हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra

Tripoto
5th May 2019
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

नमस्कार, मैं आज आपको मेरे अकेले की सोलो ट्रिप के बारे में कुछ पहाड़ो के हिमाचल प्रदेश के किस्से बताना चाहता हूँ चलो तो शुरू करते हैं।

मैं अपने गाँव शिरडी से कोपरगाँव गाड़ी से गया और उसके बाद ट्रेन से नई दिल्ली पहुँच गया। दिल्ली से मुझे भुंतर की गाड़ी मिली जो की हिमाचल का एक शहर हैं। उसके बाद मुझे कसोल के लिए सरकारी बस मैं जाना था तो ये रहा मेरा पहुँचने का सफरनामा, अब आपको मैं वहाँ की मस्ती के बारे में बताऊँगा।

कसोल बहुत खूबसूरत गाँव हैं। अगर आपको कुदरत का अजूबा देखना हैं तो एक बार आप ज़रूर जाएँ। जैसे सब लोग बचपन मैं चित्रकला मैं जो नदी,पेड़,घर नज़ारा बनाते थे वैसे नज़ारे मुझे यहाँ देखने को मिले और ये नज़ारा बहुत ही अद्भुत था।

हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का एक राज्य है। यह महान हिमालय के मध्य भागों में है, जिसका औसत उँचाई समुद्र तल से 1148 फीट से 22,966 फीट ऊपर है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, भारत में एकमात्र जगह है जहाँ आपको प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक मिलेगा।

पहले दिन तो मैंने कुदरत के इस अजूबे को देखने में बिता दिया। कुछ अलग ही मज़ा था। बस खाना खाएँ और नदी के किनारे बैठ के मज़े लो।

हिमाचल प्रदेश, अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि, घाटियों, शानदार हरी पहाड़ी-ढलानों, हिमाच्छादित पहाड़ों, झरने वाली धाराओं और हिमालय की पहाड़ियों के साथ दुनिया भर से पर्यटकों का स्वागत करते है। इस पर्वत वंडरलैंड में, जीवन की गति मापा और शांत है हिमाचल प्रदेश पहाड़ी रिसॉर्ट्स, तीर्थयात्रा, साहसी खेल स्थलों और वन्यजीव से भरा है जो पर्यटक यातायात की एक विस्तृत श्रृंखला को आकर्षित करता है।

आज, हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। इसमें उत्कृष्ट ट्रेकिंग भी है। मुख्य पर्यटक परिसर शिमला, पालमपुर, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली, चंबा-डालहौसी हैं। भीम काली, साराण, हटकोटी, ज्वालजी, चामुंडा देवी, चिंतपर्णी, रेणुका और रेवलर, देवथ सिद्ध और नैना देवी मंदिर तीर्थयात्रियों के लिए प्रमुख आकर्षण हैं। कीलॉन्ग, काजा, सांग्ला, सोजा, कल्पा, खड़राला, खरापठार, चिंडी, भर्मौर, चंचल और नग्गर महल में पर्यटक परिसर भी स्थापित किए जा रहे हैं। हैंड-ग्लाइडिंग प्रतियोगिताएँ कांगड़ा घाटी में आयोजित की जाती हैं। सोलंग नाल्ला ढलान सर्दियों के खेल के लिए लोकप्रिय हो रहे हैं, नग्गर में एक आर्ट गैलरी और चंबा, शिमला और धर्मशाला में संग्रहालय हैं। चम्बा ज़िले के खज्जिआर का सुंदर पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश के स्विट्जरलैंड के रूप में नामित किया गया है।

मैंने इस दिन दो काम किए, पहला तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा दर्शन के लिए जाना था और कसोल मार्किट घूमना था। मणिकरण साहिब गुरुद्वारा दर्शन के लिए जाते हुए गए, जयपुर के रहने वाले कुछ दोस्त मिले तो उनके साथ हो लिए। दर्शन के बाद लंगर होता जो की चौबीस घंटे चालू रहता है। उसके बाद हम लोग कसोल मार्किट गए और कुछ शॉपिंग करने लगे। वहाँ से कुछ हिप्पी शर्ट्स ले लिए और मन्तरा का स्ट्रिप और शाम को आते समय खाना खाके ही आए और टेंट मैं अच्छे से सो गए।

आज मैं अकेले ही मनाली की और निकल पड़ा। कसोल से मनाली के लिए बस पकड़ कर मैं निकल पड़ा। निकलते हीं मुझे मनाली की बस में राज नाम के एक दोस्त मिल गए। वो भी मेरे तरह अकेले ही घूम रहे थे तो उनसे बात करने के बाद पता चला की वो भी रोहतांग पास जाना चाहते हैं फिर बातें होने के बाद हम दोनों ने साथ जाने का तय किया और किराए पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक ५०० ले ली।

आज हम लोग गाड़ी पर रोहतांग पास के लिए सुबह 9 बजे निकल पड़े। जाते वक़्त मौसम बहुत ज्यादा ख़राब हो गया, पुलिस अफसरों ने कहा की आप नहीं जा सकते लेकिन नसीब मैं तो था। फिर 2 घंटे बाद मौसम ठीक हो गया और हमारी सबसे खतरनाक रस्ते पे चढ़ाई शुरू हो गयी। वो अलग ही मजा था, दिल खुश कर देने वाला नज़ारा था ,चारों और बर्फ ही बर्फ थी, देखने लायक नज़ारा था। हम लोगों के ऊपर जाते समय थोड़ी बारिश भी हो चुकी थी। ऊपर जाने के बाद वह मैगी खाने में जो शांति मिले आहा..चाय ☕️ भी मतलब जीवन सफल हो गया ऐसा लगा।

मनाली में आज रिवर राफ्टिंग करनी थी, बहुत ही रोमांचक था। सुबह नाश्ता करने के बाद हम लाेग कुल्लु के और निकल पड़े। नदी की तरफ जाने के बाद 9 कि.मी. की राइड की तैयारी हो गई और नदी में जो पानी था सीधा बर्फ पिघल के आ रहा था इतना ठंडा था की क्या बताउँ। लेकिन जब पानी ऊपर आता, तो वो मज़ा ही कुछ बढ़िया था। वाह! दिल खुश हो गया।

उसके बाद खाना खाने के लिए चले गए। ठण्ड से बहुत ज्यादा भूख लगी थी दबाके खाना खाया और दिल्ली की और निकल पड़ा कुछ यादें,कुछ अनुभव लेके अपनों नई मंजिल की और निकल पड़ा।

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

जयपुर के दाेस्त

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

गुरूद्वारा

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

कसाेल के दाेस्त

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

बच्चे

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

मनाली माकेट

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

भाेपाल के दाेस्त

Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade
Photo of हिमाचल प्रदेश-अनन्त बर्फ की चोटियों की भूमि #MonsoonYatra by Vivek Khade

आप भी अपनी यात्राएँ Tripoto पर बाँटे। सफरनामा लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

अपने आर्टिकल Tripoto हिंदी फेसबुक पेज पर देखने के लिए हमारे साथ फेसबुक पर जुड़ें।

Further Reads