सिंगापुर भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। हर घुमक्कड़ सिंगापुर की यात्रा करना चाहता है। कोई सिंगापुर को एक्सप्लोर करने जाता है तो कोई अपने पार्टनर को इस खूबसूरत देश में प्रपोज़ करने के लिए आता है। रोमांटिक कपल्स के लिए सिंगापुर एक बेहतरीन जगह है। आपको यहाँ ढेरों रोमांटिक स्पॉट मिल जाएँगे। ऐसी जगहों पर आकर आपके पार्टनर ख़ुश हो उठेंगे। यकीन मानिए, यहाँ आपके प्रपोज़ल को मिलने वाला जवाब आपको ज़िन्दगी भर याद रहेगा। तो क्यों न ऐसे यादगार लम्हे को शानदार बनाएँ!
हमने आपके लिए सिंगापुर की कुछ बेहतरीन रोमांटिक जगहों की लिस्ट बनाई है जहाँ आप अपने साथी को अपने प्यार का इक़रार कर सकते हैं:
1. अलकाफ्फ़ मेंसन
अलकाफ्फ़ मेंसन सिंगापुर की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। यूरोपियन स्टाइल में बना अलकाफ्फ़ मेंसन रेस्तरां काफी बड़ा और खूबसूरत है। दरअसल, ये सिंगापुर के सबसे अच्छी खानपान की जगहों में गिना जाता है। ये रेस्तरां सिंगापुर की तेलोक ब्लांगह पहाड़ी पर स्थित है। ये जगह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है। यहाँ का माहौल बेहद जादुई और रोमांटिक है इसलिए अगर आप सिंगापुर में अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो अलकाफ्फ़ मेंसन बेस्ट जगह रहेगी।
2. ब्लिसहाउस सिंगापुर
सिंगापुर में वैसे तो कई रोमांटिक जगहें हैं लेकिन ब्लिसहाउस सिंगापुर बेस्ट लोकेशन में शुमार है। ब्लिसहाउस सिंगापुर गार्डन थीम पर बना एक खूबसूरत रेस्तरां है, जहाँ चारों तरफ खूबसूरती ही खूबसूरती है। ब्लिसहाउस सिंगापुर रेस्तरां को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया है। शाम में तो ये जगह और भी खूबसूरत बिलकुल परियों की कहानियों जैसी सुंदर हो जाती है। प्रपोज़ करने के लिए ब्लिसहाउस सिंगापुर परफ़ेक्ट जगह है।
3. बोटैनिक गार्डन
ज़रा सोचिए कि आप अपने पार्टनर को एक ऐसी जगह पर प्रपोज़ कर रहे हैं जिसके चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली हो? इससे खूबसूरत और रोमांटिक लोकेशन हो ही नहीं सकती है। सिंगापुर का बोटैनिक गार्डन ऐसी ही खूबसूरती को अपने में समेटे हुए है। प्रकृति के बीच अगर आप कुछ सजावट कर दें तो ये जगह और भी खूबसूरत हो जाएगी। अगर आप शाम में अपने पार्टनर को प्रपोज़ करने का प्लान बना रहे हैं तो सुंदर लाइटिंग ज़रूर रखें। ऐसी जगह पर प्रपोज़ करना पार्टनर के लिए बहुत मायने रखता है।
4. से ला वि
सिंगापुर अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाना जाता है। सिंगापुर का से ला वि रेस्तरां भी उसी में शामिल है। से ला वि सिंगापुर की बेहद ऊँची बिल्डिंग की छत पर बना एक रेस्तरां है। जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत वक्त बिता सकते हैं। ऊँचाई पर बने इस रेस्तरां से अपने पार्टनर के साथ सनसेट और आसमान को सुर्ख लाल होते हुए देख सकते हैं। इन खूबसूरत नज़ारे के बीच आप अपने साथी को प्रपोज़ करने का प्लान बना सकते हैं।
5. चिज्मस
कहते हैं कि भारतीयों का दिल जीतना है तो अच्छा खाना सामने रख दो। इसी तरह अपने साथी का दिल जीतना है तो सिंगापुर का चिज्मस रेस्तरां परफ़ेक्ट जगह है। अगर आपको पुरानी जगहों पर जाना पसंद है तो 19वीं शताब्दी के गोथिक स्टाइल में बनी ये इमारत आपको ज़रूर पसंद आएगी। ये रेस्तरां सिंगापुर में प्रपोज़ करने के लिए सबसे बेस्ट रोमांटिक लोकेशंस में से एक है। ये जगह इतनी अच्छी है कि यहाँ पर तो आप अपनी शादी का प्लान भी बना सकते हैं।
6. गार्डन बाय द बे
आप अपने साथी को प्रपोज़ करने के लिए फूलों से सजा एक खूबसूरत गुलदस्ता खरीद सकते हैं। ये वो तरीका है जो हम अब तक मूवीज़ में देखते आए हैं। मेरा मानना है कि आपको अपने पार्टनर को सिंगापुर के गार्डन बाय द बे लेकर जाना चाहिए और खूबसूरत व्यू के बीच प्रपोज़ करना चाहिए। जब दोनों लोग एक-दूसरे हाथ पकड़कर सिंगापुर के इस गार्डन में टहल रहे होंगे तो इससे ज़्यादा रोमांटिक आपको कुछ भी नहीं लगेगा।
7. मरिना बैराज
मरिना बैराज वो खूबसूरत जगह है, जहाँ से सिंगापुर का सबसे खूबसूरत सनसेट देखने को मिलता है। ऐसी खूबसूरत जगह पर प्रपोज़ करना किसे पसंद नहीं आएगा? ऐसी ही खूबसूरत और रोमांटिक जगहें ही प्यार को और भी मुकम्मल बनाती है। ये जगह पतंग उड़ाने के लिए भी अच्छी मानी जाती है। आप अपने साथी के साथ पिकनिक के लिए भी यहाँ आ सकते हैं। अगर आप डूबते हुए सूरज के नज़ारों के बीच प्रपोज़ करने का प्लान बना रहे हो तो इस जगह का चुन लीजिए।
8. हेंडरसन वेब्स
अगर आप और आपके पार्टनर दोनों ही को प्रकृति से लगाव है तो आपको सिंगापुर की एक बढ़िया-सी रोमांटिक जगह बताते हैं। ये न तो कोई पार्क है और न ही होटल या रेस्टोरेंट। हेंडरसन वेब्स सिंगापुर का सबसे ऊँचा पैदल चलने वाला पुल है। यहाँ से आपको शहर तो दिखेगा ही, इसके अलावा खूबसूरत सनराइज़ और सनसेट भी देख पाएँगे।
9. सैंट जॉन आईलैंड
आप मानें या न मानें, समुद्र हमेशा से ही रोमांटिक होते हैं। उनकी लहरों में ही एक अजब-सा जादू होता है। सिंगापुर से 30 मिनट की दूरी पर है सैंट जॉन आईलैंड। प्रकृति और समुद्र के बीच होना सुकून देता है। पार्टनर को प्रपोज़ करने के लिए सिंगापुर का ये आईलैंड परफ़ेक्ट रहेगा। आप यहाँ अपने दिल की बात बिना किसी संकोच के कह सकते हैं।
10. सिंगापुर फ़्लायर
ज़रा सोचिए कि आप आसमाँ में हों और अपने साथी से प्यार का इज़हार कर रहे हों। ऊँचाई इतनी कि जहाँ से सिंगापुर शांत लेकिन बेहद खूबसूरत लगे। जहाँ से पूरे सिंगापुर को देखा जा सकता है। सिंगापुर फ़्लायर आपके इस सपने का पूरा करने में मदद करता है। सिंगापुर का 360 डिग्री का नज़ारा आपको देखने को मिलेगा। 30 मिनट की ये यात्रा रोमांच से तो भरी होगी ही, रोमांटिक भी होगी।
सिंगापुर में इन सभी जगहों के अलावा भी ऐसे कई और बेहद खूबसूरत लोकेशन्स हैं जहाँ आप अपने पार्टनर को प्रपोज़ करने का प्लान कर सकते हैं। यकीन मानिए सिंगापुर जैसे खूबसूरत और रोमांटिक शहर में आपको अपने प्यार का इज़हार करने के लिए बेहतरीन मौके मिल जाऍंगे।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें