Char Dham yatra 2018 ( Part - 3 )
क्या सच में भगवान अपने भक्तों की मदद करने आते है ।
लड़के की दादी ने जवाब दिया जब चार धाम की यात्रा चलती है तब आप जैसे भक्त लोग मंदिर में दान चढ़ा जाते है चार धाम की यात्रा के बाद तो कोई मंदिर के अंदर नही आता , गाँव मे पहले से ही काफी मंदिर है तो गांव के लोग कभी कभार ही हमारे मंदिर में आते है पर चढ़ावा कुछ नही आता , दो गाये है जिनके दूध गाँव में ही बेच देते है जिससे थोड़े बहुत पैसे आ जाते है पर अभी एक गाय पेट से है और दूसरी बीमार है तो दूध भी इतना नही निकल रहा जो बेच सकें , थोड़ी सी जमीन है जिसमे घर लायक सब्जी उग जाती है और बाकी गाये का चारा , थोड़ी सी धन राशि सरकार की तरफ से मंदिर के नाम पर मिलती है और मुझे सरकारी वृद्धा पेंशन मिलती है ये दोनों धन राशि मुश्किल से 15 दिन का भी घर का ख़र्चा नही चला पाती । ये सब हिसाब किताब सुन मुझे लग गया मामला काफी खराब है पर इसके बाद जो दादी ने बोला उसने तो मुझे मुंशी प्रेमचंद की गोदान की याद दिला दी , की गांव में ग़रीबी कुछ ज्यादा हो जाती है और खास कर जब घर मे कोई बीमार हो । जो थोड़ा बहुत पैसा था वो कल दवाई में लग गया । आज सुबह एक भक्त आया था वो मंदिर में दो केले चढ़ा गया , जिसमे से एक केला इसकी माँ ने खाँ लिया और दूसरा हम दोनों ने आधा आधा कर के खाँ लिया । अब रात में क्या होगा भगवान बद्री ही जाने , ये सुन मुझे लगा ये तो कुछ फ़िल्मी सा हो रहा है तो मैने लड़के से बोला पानी पिला दो लड़का पानी लेने रसोई की तरफ गया और में लड़के के पीछे हो लिया । रसोई के अंदर जा के मैने लड़के से प्यार से फिर पूछा सुबह क्या खाया था मुझे वही जवाब मिला जो लड़के की दादी ने दिया था आधा केला , मैने फिर पूछा रसोई में और कुछ नही है खाने को लड़के ने ना करते हुए गर्दन हिला दी । मैने फिर बोला दिखा बर्तन लड़का चुपचाप एक तरफ कोने में हो गया मैने जल्दी जल्दी 3 - 4 रसोई में रखे डब्बे खोले तो देखा सब खाली बस कुछ दाने पड़े थे जो बता रहे थे इन डब्बो में क्या क्या रखा होता था । डब्बो को देख में तुरन्त बाहर आ गया और अपने दोस्त से बोला चले वापस काफी देर हो गयी है और लड़के की दादी की तरफ देख बोला भगवान पर भरोसा रखना चाहिए और इनका अच्छा इलाज़ करवाओ , यहाँ का सरपंच या मुखिया होगा उससे बोलो आप लोगो को सरकारी राशन और मदद दिलवाए । ये बोल मै और मेरा दोस्त दरवाज़े की तरफ चल दिये और तभी वो लड़का बोला आप तो बोल रहे थे आपका दोस्त डॉ है जो दवाई देगा । उसके इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नही था मै बस घर से तेजी के साथ बाहर निकल गया कि लड़का फिर कुछ न बोल दे ।
.
....शेष अगले भाग में .....