छोटे-छोटे घर। सोचकर ये नजारा जितना प्यारा लगता है देखने में इससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है। मिजोरम के लुंगलेई में आपको कुछ ऐसा ही दृश्य देखने के लिए मिलेगा। मिजोरम का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के बावजूद लुंगलेई में आपको ज्यादा भीड़भाड़ नही मिलेगी। अगर आप पंछियों में रुचि है तो लुंगलेई में आपको बर्ड वाचिंग की भी सुविधा मिल जाएगी। लुंगलेई मिजोरम की वो जगह है जो हर घुमक्कड़ की लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। खास बात ये भी है कि लुंगलेई में आपको इंस्टाग्रामर्स की फौज रील बनाते हुए नही दिखाई देगी इसलिए आप आराम से बिना किसी परेशानी के लुंगलेई घूम सकते हैं।

4. मंगन, सिक्किम

Photo of ऐसी खूबसूरत जगहें जहाँ आपकी मुलाक़ात रील बनाते इंस्टाग्रामर से नहीं होगी 1/1 by Rishabh Dev

पूर्वी हिमालय की गोद में बसा मंगन सिक्किम के सबसे आकर्षक और देखने लायक जगहों में से है। मंगन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत जैसा है। हरे-भरे लैंडस्केप और शानदार नजारों वाली इस जगह पर आकर आपको सुकून मिलेगा। मंगन में आपको जगह-जगह पर प्रेयर फ्लैग्स लगे हुए दिखाई देंगे। इसकी वजह ये है कि मंगन में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की बड़ी संख्या मौजूद है। मंगन को सिक्किम का सबसे खूबसूरत रहस्य भी कहा जा सकता है। हर साल हजारों लोग सिक्किम घूमने आते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम लोग मंगन जाने का प्लान बनाते हैं। इसलिए मंगन में आपको अलग-अलग तरीकों से रील बनाते लोग नही दिखाई देंगे।

5. मोन, नागालैंड

नागालैंड के भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर स्थित मोन एक आरामदायक वेकेशन के लिए सही जगह है। मोन में आपको चारों तरफ हरियाली दिखाई देगी। मोन नागालैंड की वो जगह है जो कोण्यक आदिवासियों का घर भी है। मोन में आपको देखने और जानने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। मोन में एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी कई चीजें हैं। मोन में ट्रेकिंग करने के लिए तमाम रास्ते हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। अच्छी बात ये भी है कि मोन में आपको हर तरफ साफ सफाई दिखाई देगी। क्योंकि मोन आज भी फेमस जगहों की सूची में नहीं आता है इसलिए यहाँ आपको ना तो कोई भीड़ मिलेगी और ना ही कोई इंस्टाग्रामर रील बनाते हुए दिखाई देगा।

6. कैमूर, बिहार

कैमूर बिहार के सबसे पुराने और विचित्र लेकिन देखने लायक जगहों में से है। कैमूर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। कैमूर का एक हिस्सा हरियाली और खेती करने लायक उपजाऊ भूमि है तो इसका दूसरा हिस्सा पठार है जो एकदम बंजर है। कैमूर में देखने के लिए जगहों की कमी नहीं है। कैमूर के शानदार वाटरफॉल, प्राचीन आर्किटेक्चर वाले मंदिर, वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और गौरवशाली किले आपको बोर होने का एक मौका नहीं देंगे। इतनी खूबियों के बावजूद कैमूर आज भी पर्यटकों के कदमों की आस लगाए बैठा है। बिहार की छवि कैमूर जैसी खुबसूरत जगह को पर्यटन के मामले में पीछे खींच लेती है। लेकिन क्योंकि कैमूर में ज्यादा पर्यटक नहीं आते हैं इसलिए यहाँ आपको जगह जगह पर रील बनाते इंस्टाग्रामर भी नहीं दिखाई पड़ेंगे।

7. जिरांग, ओडिशा

भुवनेश्वर से लगभग 270 किमी. दूर चंद्रगिरी पहाड़ों की गोद में बसा ये छोटा सा कस्बा ओडिशा की सबसे खास जगहों में से है। जिरांग को ओडिशा का छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिरांग भारत की उन जगहों में से है जहाँ तिब्बती रिफ्यूजी रहते हैं। तिब्बती लोग जिरांग को खुशियों का जहाँ के नाम से भी पुकारते हैं। जिरांग में आपको स्थानीय लोगों से बातचीत करने का अच्छा अवसर मिलेगा। अच्छी बात ये है कि जिरांग के बारे में आज भी ज्यादा लोगों को नहीं मालूम है इसलिए यहाँ आपको पर्यटकों की भीड़ नहीं दिखाई देगी। यकीन मानिए ओडिशा के जिरांग में आपकी मुलाकात रील बनाते इंस्टाग्रामर से एकदम नही होगी।

क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads