वैलंटाइन्स डे पर पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें!

Tripoto

जब आप महसूस करते हैं कि आप अपना बाकी का जीवन किसी खास के साथ बिताना चाहते हैं, तो इच्छा रहती है कि आप जल्द से जल्द उसे प्रपोज करें और जीवन भर के लिए अपना बना लें।

लेकिन इसके लिए आप किसी ख़ास जगह और माहौल को तलाशते हैं क्योंकि ये लाइफ का सबसे स्पेशल लम्हा होता है जिसे आप यादगार बनाना चाहते हैं। अब वो दिन नहीं रहे जब लोग इस ख़ास पल को किसी पसंदीदा रेस्तरां में जाकर मनाते थे और रिंग पहनाते थे। रेस्तरां या फिर बार अब उन जगहों में शामिल नहीं हैं क्योंकि अब वे चहलपहल वाली जगहें हो गए हैं और आपको वो एकांत मुहैया नहीं कराते, जिसकी ज़रूरत होती है। जिस तरह प्रपोज़ल के लिए रिंग की अहमियत है, उसी तरह प्रपोज करने के लिए आप किस जगह का चुनाव करते हैं, ये भी कम अहम नहीं है!

पसीना बहाने की ज़रूरत नहीं है! जब आप रिंग खरीदने के लिए सोचने में मशगूल थे, तो मैंने ऐसी सबसे रोमांटिक जगहों को खोज निकाला जो कि आपके उस लम्हें को बेहद खास बना देगा।

1. शांति और सुकून वाली इस जगह पर इत्मिनान से घूमने जाएँ, गुजरात के कच्छ में अपने दिल की सुनें और दिलदार को प्रपोज करने का मौका ना चूकें।

Photo of वैलंटाइन्स डे पर पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें! 2/9 by Rupesh Kumar Jha
सांकेतिक छवि; श्रेय: द स्टोरी वेभर्स

2. दिल के राज़ को बयां करने और ढेर सारी मस्ती के लिए गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़ें।

Photo of वैलंटाइन्स डे पर पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें! 4/9 by Rupesh Kumar Jha
सांकेतिक छवि; श्रेय: द स्टोरी वेभर्स

3. अपने स्पेशल इंसान के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास, जैसी किसी शाही जगह को चुनें।

Photo of वैलंटाइन्स डे पर पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें! 5/9 by Rupesh Kumar Jha

4. बीच की सभी रुकावटों को पार करके एक-दूसरे के दिलों में राज करने को गोवा निकल पड़ें!

Photo of वैलंटाइन्स डे पर पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें! 6/9 by Rupesh Kumar Jha
श्रेय: रोमा घोष

5. बिनसर में देवदार के पेड़ों के नीचे एक-दूसरे को दिल की बात कहें, दूरियाँ मिटाएँ।

6. बनारस की आबोहवा में नदी के बीच, नाव पर अपने प्यार का इजहार करते हुए 'आई डू,' कहें!

अपने खासमखास को प्रपोज करने के लिए इनसे बेहतर जगह और कौन हो सकता है? यहाँ जाकर आप अपने अनुभव को लम्बे समय तक याद रख सकते हैं।

अगर आपके पास भी ऐसे किसी रोमांटिक जगहों की जानकारी है तो इसे ट्रिपोटो समुदाय के साथ जरूर साझा करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads