फ्लाइट का टिकट मात्र 448rs में...??
क्या आप अपनी पहली फ्लाइट यात्रा के लिए कोई सस्ते टिकट का इंतजार कर रहे हैं?
चलो आपको बताता हूं सस्ती फ्लाइट्स ढूंढने का एक तरीका...
आप skyscanner app डाउनलोड करें। यह app बिना अपना कमीशन जोड़े , सारी वेबसाइट्स से आपकी डेस्टिनेशन का सबसे सस्ता टिकट ढूंढ कर ले आयेगी।जैसे इस फोटो में आप देखेंगे कि गुवाहाटी से शिलांग की सबसे सस्ती फ्लाइट दो कम्पनी दे रही हैं,कंपनियां और भी थी,पर इस फोटो में आ ना सकी। एक कंपनी इसका टिकट 448rs में दे रही हैं तो दूसरी 488rs में... #traveltalesbyrishabh
आपको इस एप में अपना बोर्डिंग एयरपोर्ट और डेस्टिनेशन एयरपोर्ट ,तारीख आदि जानकारी डालनी हैं और आपके पास आपकी यात्रा की सबसे सस्ती फ्लाइट्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे।
लेकिन अब बात करते है कि अगर आप ढूंढना चाह रहे हैं किन्ही दो लोकेशन के बीच की सस्ती फ्लाइट्स तो यह करे:
आपको आपके बोर्डिंग एयरपोर्ट की लोकेशन में आप जिस देश या देश के जिस भी एयरपोर्ट से उड़ना चाह रहे हो उसका नाम डालना हैं।और अपने डेस्टिनेशन में अगले देश का नाम (या अगर उस देश के किसी तय एयरपोर्ट का नाम )डालना हैं। तो दोनों लोकेशन के बीच सबसे सस्ती फ्लाइट कहां से कहां की चल रही हैं यह जानकारी आपको मिल जाएगी। फिर बस करवाओ बुकिंग। देश का नाम डालने पर उस देश के सभी एयरपोर्ट से या सभी एयरपोर्ट्स तक की सस्ती फ्लाइट्स की जानकारी आ जाएगी।
अगर आप ढूंढना चाह रहे है कि आपके देश (india)से सबसे सस्ती फ्लाइट किस देश की हैं।तो यह भी संभव हैं। आप बोर्डिंग लोकेशन में INDIA और डेस्टिनेशन में EVERYWHERE सिलेक्ट कर लेवे,अपनी तारीख चुन लेवे। नीचे दूसरे फोटो में देखे... मैने यही किया हुआ हैं। इसमे अब आप देखेंगे कि इंडिया से इंडिया की 1 अप्रैल को सबसे सस्ती फ्लाइट 448rs की हैं । (आगे बढ़ने पर,जो शिलांग से गुवाहाटी की थी) , इसके बाद इंडिया से सीधा बांग्लादेश की फ्लाइट सबसे सस्ती हैं उस दिन ,जो कि 4334rs में पड़ रही हैं। फिर नेपाल 5392rs ,और आगे लिस्ट लंबी हैं।
अगर आपकी कोई तारीख फाइनल नहीं हैं तो आप पूरे महीने का चार्ट भी देख सकते हैं।बस आपको तारीख की जगह "whole month" सिलेक्ट करना हैं।
फिलहाल मुझे यह ढूंढना हैं कि थाइलैंड से किस देश की फ्लाइट सस्ती पड़ेगी ताकि समय मिले तो उधर भी हो आऊं।
–ऋषभ भरावा