बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल

Tripoto
15th Oct 2021
Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल by Smita Yadav

काम कर-कर के थक गए हैं और अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और चाहते है की अपने परिवार के साथ कही छुट्टिया मना के आये ताकि आपका परिवार भी खुश हो जाए और आपको भी रेस्ट मिले और मजा आये तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। जी हाँ! दोस्तों, आज हम आपको दिल्ली के पास स्थित ऐसे होटल या रिसोर्ट के बारे में बताने वाले है जहाँ जाकर आपको अच्छा लगेगा और साथ ही ये बेहतरीन जगह दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं पड़ेगी। दिल्ली के आस पास छुट्टिया मानाने का यह फायदा होता है की आपको अपने ऑफिस और घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता और कम फासला तय करना पड़ता है जिससे आपको ज्यादा थकान भी नहीं होती। दोस्तों, अगर आपका वीकेंड करीब आ रहा है तो आप अपने वीकेंड में इन जगहों पर जा सकते है अपनी जेब अनुसार। हमने कुछ ऐसे नए होटल और रिसोर्ट आपके लिए चुने है जिन्हें आप अपनी जेब और सहूलियतों के अनुसार चुन सकते है और उसमे बुकिंग करके आनंद उठा सकते है। इनमें से कुछ होटल सस्ते है और कुछ महंगे और कुछ सामान्य। इसलिए आपकी जेब आपको कितना हाथ खोलने का मौका देती यह तो आप ही जाने। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते है इन बेहतरीन रिसोर्ट और होटल के बारे में जहाँ आप दिल्ली में रहते हुए जा सकते हैं।

सुरजीवन रिसोर्ट

Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल 1/1 by Smita Yadav
Day 1

सुरजीवन रिजॉर्ट दिल्ली-जयपुर हाइवे एनएच-8 पर गुडगाँव के पास मेवात जिले में स्थित है। अगर दिल्ली से दूरी की बात करें तो 29 किलोमीटर की दूरी पर सुरजीवन रिजॉर्ट आपको मिल जाएगा। मतलब दिल्ली शहर से यहाँ पहुंचने में महज 1 घंटे का टाइम लगेगा। गुडगाँव मानेसर में स्तिथ यह रिसोर्ट आपको पुराने दिनों की याद दिला देगा जब मिट्टी से बने घरो में लोग रहा करते थे। बस फरक इतना होता था की उन्हें उस वक़्त वह सहूलियतें नहीं मिलती थी जितनी आप इस रिसोर्ट में कमरा बुक कराएंगे तो आपको मिलेगी। इस रिजॉर्ट का सेटअप गांव जैसा है। मिट्टी की दीवारें और छप्पर की छत जैसी चीजें आपको इस रिजॉर्ट में नजर आएंगी। यहाँ रूम कितने का मिलता है यह तो सीजन पर डिपेंड करता है की आप कब जाते हैं। हो सकता है की जब आप इस होटल में जाए या बुक करे तो यहाँ कोई डिस्काउंट चल रहा हो या फिर ये भी हो सकता है की यहाँ आपको कोई डिस्काउंट न मिले। वैसे आप यहाँ लगभग 5 हजार रुपये में एक दिन बिता सकती हैं।

लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट

Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल by Smita Yadav

लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट जयपुर में स्थित एक रिसोर्ट है तो अगर आप दिल्ली से जयपुर जाने के लिए सोच रहे है तो लोहागढ़ फोर्ट रिसोर्ट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो जाता है। फोर्ट के रूप में बना यह रिसोर्ट आपको एक क़िले की याद दिलाएगा जिसमे रहने के लिए आपको बढ़िया सुविधा मिलती है। तो अगर आप एक क़िले जैसे रिसोर्ट में रहना चाहते है तो यहाँ ज़रूर जाए। दिल्ली से इस रिसोर्ट की दूरी 250किमी के आस पास है जिसे तय करने में शायद आपको 5 घंटे का सफर करना पड़ सकता है।

बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट

Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल by Smita Yadav

दिल्ली से करीब 51 किलोमीटर दूर सोहना के पास दमदमा लेक के किनारे स्थित है बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट। यह काफी बढ़िया रिसोर्ट है जहाँ आप खूब सारी मस्ती सकते है। सबसे प्लस पॉइंट इसका यह है। की आप अगर यहाँ का प्लान बनाते है तो आप दमदमा लेक भी घूम सकते है। यह रिसोर्ट दमदमा लेक के पास बना हुआ है। अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित यह रिजॉर्ट वैसे तो थोड़ा महंगा है लेकिन यह इतना खूबसूरत है और यहाँ करने को इतना कुछ है कि आपकी यह ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी। यहाँ आपको अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिए लगभग 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे

हेरिटेज विलेज रिसोर्ट एण्ड स्पा

Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल by Smita Yadav

मानेसर में स्थित यह रिसोर्ट दिल्ली के पास एक और ऑप्शन आपको मिल जाता है। NH8 पे बना यह रिसोर्ट और स्पा लक्ज़री का एक एहसास है जहाँ जाकर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है। दिल्ली से सिर्फ 45min की दूरी पर यह रिसोर्ट बना हुआ है इसलिए अपना वीकेंड आप यहाँ अच्छे से मना सकते है जहाँ आने और जाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।

बेस्ट वेस्टर्न रिसोर्ट कंट्री क्लब

Photo of बचना हैं बोरिंग संडे से, तो दिल्ली के आसपास इन खूबसूरत रिसोर्ट में बिताएँ खुशनुमा और सुकून के पल by Smita Yadav

मानेसर दिल्ली के पास एक अच्छी जगह मानी जाती है जहाँ जाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता और माइंड भी फ्रेश हो जाता है। यह रिसोर्ट दिल्ली से 45min की दूरी पर है जहाँ आप नेचर का भी मजा ले सकते है। अगर आप गर्मियों में यहाँ जा रहे है तो स्विमिंग पूल का भी आनंद ले सकते है क्योंकि यहाँ का स्विमिंग पूल काफी बड़ा है, तो आप अपनी फैमली के साथ यहाँ अच्छे से एन्जॉय कर सकते है।

तो फिर देर किस बात की आपके आने वाले वीकेंड में आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताने के लिए इनमें से किसी भी रिजॉर्ट की बुकिंग करा सकते हैं। और अपने वीकेंड को यादगार बना सकते हैं।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads