अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ!

Tripoto
19th Aug 2019

कहीं विदेश जाना हो, या पहचान पत्र की ज़रूरत हो, पासपोर्ट ऐसी चीज़ है जो कई जगह आपके काम आती है। लेकिन पासपोर्ट बनवाने के नाम से ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। "कैसे बनेगा?" "लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा!" और "क्या इसका सच में कोई फायदा है?" जब भी आप पासपोर्ट बनवाने का सोचते होंगे को ये सभी सवाल आपके भी दिमाग में आते होंगे और परेशान करते होंगे। तो चलिए इन परेशानियों को दूर भगाते हैं और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी देते हैं।

क्या है पासपोर्ट?

Photo of अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ! 1/5 by Bhawna Sati

पासपोर्ट एक सराकरी दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति का पहचान पत्र और राष्टीयता के प्रमाण की तरह काम करता है। ये दस्तावेज़ व्यक्ति को दूसरे देश में घूमने का हक भी देता है।

कैसे बनावाएँ पासपोर्ट?

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन यानी वेबसाइट पर ही सभी फॉर्म और दस्तावेज़ जमा करवा सकते हैं, वहीं ऑफलाइन में आपको पासपोर्ट ऑफिस जाकर फॉर्म लाना और जमा करवाना पड़ता है।

एक्सपर्ट टिप- पासपोर्ट के लिए ऑनलाइट अप्लाई करना सबसे अच्छा तरीका है। इसे आप ऐप्लिकेशन का सारा काम घर बैठे ही कर सकते हैं। अगर कोई और विकल्प न हो तो ही ऑफलाइन तरीका चुनें।

पासपोर्ट आवेदेन: रजिस्ट्रेशन से अपॉइंटमेंट तक

स्टेप 1- सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए वेबसाइट की मेन पेज पर नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी देकर अकाउंट बनाएँ।

Photo of अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ! 2/5 by Bhawna Sati

स्टेप 2- रजिस्टर करने के बाद, पोर्टल पर लॉन इन करें और फ्रेश पासपोर्ट यानी नए पासपोर्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- दिए गए फॉर्म में नाम, पता, जन्म तिथी और कितने पन्नों का पासपोर्ट चाहिए, ये सभी जानकारी दें। आपको जन्म तिथी और पते के प्रमाण के लिए भी दस्तावेज़ लगाने होंगे। उन ज़रूरी दस्तावेज़ो की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

Photo of अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ! 3/5 by Bhawna Sati

स्टेप 4- फॉर्म को भरने के बाद उसे जमा करने के लिए सबमिट बटन पर जाएँ। इसके बाद आपको पासपोर्ट फीस देकर अपॉइंटमेंट लेनी होगी। इसके लिए पे एंड बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करना होगा। अपने राज्य और शहर के हिसाब से करीबी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) चुन सकते हैं। आपको अपने पासपोर्ट की आगे की कार्यवाही के लिए इसी केंद्र में जाना होगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें।

Photo of अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ! 4/5 by Bhawna Sati

स्टेप 6- अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र चुनने के बाद अपॉइंटमेंट की तारीख लेनी होती है और पासपोर्ट फीस जमा करनी होती है जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं। फीस जमा करने के बाद सभी दस्तावेज़ लेकर, अपॉइंटमेंट के दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर बाकी प्रकिया पूरी करनी होती है।

पासपोर्ट एप्लिकेशन: पुलिस वेरिफिकेशन

पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सभी ज़रूरी जानकारी देने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन की जाती है। इसमें आपके प्रमाण पत्र और पासपोर्ट एप्लिकेशन से जुड़े दस्तावेज़ की पुष्टि होती है।

पुलिस क्लियरेंस मिलने के 3 दिन बाद आपका पासपोर्ट आप तक पहुँचने के लिए भेज दिया जाता है।

अगर पासपोर्ट मिलने में किसी तरह की देरी हो रही हो या आपको अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस जानना हो, तो इसे इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Photo of अब पासपोर्ट बनवाने की नो टेंशन, आपके सभी सवालों के जवाब मिलेंगे यहाँ! 5/5 by Bhawna Sati

पासपोर्ट: ऑफलाइन और तत्काल

ऑफलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए बस आपको एप्लिकेशन फॉर्म और पासपोर्ट फीस जमा करवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है, बाकी प्रकिया ऑफलाइन की तरह ही रहती है।

अगर आपको बेहद जल्दी पासपोर्ट चाहिए तो तत्काल पासपोर्ट का ऑपश्न चुनें। इसमें आपको पासपोर्ट 3-14 दिन के अंदर मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा फीस चुकानी होगी।

पासपोर्ट फीस

पासपोर्ट की फीस आपकी उम्र और पासपोर्ट किस तरह का है उस पर निभर करती है।

साधारण पासपोर्ट की फीस

15 साल से कम उम्र- ₹1000 रुपए

15-18 साल की उम्र- ₹1000 (36 पेज), ₹1500/2000 (36/60 पेज)

18 साल और उससे ज्यादा- ₹1500 (36 पेज), ₹2000 (60 पेज)

तत्काल पासपोर्ट की फीस

15 साल से कम उम्र- ₹3000 रुपए

15-18 साल की उम्र- ₹3000 (36 पेज), ₹3500/4000 (36/60 पेज)

18 साल और उससे ज्यादा- ₹3500 (36 पेज), ₹4000 (60 पेज)

अब पासपोर्ट बनवा लिया है तो घूमने कहाँ जाएँ इसकी प्रेरणा के लिए हमारे साथ Tripoto पर जुड़ें। और Tripoto के साथ अपने अनुभव बाँटने के लिए ब्लॉग बनाकर तुरंत लिखना शुरू करें

Further Reads