घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने के 6 फायदे, जिंदगी होगी रोमांचक और प्यार हो जाएगा दोगुना

Tripoto
Photo of घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने के 6 फायदे, जिंदगी होगी रोमांचक और प्यार हो जाएगा दोगुना by Deeksha

घुमक्कड़ी के जिंदगी के सबसे सुखद एहसासों में से है। घूमने की आज़ादी से आपका मन हल्का करने के साथ-साथ अपने छुपे हुए गुणों को पहचानने का भी बढ़िया मौका मिलता है। फर्ज़ कीजिए यदि आपकी पार्टनर को भी घूमना पसंद है तो कैसा रहेगा? यदि आपकी गर्लफ्रेंड भी आपकी ही तरह पक्की घुमक्कड़ होगी तो क्या आपकी हर ट्रिप और अधिक खूबसूरत नहीं हो जाएगी? बेशक अपने पार्टनर के साथ घूमने का सुख आपके लिए बेहद कीमती होगा। प्यार में होना जितना खूबसूरत होता है उससे कहीं ज्यादा शानदार होता है अपने पार्टनर के साथ हर उस एहसास को महसूस कर पाना जो आप दोनों के लिए यादों के पिटारे जैसा हो जाए। अगर आप सोच रहे हैं घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड का होना आपके लिए खर्चीला हो सकता है तो आप गलत हैं। यदि आपकी साथी घुमक्कड़ है तो आपकी हर ट्रिप और भी ज्यादा यादगार बन जाएगी। कैसे? ये हम आपको बता देते हैं।

1. रोमांचक जिंदगी

घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने का सबसे बड़ा फायदा है कि आप उनके साथ कभी बोर नहीं होंगे। आपकी पार्टनर का पिटारा सदैव कोई ना कोई रोमांचक कहानी से भरा रहेगा जिससे आपका बोरिंग का सा दिन भी रोमांचक बन जाएगा। यदि आप उनके साथ घूमने जाने का प्लान बनाते हैं तो भी आपकी ट्रिप मजेदार रहेगी। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को घुमक्कड़ी से लगाव है तो वो हमेशा नई चीजें करने के लिए तैयार रहेंगी जो आपकी रिलेशनशिप में नए पहलू जोड़ने का काम करेगा। घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड आपकी हर ट्रिप में एडवेंचर करने में सक्षम होगी और यदि आपको कोई डर है तो उससे निकलने में भी आपकी मदद हो जाएगी।

2. आज़ाद ख्याल

Photo of घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने के 6 फायदे, जिंदगी होगी रोमांचक और प्यार हो जाएगा दोगुना 1/3 by Deeksha
श्रेय: फैब होटल्स

घुमक्कड़ों को सबसे प्यारी उनकी आजादी होती है। इनके लिए आज़ादी का मतलब केवल नई जगहें एक्सप्लोर करने तक सीमित नहीं होती है। नए लोगों से मिलकर उनकी संस्कृति को अपनाना भी घुमक्कड़ी के सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से है। क्योंकि आपकी घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड ने यात्राओं के दौरान दुनिया देखी होगी, नए लोगों से दोस्ती को होगी इसलिए उनके ख्याल भी आपकी रिलेशनशिप को मजेदार बनाने में काफी मददगार होंगे। घुमक्कड़ी में अलग-अलग जगहों के कल्चर को समझना भी शामिल होता है इसलिए हर घुमक्कड़ सुलझे स्वभाव और आजाद ख्याल वाला होता है। घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड के सामने आपको कुछ भी अनोखी चीज शेयर करने से पहले कभी सोचना नहीं पड़ेगा। घुमक्कड़ ना तो आपकी आलोचना करता है और ना ही कभी आपको जाने बेगैर आपके बारे में राय बनाता है।

3. स्वतंत्र निर्णय और दोस्ताना व्यवहार

घुमक्कड़ी आपको इतना स्वतंत्र बना देती है कि आपको कभी भी निर्णय लेने के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। घुमक्कड़ साथी होने का एक बड़ा फायदा ये भी है। यदि आपको कोई फैसला लेने में परेशानी हो रही है तो आप हमेशा बिना किसी परेशानी के अपनी गर्लफ्रेंड से सलाह मशवरा कर सकते हैं। घुमक्कड़ों को आमतौर पर एक साथ कई निर्णय लेने की आदत होती है। वो फैसला करने में ज्यादा समय भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में यदि आपके साथी को ट्रैवलिंग पसंद है तो वो निर्णय लेने और उससे जुड़े सभी कार्यों में निपुण होंगी। घुमक्कड़ी में आपको हर दूसरे पल नए लोगों से मिलना होता है। ऐसे में यदि आपकी गर्लफ्रेंड को घुमक्कड़ी से लगाव है तो उन्हें लोगों से मिलने-जुलने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

4. परेशानियों का हल

घुमक्कड़ी हमें अलग-अलग तरह के माहौल में ढलना सिखाती है। इनमें कुछ आसान चीजें होती हैं तो कभी-कभी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। यदि आपको गर्लफ्रेंड को घूमना पसंद है तो यकीनन उनको भी मुश्किल हालात से निपटने में सक्षम होंगी। घुमक्कड़ी में फ्लाइट और ट्रेन मिस होना आम चीजें हैं। लेकिन कभी कभी इनका होना घुमक्कड़ के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। आपकी घुमक्कड़ साथी को ऐसी परेशानियों से निपटने या ऐसी परिस्थितियों में भी शांत रहकर आगे का रास्ता सोचने का भी अनुभव होगा। घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने के तमाम फायदों में से एक फायदा मुश्किलों में भी समाधान ढूंढ़ लेने की कला भी शामिल है।

5. पैसों की बचत

घुमक्कड़ी में आपका बजट बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि आप पक्के घुमक्कड़ हैं तो आप कम से कम पैसों में भी एक बढ़िया ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। असली घुमक्कड़ के लिए पैसे कभी घुमक्कड़ी में रुकावट नहीं बनते हैं। यदि आपकी गर्लफ्रेंड को घूमना पसंद है तो उन्हें कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा चीजें करने की तकनीक जरूर आती होगी। इससे कई फायदे हैं। पहला ये कि आपके बेफिजूल खर्चे कम हो जाते हैं और दूसरा ये कि आपकी गर्लफ्रेंड और आप मिलकर अपनी पूंजी को अच्छे तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं। एक बढ़िया घुमक्कड़ को पैसों की बचत करने के साथ-साथ नए तरीकों से पैसे कमाने की कला के बारे में भी जानकारी होती है। यदि आप दोनों घुमक्कड़ी में रुचि रखते हैं तो पैसों के मामले में आपको काफी सहायता मिल सकती है।

6. कम संसाधन वाला जीवन

Photo of घुमक्कड़ गर्लफ्रेंड होने के 6 फायदे, जिंदगी होगी रोमांचक और प्यार हो जाएगा दोगुना 3/3 by Deeksha

एक पक्का घुमक्कड़ मुश्किल से मुश्किल हालात में भी खुश रहना जानता है। आराम और आलीशान होटल से ज्यादा खुशी उसको बैगपैकर हॉस्टल में मिलेगा। एक ठेठ घुमक्कड़ की यही खूबियाँ उसको बाकी सभी से अलग बनाती हैं। यदि आपकी साथी घुमक्कड़ है तो उसको हुई कम संसाधन वाले जीवन से लगाव होगा। वो आपसे किसी महंगे गिफ्ट या वस्तु की उम्मीद ना रखकर किसी बढ़िया वेकेशन पर जाना चाहेगी। महंगी फ्लाइट लेने से बेहतर उसको बस और ट्रेन का सफर लगेगा। एक अच्छा घुमक्कड़ हमेशा जिंदगी की सरल चीजों में खुशियाँ ढूंढ़ लेता है। गर्लफ्रेंड यदि घुमक्कड़ होगी तो उसके लिए बड़े बैंक बैलेंस से ज्यादा जिंदगी के अनुभवों की कीमत होगी।

क्या आपने अपने पार्टनर के साथ कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads