कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। कहीं अस्पतालों की संख्या बढ़ाई गई है तो कहीं ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। ऐसे में महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का होना कितना मददगार है ये अब देखने वाली बात है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। ये फैसला जितना महत्वपूर्ण है, इसके साथ आने वाली परेशानियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
वेक्सिनेशन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए इस बार सरकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले किए गए वेक्सिनेशन में वॉक-इन का ऑप्शन भी दिया गया था। इसके पहले 60 और 45 आयु वाले लोगों के लिए चलाई गई ड्राइव में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन को भी मंजूरी दी गई थी। लेकिन इस बार ऐसा ऑप्शन नहीं दिया गया है। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा है तो आपको वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए खास ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है जिसको 28 अप्रैल से खोल दिया जाएगा।
इस ऑनलाइन पोर्टल का नाम को-विन रखा गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से को-विन एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।
2. एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
3. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको वेरिफाई करना होगा।
4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज आएगा।
5. इस रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको अपनी सारी डिटेल्स जैसे नाम और उम्र से जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
6. इस रजिस्ट्रेशन पेज में आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
7. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करके प्रॉसेस पूरा करना होगा।
8. इसके बाद आपको अपनी सुविधनुसार हेल्थ सेंटर का चुनाव करके एक अपॉइंटमेंट तय करना होगा।
9. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा।
वहीं यदि आप मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल का करके सीधे वेबसाइट पर रजिस्टर करना चाहते हैं तो वो ऑप्शन भी दिया गया है। वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए भी आपको एप्लिकेशन वाले स्टेप्स ही फॉलो करने हैं। बस फर्क इतना है कि इसमें आपको www.cowin.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
यदि आप आरोग्य सेतु के माध्यम से रजिस्टर करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको प्ले स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करके को-विन एप्लिकेशन वाले स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, पब्लिक सेक्टर यूनिट द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र जैसे दस्तावेज शामिल हैं। को-विन एप का एंड्रॉयड वर्जन लाइव कर दिया गया है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।