शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल

Tripoto
23rd Jul 2021
Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, घूमना हर किसी को पसंद होता है। हर इंसान के अंदर एक घुमक्कड़ छिपा होता हैं लेकिन उस घुमक्कड़ को बस जगाना होता हैं। क्योंकि सच कहूं तो घूमने वाले इंसान को बस एक बहाना चाहिए होता है, वो हर जगह के लिए फुल तैयारी के साथ खड़ा हो जाता है। और अगर ऐसे में आपकी शादी होने वाली है, लेकिन उससे पहले आप खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं, तो आज मैं आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताऊंगी, जिन जगहों पर आपको शादी से पहले एक बार जरूर घूमना चाहिए। ताकि आप भी अपनी बैचलर लाइफ को रोमांचक यात्रा के साथ एंजॉय कर हमेशा के लिए याद रख सकें। तो बिना देर किए चलिए जानते हैं वो खास जगहें कौन-कौन सी हैं जहाँ आप अपनी बैचलर लाइफ को रोमांचक बना सकते हैं।

ऋषिकेश

Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav

ऋषिकेश एक ऐसी जगह हैं जहाँ का राम झूला-लक्ष्मण झूला तो आम भारतीयों के जहन में घूमता रहता है लेकिन यहाँ गंगा घाट, परमार्थ निकेतन, बीटल आश्रम, नीलकंठ, कुंजापुरी देवी मंदिर और पहाड़ों की गोद में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ जाकर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। ऋषिकेश वैसे आप आराम से शादी के बाद भी घूम सकते हैं, लेकिन इस खूबसूरत जगह पर दोस्तों के साथ या अकेले भी जरूर जाएं। आप यहाँ हर तरह के रोमांच का मजा उठा पाएंगे जैसे बंजी जंपिंग, जीप लाइनिंग, पैराग्लाइडिंग आदि। अगर आप एडवेंचरस चीजों को करने के बेहद शौकीन हैं, तो ये जगह शादी से पहले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है।

लद्दाख

Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav

जहाँ लद्दाख देश की खूबसूरत जगहों में से एक है, वहीं लद्दाख की रोड ट्रिप को बेहद एडवेंचर्स रोड ट्रिप में से एक माना जाता है। अगर आप अपनी बैचलर लाइफ में लद्दाख के रोड ट्रिप पर जाते हैं तो यकीनन यह आपके जीवन के बेहद यादगार पलों में से एक होगा। आप इस रोड ट्रिप को काफी एन्जॉय कर सकते हैं। घूमने के शौकीन लोगों के लिए लद्दाख स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप शादी से पहले अकेले या दोस्तों के साथ किसी शांति वाली जगह जाना चाहते हैं तो आपको बिना देर किए लद्दाख का प्लान बनाना चाहिए। लदाख या तो आप अपनी बाइक से जा सकते हैं या फिर वहां किराए पर लेकर भी खार्दुंग ला पास, पैंगोंग झील, जांस्कर घाटी, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीटूक गोंपा आदि जगहें घूम सकते हैं।

अंडमान एंड निकोबार

Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav

साफ नीला पानी, खूबसूरत सफेद रेत वाले बीच और बेहतरीन एडवेंचर, ये सब कुछ है अंडमान में। अंडमान और निकोबार आइलैंड्स भारत का वो हिस्सा है जिसे घूमने हर साल लाखों लोग जाते हैं। अंडमान और निकोबार आइलैंड भारत की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जगह पिक्चर परफेक्ट है। अगर आप दोस्तों के साथ रोमांच से भरा ट्रिप प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अंडमान एंड निकोबार आइलैंड जरूर घूमकर आएं। यहाँ आपको कई एडवेंचर एक्टिविटीज करने को मिल जाएंगी, जैसे - स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग, जिनका लुत्फ आप दो से तीन दिन के ट्रिप में ले सकते हैं। साथ ही यहाँ जेल नेशनल मेमोरियल, पोर्ट ब्लेयर का राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, चिड़िया टापू, राधानगर बीच, सेल्यूलर और महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क बेहद फेमस है।

मेघालय

Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav

मेघालय पूर्वोत्तर भारत का एक प्यारा सा पहाड़ी राज्य है। यह भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से में एक है। यहाँ पर आपको झीलों से लेकर मनोरम घाटियों, गुफाओं और झरनों के साथ प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। मेघालय में करने के लिए चीजें बहुत सारी हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देती हैं, आप यहाँ आराम से दोस्तों के साथ हरियाली के बीच झरनों की खूबसूरती को देखते हुए पहाड़ों की चढ़ाई कर सकते हैं। अगर आपको ट्रैकिंग करना बेहद पसंद है, तो मेघालय आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। मेघालय में कई देखने लायक जगह हैं, जैसे एलीफेंट लेक, स्प्रेड ईगल फॉल, सेवन सिस्टर फॉल, उमियम लेक, शिलॉंग व्यू प्वाइंट, गारो हिल्स, खासी हिल्स आदि। आपको एक ही जगह पर कई खूबसूरत जगह देखने को मिल जाएंगी। खूबसूरती और शांति का ऐसा मेल आपको कहीं और नहीं मिलने वाला।

माथेरन, महाराष्ट्र

Photo of शादी से पहले खुलकर अपनी बैचलर लाइफ जीना चाहते हैं तो इन जगहों का दीदार ज़रूर करें, मस्ती होगी डबल by Smita Yadav

महाराष्ट्र राज्य के पश्चिमी घाट पर सह्याद्रि श्रेणी के बीच स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 2600 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। माथेरान हिल स्टेशन मुंबई से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि ये हिल स्टेशन छोटा है लेकिन महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में आता है। ये जगह पूरी तरह से अप्रदूषित हवा का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस हरे भरे स्वर्ग में आप अकेले या दोस्तों के साथ शादी से पहले एक बार जरूर जाएं।

तो देर किस बात की, अगर आप भी शादी से पहले अपनी बैचलर लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं तो इन खास जगहों पर ज़रूर गौर करें और अपने जिंदगी के सुहाने पलों को यादगार बनाएं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads