पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा

Tripoto
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Day 1

सलाम नमस्ते केम छू दोस्तों 🙏

वैष्णो देवी माता जी के दर्शन करने के बाद हमने पूरा एक दिन होटल में आराम किया उसके बाद हमारा अगला पड़ाव पटनीटॉप था। चलो जब तक मैं अपने सफर के बारे में आपको बताना शुरू करूं उससे पहले आप वहा को भौगोलिक रूप से जान लीजिए।

कश्मीर घाटी का एक खूबसूरत पहाड़ी रिज़ॉर्ट पटनीटॉप, जम्मू से 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एक सुंदर पठार से ऊपर मँडरा और घने जंगलों द्वारा घिरा हुआ है, यह 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पटनीटॉप, कश्मीर के कुछ प्रमुख आकर्षणों, हंसमुख पिकनिक स्पॉट, शांत पैदल और पहाड़ों के शानदार दृश्य हैं जो चिनाब बेसिन की पृष्ठभूमि बनाते हैं। पटनीटॉप हिल स्टेशन सर्दियों में सफेद बर्फ का मोटी कोट पहनता है। स्कीइंग जैसे कई बर्फ खेल सर्दियों में पहाड़ी रिज़ॉर्ट के आकर्षण को जोड़ते हैं।

पटनीटॉप कश्मीर घाटी में सबसे विकसित पर्यटक स्थलों में गिना जाता है। इस सुंदर पहाड़ी रिज़ॉर्ट के प्राकृतिक सौंदर्य, घने देवदार जंगलों और समृद्ध हरे रंग के परिदृश्य ने यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना दिया है। पटनीटॉप में बर्फ के ठंडे पानी के साथ तीन मीठे पानी के झरने का भी दावा है और कहा जाता है कि औषधीय गुण हैं। ग्रीष्मकाल में 9-छेद वाले गोल्फ कोर्स में पटनीटॉप के पर्यटकों को झुकाते हैं। आप पाथनीटॉप के निकट एक पवित्र स्थान सुधा महादेव के लिए भ्रमण भी ले सकते हैं। पटनीटॉप, कश्मीर के दौरे पर चलने के लिए कई गतिविधियां हैं। साहसिक प्रेमियों के लिए, पैटनिटॉप के पास अद्भुत ट्रेकिंग विकल्प हैं। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जम्मू से 103 किलोमीटर दूर स्थित यह लोकप्रिय स्थल 1738 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal

चलिए अब आते हैं अपने सफर पर सुबह सुबह हमने कटरा से गाड़ी बुक की पटनीटॉप के लिए 2500 में।रास्ते बहुत ही घुमावदार थे, पर दृश्य बिल्कुल किसी हिन्दी फिल्म की तरह था। कुछ दूर आगे चलने के बाद हमने देखा कि रास्ते के साइड में बर्फ ही बर्फ था।ऐसा लगा जो देखने आए थे यहां वो सपना पूरा हो रहा है।सबसे पहले हमने एक रेस्टोरेंट में गाड़ी रुकाई और अपना पेट पूजा किया।वैसे तो रास्ते में हमने बहुत बार गाड़ी रूकाई कभी दृश्य देखने के लिए तो कभी फोटो खींचने के लिए।

Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal

कुछ दूर आगे चल कर गाड़ी वाले भाई ने एक दुकान पर रोका और बोला बर्फ वाले कपड़े यहां से ले लो आप लोग। हमने अपने फिटिंग के हिसाब से वहा से कपड़े लिए और आगे निकल लिए। पटनीटॉप पर पहुंच के मानो हम पागल से हो गए थे हर तरफ बर्फ ही बर्फ। फिर हमने बर्फ में बहुत सारे गमे खेले। दोस्तो को बर्फ से मरना ,स्कीइंग,बर्फ पर गिरना बहुत मज़े किए हमने।टाइम कम होने के वजह से हम वहा से जल्दी निकल लिए।

Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal

उसके बाद हम वहा से जल्दी निकले क्योंकि जम्मू से हमारी ट्रेन थी रात को।

दर्शनीय स्थल:-

लोकप्रिय पर्यटन स्थानों के अंतर्गत नाग (कोबरा) मंदिर, बुद्ध अमरनाथ मंदिर, बाहु किला, कुद और शिव गढ़ आते हैं। सुध महादेव-पटनीटॉप के निकट 1225 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र जगह पर सावन (जुलाई-अगस्त) की पूर्णिमा में तीर्थयात्री त्रिशूल की पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि यह त्रिशूल भगवान शिव से संबंधित है।

पटनीटॉप एक बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन हैं अगर आप कम बचत में बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं तो पटनीटॉप से अच्छा कोई जगह नहीं है।

Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal
Photo of पटनीटॉप में स्नोफॉल के साथ-साथ लें रोमांच का मजा by Yadav Vishal

कैसे पहुंचे:-

पटनीटॉप में हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन नहीं है। पर्यटक जम्मू से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन या जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पर्यटक राज्य परिवहन की बस या टैक्सी ले सकते हैं।

कब जाएं:-

वैसे तो आप पटनीटॉप साल भर जा सकते हैं, लेकिन सैर के लिए सही समय मई से जून के बीच और सितंबर से अक्टूबर के बीच का है। वैसे हम इसी जनवरी को गए थे,जनवरी का भी टाइम आप चुंन सकते है जाने के लिए।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads