पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब

Tripoto

फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणवीर कपूर उर्फ बनी को देख कर कई लोगों के मन में अकेले घूमने जाने का ख़याल आया होगा | हो सकता है आपने घूमने जाने की जगह भी सोच ली हो | कई लोगों ने तो टिकट भी बुक करवा ली है | जब अकेले घूमेंगे तभी तो खुद के बारे में जान पाएँगे | है कि नहीं ?मगर अब जब टिकट पर छपी तारीख पास आ रही है, तो आपके पेट में अजीब सी गुदगुदी हो रही होगी | कभी आप खुश हो जाते हैं, तो कभी परेशान |

घबराइए नहीं, पहली बार अकेले बाहर घूमने जाने वाले के मन में अक्सर कई तरह के सवाल आते हैं | इनमें से कुछ सवालों के जवाब लेकर आए हैं, ताकि आपकी घबराहट कुछ कम हो सके :

1. क्या मैंने सब कुछ ठीक तरह से पैक कर लिया है ?

यकीन मानिए, आपके मन में ये सवाल आने का मतलब ही है कि आप ठीक से पैक कर चुके है | अब बार-बार चैक करके या बिना ज़रूरत का सामान रखकर अपना समय और ऊर्जा दोनों ज़ाया ना करें | जितना हो सके उतना कम वज़न ले कर सफ़र करें |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 1/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. सबकुछ प्लान के मुताबिक तो होगा ना ?

हो तो अच्छा है, ना हो तो भी अच्छा है | अगर रास्ते में आने वाली कुछ मुश्किलों से नहीं टकराएँगे तो विजेता की तरह कैसे उभरेंगे ? सीखने के लिए ही तो बाहर निकलकर ट्रैवल किया जाता है |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 2/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. अगर ट्रिप में बजट से ज़्यादा खर्च हो गया तो ?

पहली बार अकेले घूमने जा रहे हैं तो ज़रूर होगा | अंजाने में आप कई नाजायज़ जगहों पर भी मोटा खर्चा कर बैठेंगे | इसलिए अपने पास इमरजेंसी के लिए कुछ पैसा रखें और इसे इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 3/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. अकेले घूमते मैं कहीं खो ना जाऊ |

अगर खोएंगे नहीं तो खुद को पाएँगे कैसे? नई जगहें कैसे देखेंगे ? कहानियां कैसे बनेगी ? लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी जान की चिंता ही छोड़ दें | अगर खुद के खो जाने का ख़याल कुछ ज़्यादा ही सताए तो जहाँ ठहरे हैं वहाँ का पता लिख कर अपने साथ रख लें | मोबाइल में नैवीगेशन का इस्तेमाल करें | या चाहें तो स्थानीय लोगों से भी मदद ले सकते हैं |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 4/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. क्या वहाँ का खाना खाने लायक होगा?

जी बिल्कुल | घर के स्वाद जैसा तो नहीं मिलेगा, मगर जहाँ घूमने गए हैं वहाँ के स्थानीय व्यंजन ज़रूर चखिएगा | थोड़ा-थोड़ा चखते हुए आपको मनपसंद चीज़ मिल ही जाएगी | फास्ट फ़ूड जॉइंट और बिना साफ-सफाई वाली जगह से दूर ही रहें |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 5/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. अगर मेरे साथ कुछ बुरा हो गया तो ?

ऐसे नकारात्मक विचार मन में ना आने दें | अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा |

Photo of पहली बार सोलो ट्रैवल कर रहे हैं? ये हैं आपके सभी सवालों के जवाब 6/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads