भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा

Tripoto
Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों और आकाशगंगा (milky-way) का विहंगम नज़ारा। मेरे बचपन के दिनों में मेरी दादीमाँ और मम्मी, खाते वक्त मेरे नखरे को खत्म करने के लिए एक लोरी-सा सुनाती- 'चंदा मामा दूर के, पुए पकाए गुड़ के, आप ही खाए प्याली में, मुन्ने को दे थाली में' और हम चंदा मामा को निहारने और तारों को गिनने में जैसे खो जाते और फिर पता भी नहीं चलता कि कब हमने खाना खा लिया! अब समय बदल चुका है। हम बड़े हो गए हैं। एक शहर में रहते हैं, आकाश को साफ-साफ या तारों को देखना दूर की बात हो चली है। हालाँकि दूरबीन के माध्यम से जरूर इसे संभव किया जाता है। लेकिन इसे अपनी आँखों से देखने का विकल्प कुछ और नहीं हो सकता। बढ़ते प्रदूषण ने हवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर दिया है। जिसके कारण अगर तारों को देखना हो तो आपको हिल स्टेशन की ओर रुख करना पड़ता है। इस आर्टिकल में उन भारतीय स्थानों की जानकारी दी गई है जहाँ जा कर सितारों से भरे आकाश और जगमगाते आकाशगंगा को देख सकते हैं।

भारत की कुछ बेहतरीन जगहें जहाँ आप आकाशगंगा को देखते हुए इसके शांत आकर्षण में खुद को खो सकते हैं

भारत में ऐसे कई स्थान हैं जो तारों को देखने और खगोल फोटोग्राफी के लिए लोकप्रिय हैं। हालाँकि, आकाशगंगा की दृश्यता वर्ष के समय, मौसम की स्थिति और प्रकाश प्रदूषण और वायुमंडलीय हस्तक्षेप जैसे अन्य कारकों पर निर्भर करती है। भारत में कई बेहतरीन स्थान हैं जहां से आप आकाशगंगा को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। यहाँ उनमें से छह जगहों के बारे में बताया जा रहा है।

भारत के इन जगहों से आप आकाशगंगा की खूबसूरती टुकुर-टुकुर निहार सकते हैं:

शहीद द्वीप- अंडमान एवं निकोबार द्वीप

तुरतुक गाँव, नुब्रा घाटी - लद्दाख

कच्छ का रण - गुजरात

स्पीति घाटी - हिमाचल प्रदेश

कोडइकनाल सोलर ऑब्जर्ववेट्री- तमिलनाडु

कूर्ग - कर्नाटक

1. शहीद द्वीप- अंडमान एवं निकोबार द्वीप | Shaheed Dweep- Andaman & Nicobar Islands| नील द्वीप Neil Island

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह केंद्रशासित राज्य की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है। पोर्ट ब्लेयर में ही स्थित है- शहीद द्वीप। पहले इसे नील द्वीप के नाम से जाना जाता था। नील आइलैंड वह जगह है जहाँ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को अंग्रेजों ने सेल्यूलर जेल में रखा था। यह द्वीप अंडमान द्वीप समूह से 37 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह अपने सफेद रेतीले समुद्र तटों, अछूती मूंगा की चट्टानों और खूबसूरत जानवरों और पक्षियों की प्रसिद्ध आबादी के लिए पॉपुलर है। रात के दौरान समुद्र की पानी चमकते तारों को प्रतिबिंबित करता है। जिससे यह एक जादुई दृश्य बनाता है।

2. तुरतुक गाँव, पैंगोंग त्सो झील, नुब्रा घाटी - लद्दाख | Turtuk Village, Pangong Tso Lake, Nubra Valley- Ladakh

भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मेराक गाँव, पैंगोंग त्सो के ऊपर आकाशगंगा का नृत्य! फोटो: उमेश गोगना सर

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

लद्दाख भी एक और प्रसिद्ध स्थान है जिसे तारों और आकाशगंगा को देखने के लिए जाना जाने लगा है। बहुत ऊँचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ की हवा और नीला आसमान आपको दीवाना बना देगी। लद्दाख में स्थित यह जगह भूमि से घिरा एक नदी बेसिन है। देश और दुनिया के नामी एस्ट्रो फोटोग्राफर लद्दाख में आकाशगंगा और खगोलीय फोटो लेने आते हैं।

3. कच्छ का रण - गुजरात | Rann of Kutch – Gujarat

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

भारत के गुजरात में स्थित 'कच्छ का रण' दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है। कच्छ का रण अपनी अलग-अलग सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। सफ़ेद रेत, साफ़ आसमान, चंद्रमा के मनोरम दृश्य और चमकते सितारे, इन सबको देख कर किसी को भी यकीन नहीं होता- मानो एक सपना हो जैसे! कच्छ का क्षेत्र लगभग 23,300 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है।

स्पेशल एक्सपिरियन्स लेना हो तो 'रण उत्सव' के लिए नवंबर में जाएँ

रण उत्सव 10 नवंबर 2023 से 25 फरवरी 2024 तक आयोजित होने जा रहा है। रण उत्सव कच्छ, गुजरात, भारत का एक अद्भुत त्योहार है। यह संगीत, नृत्य, सफ़ेद रण की प्राकृतिक सुंदरता का एक कार्निवल है। जहाँ आप टेंट सिटी के लग्जरी का अनुभव कर सकते हैं। पूर्णिमा के दिन यहाँ आना हर यात्री का सपना होता है। कच्छ रण उत्सव झिलमिलाते परिदृश्य के कारण यह उत्सव के समय पृथ्वी पर स्वर्ग जैसा लगता है। रण उत्सव हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर- 1800 233 9008 और मोबाइल नंबर 9978603454 पर संपर्क कर सकते हैं। रण उत्सव के बारे में ऑनलाइन पूछताछ करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

4. स्पीति घाटी - हिमाचल प्रदेश | Spiti Valley – Himachal Pradesh

स्पीति घाटी में की मोनेस्ट्री के द्वार पर आकाशगंगा का मार्ग खुलता है, हमेशा के लिए याद रखने योग्य क्षण। फोटो: उमेश गोगना सर

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

स्पीति घाटी की ऊँचाई समुद्र तल से 9680 से लेकर 13450 फीट तक है। इतनी ऊँचाई से आसमान की ओर देखने के बारे में सोचना ही सपने सच होने सा लगता है। यहाँ से चमकीले आकाश तक आसानी से पहुँच होती है। स्पीति घाटी में किब्बर और काज़ा नाम के गाँव आपकी आँखों में जादू देखने के लिए एकदम सही जगह हैं। दोस्तों एक सुझाव ध्यान रखिएगा कि मिल्कीवे देखने के लिए इतने अंधेरा होने का इंतजार करिए जब तारों से भरा साफ आकाश दिख सके। यदि किस्मत ने साथ दिया तो आप टूटता तारा भी देख सकते हैं और अपने लिए गुडविश माँग सकते हैं।

5. कोडइकनाल सोलर ऑब्जर्ववेट्री- तमिलनाडु | Kodaikanal - Tamil Nadu

कोडइकनाल सोलर ऑब्जर्वेटरी से एंड्रोमेडा गैलेक्सी का खूबसूरत दृश्य

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

दक्षिणी भारत का स्विट्जरलैंड उपाधि से प्रसिद्ध, तमिलनाडु का एक हिल स्टेशन कोडईकनाल - अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रात के समय आकाश के आश्चर्यजनक मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। शहर में कई वेधशालाएँ (Observatory) और टेलीस्कोप स्थापित हैं। जिससे पर्यटक और आगंतुक आकाशगंगा को बहुत साफ देख सकते हैं। कोडइकनाल (कोडईकनाल, कोडाइकनाल, कोडैकनाल) सौर वेधशाला मंत्रमुग्ध कर देने वाली पलानी पहाड़ियों की नोक पर स्थित है। यहाँ से आकाशगंगा या टिमटिमाती तारों से भरी आकाश को बहुत साफ देखा जा सकता है। इसकी अद्वितीय लँबवत स्थिति और भौगोलिक परिस्थितियों ने कोडइकनाल को भारत में तारों को देखने के लिए पसंदीदा जगह बना दिया है। यहाँ से आप आकाशगंगा और कभी-कभी टूटते तारे को भी देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

6. कूर्ग - कर्नाटक | Coorg - Karnataka

Photo of भारत की वो जगहें जहाँ से दिखता है सुंदर तारों से भरा आसमान और मिल्कीवे का खूबसूरत नज़ारा by Nikhil Vidyarthi

अपने कॉफी बागानों, शानदार झरनों और ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए लोकप्रिय हिल स्टेशन कूर्ग, भारत का एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है। जो कर्नाटक में स्थित है। यह अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिदृश्य और साफ आसमान के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र में कई होमस्टे और रिसॉर्ट्स है, जो तारों को दिखाने जैसी गतिविधियों की सुविधा हैं। जो इसे खगोल विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक बेस्ट जगह बनाता है।

तारों, आकाशगंगा को देखना है तो आपको तब आज़माना चाहिए जब आप किसी हिल स्टेशन की ट्रिप पर हों। शांतिपूर्ण, अवास्तविक और आश्चर्यचकित कर देने वाले खौगोलिक नजारे देख आप जीवन भर के लिए दिल में संजोकर रख लेंगे।

कैसा लगा देश के इन जगहों के बारे में पढ़ कर जहाँ आप आकाशगंगा और टिमटिमाते तारों में खोना चाहेंगे।

आप अपने अनुभवों को साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इंस्टाग्राम पर Tripoto हिन्दी को फॉलो करने के लिए क्लिक करें.

फेसबुक पर हिंदी में ट्रैवल स्टोरी पढ़ने के लिए ट्रिपोटो हिंदी को फॉलो करें।

गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने के लिए फेसबुक पर Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। आप इस आर्टिकल के ऑथर को यहाँ क्लिक करके tripoto पर फॉलो कर सकते हैं।

Further Reads