लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1

Tripoto
17th May 2022
Photo of लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1 by digvijay singh chandel
Day 1

लखनऊ एक ऐसा शहर जिसका इतिहास श्री राम के समय से लेकर नवाबों की शानोशौकत् से भरा है! इसका नाम "लखनऊ" श्री राम के छोटे भाई लखन के नाम से ही लखनऊ पड़ा!
बस एक बार आप यहाँ पहुँच जाइये, आप खुद को नवाबी चादर मे लिपटा पाएंगे!
                   यहाँ की इमारतें, खाना, बात का लहजा सभी मे आपको नवाबियात् का तड़का मिलेगा! फिर वो चाहें बड़ा इमामबाड़ा हो, वहाँ बनी भूलभलैया या अदभुत बावली सभी आपको आकर्षित करेंगी!

1. बड़ा इमामबाड़ा- लखनऊ के नवाब आसफ उद दौला द्वारा बनवाया गया ये इमामबाड़ा वाकई में एक सुंदर इमारत है! बिना पिलर के इतना बड़ा हाल जिसकी ऊंचाई 15 मीटर, 50*16 मीटर लंबाई और चौडाइ वाकई मे शिल्पकला का अदभुत नमूना है!

2. भूलभुलैया-- कई प्रवेश द्वार परंतु निकासी के लिए केवल दो द्वार होना इस इमारत की खूबी है! बड़े इमामबाड़े के ऊपर स्थित यह अपने आप मे अदभुत है! इसको संभवतः गर्मी के दिनों के लिए बनवाया गया होगा जिससे हवा चारों तरफ से आ सके परंतु जा ना सके!

3. रंगीन टी.वी वाली इमारत "बावली"-- इसकी खूबी यह है कि इसमे केंद्र में एक बावली बनी है जिसमे बाहर से आने वाले की साफ और रंगीन फोटो बावली मे बनती है! समान्यतः पानी में परछाई  black and white एवम उल्टी बनती है, जबकि इस बावली मे इसके विपरीत है! इसका निर्माण भी नवाब शाहब ने गर्मी के दिनों के लिये बनवाया था!

बड़ा इमामबाड़ा

Photo of लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1 by digvijay singh chandel

बावली

Photo of लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1 by digvijay singh chandel
Photo of लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1 by digvijay singh chandel
Photo of लखनऊ (नवाबों का शहर) Part--1 by digvijay singh chandel

Further Reads