कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता।

Tripoto
Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत कई मायनों में एक अद्भुत देश है ।भारत में कई पर्यटक स्थल हैं। घूमने के लिए यहां पहाड़, समूद्र, नदियां, वॉटरफॉल, ताल सब कुछ है। कहीं भूतों द्वारा बनाया गया किला है, तो कहीं चमकती चीजें हैं। प्राकृतिक चीजों से लेकर सदियों पुरानी चीजों तक भारत आश्चर्य से भरपूर है। लुभावनी प्राकृतिक घटना से लेकर प्राचीन संरचनाओं तक, भारत में पर्यटकों को आकर्षित करने के कई कारण हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसी अविश्वसनीय जगहें हैं जो अंधेरे में चमकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही जगहों पर ही घुमाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप ख़ुद कहेंगे कि हमारे देश जैसी चमक दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिल सकती।

1. पुरुषवाड़ी वन, महाराष्ट्र

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani
Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

एक चांदनी रात, एक खूबसूरत जंगल और हजारों जुगनू किसी सपने जैसा लगता है पर इस सपने को हकीकत कर सकते है, भारत के पुरुषवाड़ी वन महाराष्ट्र में। अगर आपको जुगनुओं के शानदार नज़ारे देखने हैं, तो महाराष्ट्र के अहमदनगर के पुरुषवाड़ी गांव जाना होगा। यहां लाखों जुगनू रात में इकट्ठा होते हैं और गांव को अपनी रौशनी से जगमग कर देते हैं। इस गांव में जुगनुओं को देखने के लिए हर साल एक विशेष मेला भी लगता है। मई और जून के महीनों में जुगनुओं से रौशन इस आदिवासी गांव को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

2. जुहू बीच, महाराष्ट्र

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

मुंबई में जुहू समुद्र तट भारत के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। यदि आप मुंबई जाते हैं, तो यह मुंबई में घूमने योग्य स्थानों में से एक है। जब आप रात में जुहू समुद्र तट देखेंगे, तो आप एक सूक्ष्मजीव के कारण बिजली के नीले रंग की झिलमिलाती छटा देखेंगे। जिसे ब्लू टाइड कहते है। यह समुद्र की लहरों के साथ हिलोरें खाने पर प्रकाश का उत्सर्जन करता है, जिसे नोक्टिलुका स्किंटिलन्स कहा जाता है। जुहू समुद्र तट पर जगमगाती नीली लहरों को देखने के लिए 8 बजे के बाद ही जाए। नवंबर से जनवरी के बीच यहां एक बेहद ही अद्भत नज़ारा देखने को मिलता है।

3. बेताल्बतिम बीच, गोवा

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

आपको जानकर हैरानी होगी कि गोवा में एक ऐसा बीच भी है जो अंधेरे में चमकता है। दक्षिण गोवा में स्थित बेतालबातिम समुद्र तट प्राचीन सफेद रेत के लिए जाना जाता है। यह समुद्र तट डॉल्फिन और सुंदर सूर्यास्त देखने के लिए भी जाना जाता है। यह समुद्र तट अपने जल में बायोलुमिनसेंस के कारण अंधेरे में चमकता है। अगर आप गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस खूबसूरत बीच की सैर करना न भूलें।

4. पश्चिमी जयंतिया हिल्स, मेघालय

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

जब चीन और भारत के शोधकर्ता 'इलेक्ट्रिक मशरूम' के बारे में सुनकर मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में गए, तो वो वहां का नज़ारा देखकर दंग रह गए। दरअसल, वहां पहुंचने के बाद उन्हें स्थानीय गाइड द्वारा अपनी टाॅर्च बंद करने के लिए कहा गया। टाॅर्च बंद होते ही सामने वो जादू था, जिसे देखकर किसी को अपनी आंखों पर विश्वास न हो।उन्होंने देखा कि छोटे मशरूम अपने आप प्रकाश उत्सर्जित करते हैं।स्थानीय लोग इन मशरूमों का उपयोग जंगलों में नेविगेट करने के लिए करते हैं। परीक्षणों से पता चला कि ये इलेक्ट्रिक मशरूम जीनस रोरिडोमाइसेस की एक नई प्रजाति हैं।

5. मट्टू बीच, कर्नाटक

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

आपने लोगों को रात के आसमान की ओर तारें देखते हुए सुना होगा। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि आप इन चमकते हुए तारों को एक चमकदार समुद्री जल में भी देख सकते हैं, तो यह जानकर आपको हैरानी होगी। कर्नाटक स्थित मट्टू बीच, अपने विशेष सौंदर्य के लिए प्रचलित है। देश-विदेश से लोग इस सौंदर्य को देखने के लिए इस बीच पर आते हैं। रात के अंधेरे में ये समुद्र तक चमकने लगता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, नोक्टिलुका स्किनटिलन्स नाम के सूक्ष्मजीव के कारण पानी चमकता है। आमतौर पर ये समुद्री चमक के तौर पर जाना जाता है।

6. आहुपे गांव, महाराष्ट्र

Photo of कहीं चमकते जुगनुओं की गली, कहीं जगमगाता समंदर, रात को मिलती है यहाँ प्रकृति की असली सुंदरता। by Pooja Tomar Kshatrani

कभी मानसून के मौसम में पश्चिमी घाट गए हैं? प्रकृति की ताजा गंध के साथ धुंध का मौसम प्रकृति का एक निमंत्रण है, जिसे कुछ यात्री अस्वीकार कर सकते हैं। महाराष्ट्र में भीमाशंकर वन्यजीव अभ्यारण्य के पास अहुपे नामक छोटा आदिवासी गाँव में आपको अवश्य जाना चाहिए। मानसून के दौरान, माइसेना नामक जीवाणु के कारण जंगल में रोशनी होती है। हवा में नमी की एक बड़ी मात्रा के पास मौजूद होने पर इस जीवाणु में प्रकाश करने की एक अनूठी क्षमता होती है। विशेष रूप से मानसून के दौरान भीमाशंकर वन्यजीव अभ्यारण्य में जंगलों की चमक देखने के लिए आपको आहूपे के छोटे आदिवासी गांव की यात्रा जरूर करनी चाहिए। इसके अलावा, जुगनू भी, आपको इस गांव की यात्रा करने के लिए निमंत्रण प्रदान करते हैं। आप भंडारदरा, राजमाची किले में रात के ट्रेक करने की कोशिश कर सकते हैं ताकि फायरफ्लाइज़ का सबसे अच्छा लाइट शो देख सकें!

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads