फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणवीर कपूर उर्फ बनी को देख कर कई लोगों के मन में अकेले घूमने जाने का ख़याल आया होगा | हो सकता है आपने घूमने जाने की जगह भी सोच ली हो | कई लोगों ने तो टिकट भी बुक करवा ली है | जब अकेले घूमेंगे तभी तो खुद के बारे में जान पाएँगे | है कि नहीं ?मगर अब जब टिकट पर छपी तारीख पास आ रही है, तो आपके पेट में अजीब सी गुदगुदी हो रही होगी | कभी आप खुश हो जाते हैं, तो कभी परेशान |
घबराइए नहीं, पहली बार अकेले बाहर घूमने जाने वाले के मन में अक्सर कई तरह के सवाल आते हैं | इनमें से कुछ सवालों के जवाब लेकर आए हैं, ताकि आपकी घबराहट कुछ कम हो सके :
1. क्या मैंने सब कुछ ठीक तरह से पैक कर लिया है ?
यकीन मानिए, आपके मन में ये सवाल आने का मतलब ही है कि आप ठीक से पैक कर चुके है | अब बार-बार चैक करके या बिना ज़रूरत का सामान रखकर अपना समय और ऊर्जा दोनों ज़ाया ना करें | जितना हो सके उतना कम वज़न ले कर सफ़र करें |

2. सबकुछ प्लान के मुताबिक तो होगा ना ?
हो तो अच्छा है, ना हो तो भी अच्छा है | अगर रास्ते में आने वाली कुछ मुश्किलों से नहीं टकराएँगे तो विजेता की तरह कैसे उभरेंगे ? सीखने के लिए ही तो बाहर निकलकर ट्रैवल किया जाता है |

3. अगर ट्रिप में बजट से ज़्यादा खर्च हो गया तो ?
पहली बार अकेले घूमने जा रहे हैं तो ज़रूर होगा | अंजाने में आप कई नाजायज़ जगहों पर भी मोटा खर्चा कर बैठेंगे | इसलिए अपने पास इमरजेंसी के लिए कुछ पैसा रखें और इसे इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें |

4. अकेले घूमते मैं कहीं खो ना जाऊ |
अगर खोएंगे नहीं तो खुद को पाएँगे कैसे? नई जगहें कैसे देखेंगे ? कहानियां कैसे बनेगी ? लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी जान की चिंता ही छोड़ दें | अगर खुद के खो जाने का ख़याल कुछ ज़्यादा ही सताए तो जहाँ ठहरे हैं वहाँ का पता लिख कर अपने साथ रख लें | मोबाइल में नैवीगेशन का इस्तेमाल करें | या चाहें तो स्थानीय लोगों से भी मदद ले सकते हैं |

5. क्या वहाँ का खाना खाने लायक होगा?
जी बिल्कुल | घर के स्वाद जैसा तो नहीं मिलेगा, मगर जहाँ घूमने गए हैं वहाँ के स्थानीय व्यंजन ज़रूर चखिएगा | थोड़ा-थोड़ा चखते हुए आपको मनपसंद चीज़ मिल ही जाएगी | फास्ट फ़ूड जॉइंट और बिना साफ-सफाई वाली जगह से दूर ही रहें |

6. अगर मेरे साथ कुछ बुरा हो गया तो ?
ऐसे नकारात्मक विचार मन में ना आने दें | अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |