प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग निकल पड़े पहाड़ की ओर, हिमाचल के पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भी

Tripoto

शिमला, फोटो परिमल कुमार के सौजन्य से

Photo of प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग निकल पड़े पहाड़ की ओर, हिमाचल के पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भी by Hitendra Gupta

कोरोना महामारी काल में काफी समय से जारी लॉकडाउन के बीच प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग पहाड़ की ओर निकल पड़े हैं। पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ हिमाचल प्रदेश की ओर निकल पड़ी है। हिमाचल प्रदेश में एक तरह से सैलानियों की सैलाब आ गई है। रोज हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। इससे हिमाचल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।

फोटो हिमाचल वॉचर

Photo of शिमला, Himachal Pradesh, India by Hitendra Gupta

शिमला कालका मार्ग पर सोमवार को गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। यहीं हाल तकरीबन सभी रास्तों पर है। दिल्ली और मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ने के कारण लोग पहाड़ की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों का ठिकाना हिमाचल की ओर ही है। अब किसी तरह की खास पाबंदी ना होने से वे अपनी गाड़ी से निकल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर होटल पूरी तरह से भर से गए हैं।

फोटो हिमाचल प्रदेश टूरिज्म

Photo of प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग निकल पड़े पहाड़ की ओर, हिमाचल के पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भी by Hitendra Gupta

पर्यटक शिमला के साथ कुल्लु- मनाली, कसौली, पालमपुर, धर्मशाला, कुफरी, चंबा और डलहौजी की ओर ज्यादा संख्या में निकल रहे हैं। रोहतांग पास भी फिर से खोल दिया गया है। यहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। लेकिन रोहतांग दर्रा जाने के लिए एक दिन में सिर्फ 1400 गाड़ियों को ही अनुमति दी जा रही है।

फोटो हिमाचल प्रदेश टूरिज्म

Photo of प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग निकल पड़े पहाड़ की ओर, हिमाचल के पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भी by Hitendra Gupta

लोग काफी समय से घर में रहकर उब गए थे। करीब डेढ़ साल से घर में बंद लोग बाहर निकल कर खुश हैं और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से कोरोना के गाइडलाइन का सही से पालन नहीं हो पा रहा है। वैसे सरकार ने आरटी पीसीआर से छूट दे दी है लेकिन पर्यटकों से कोरोना दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन करने को कहा है।

फोटो हिमाचल प्रदेश टूरिज्म

Photo of प्रतिबंध में ढील मिलते ही लोग निकल पड़े पहाड़ की ओर, हिमाचल के पर्यटक स्थलों में लगी सैलानियों की भी by Hitendra Gupta

होटल, होमस्टे और रेस्त्रां वाले भी अपने हिसाब से कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं और पर्यटकों से भी पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना काल में लोगों के ना आने से उनके रोजगार पर गहरा असर पड़ा है। अब सब कुछ खुलने से उनके चेहरे पर फिर से मुस्कान-सी आ गई है। पर्यटकों को भी खुद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। सावधानी के साथ सफर का आनंद लीजिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads