मई पुरे साल में भारत का ऐसा महिना या समय होता है जब चिलचिलाती गर्मियां चर्म पर होती है और इस दैरान भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग सभी शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। ऐसे में बहुत से लोग होते है जो इन गर्मियों से राहत पाने या गर्मियां एन्जॉय करने के लिए अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ किसी हिल्स स्टेशन या ठंडी जगह की ट्रिप को प्लान करने लगते है। यदि आप भी इस बार की गर्मियों को एन्जॉय करने के लिए कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले मई में घूमने की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ लें जिसमे हम आपको मई में घूमने के लिए इंडिया के टॉप टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताने वाले है जो फैमली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किये जाते है –
तो आइये जानते है मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें
स्पीती घाटी –
स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य में समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ पर साल में सिर्फ 250 दिन धूप रहती है। जब आप मई के महीने में स्पीति घाटी पर अपना कदम रखते हैं तो यहाँ के ठंडे रेगिस्तान और बर्फ से भरे पहाड़ों की अविस्मरणीय झलक पेश करने वाली लंबी घुमावदार सड़कें और घाटियाँ आपका का स्वागत करती हैं। स्पीति घाटी देश की सबसे ठंडी और खूबसूरत जगहों में से एक है जिसका गर्मियों के दौरान तापमान लगभग 15°C के आसपास ही रहता है जिस वजह से इस सुरम्य जगह को मई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस के रूप में जाना जाता है। बता दे साल के लगभग 6 महीने यानि गर्मी का मौसम ऐसा होता है कि जब स्पीति मोटरमार्ग के माध्यम से सीधे पहुँचा जा सकता है जो इसे रोड ट्रिप के लिए इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन बनाता है। यहाँ पर कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जहाँ पर्यटक मई के महीने में ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।
स्पीति घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल
चंद्रताल झील
काई मठ
कुंजुम दर्रा
पिन वैली नेशनल
सूरज ताल
धनकर झील
त्रिलोकीनाथ मंदिर
शशूर मठ
किब्बर
बारलाचा ला दर्रा
कुर्ग –
कर्नाटक में पहाड़ों पर में स्थित कुर्ग नेचर लवर्स के मई में घूमने के लिए इंडियाने के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। कूर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है, जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। बता दे कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान हैं। गर्मियों के महीने में वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफी के बागान पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। यकीन माने जब भी आप यहाँ आयेंगे तो इस हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा और सुखद मौसम आपको यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा।
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें
एबी फॉल्स
नामड्रोलिंग मठ
इरुप्पु वाटर फॉल्स
होननामना केर झील
मदिकेरी किला
अल्लेप्पी –
अल्लेपी पर्यटन स्थल भारत के केरल राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर है जिसे जिसकी गिनती मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में की जाती है। अल्लेप्पी को अपने सुन्दर बैकवाटर, समुद्री बीच और लैगून की वजह से मई में घूमने के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। यदि आप अपनी वाइफ या अपने कपल के साथ मई में कही घूमने जाना चाहते है तो यक़ीनन अल्लेप्पी आपके परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं जहाँ आप मई की चिलचिलाती गर्मियों में अपने लाइफ पार्टनर या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अल्लेप्पी के बैकवाटर्स घूम सकते और यहाँ के ठंडे ठंडे मौसम में टाइम स्पेंड कर सकते है।
अल्लेप्पी के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस
हाउसबोट्स
अलाप्पुझा बीच
एलेप्पी बैकवाटर्स
कुमारकोम पक्षी अभ्यारण
कुट्टनाद
वेम्बानाड झील
अम्बालापुझा श्री कृष्ण मंदिर
पाथिरमानल द्वीप
मुन्नार –
मुन्नार दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है जो अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। मुन्नार में दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागान है जो इसे मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें और केरल की दूसरी सबसे अच्छी जगहें बनाती है खासकर हनीमूनर्स और कपल्स के लिए। यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सुन्दरता, सुखद मौसम, के साथ साथ कई लुप्त प्रजातियों के जीवो का निवास स्थान भी हैं। छोटा हिल स्टेशन होने के वावजूद भी यहां मई के महीने में आने वाले सैलानियों का जमघट लगा रहता हैं। आखिर हो भी क्यू ना मुन्नार की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव लेकर आती है जो हर किसी को यहाँ आने के लिए मजबूर कर देती है।
मुन्नार में घूमने की जगहें
नीलकुरिंजी
रोज गार्डन
इको पॉइंट
अनामुड़ी पीक
लक्कम वाटरफॉल
टाटा टी म्यूजियम
एराविकुलम नेशनल पार्क
एलिफेंट अराईवल स्पॉट
गोवा –
गोवा मई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस की लिस्ट में सबसे टॉप पर है जहाँ आप अपने कपल, लाइफ पार्टनर, फैमली और फ्रेंड्स सभी के साथ घूमने जा सकते है। मई मंथ गोवा ट्रिप के लिए ऐसा टाइम होता है जब आप अपने फ्रेंड्स और कपल के साथ बीच पर मस्ती कर सकते है और रात में यहाँ की नाइटलाइफ़ में अपने आपको मदहोश कर सकते है। गोवा अपनी रात भर मदमस्त कर देने वाली नाईटलाइफ या नाईट क्लब के लिए दुनिया भर में जाना जाता हैं, इसीलिए गोवा के ट्रान्स संगीत का अनुभव करने करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट्स आते है। इनके साथ साथ गोवा में फैमली और बच्चो के साथ घूमने के लिए भी कई ऑप्शन है जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।
घूमने की बेस्ट जगहें
खूबसूरत समुद तट
चर्च
मंदिर
किले
वाटर फाल्स
अंडमान निकोबार आइलैंड –
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का रोमांटिक मौसम, नीला नीला पानी, लहराते नीरियल के पेड़, रिजोर्ट्स और समुद्र समुद्र में पाई जानी वाली मछलीयां इसे मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। यह खूबसूरत द्वीप फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ के साथ गर्मियों के महीने में छुट्टियां मनाने के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यदि आप समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में रूचि रखते है तो यकीन मानिये ये जगह आपको बहुत रास आयेगी क्योंकि स्कूबा डाइविंग से आप अंडमान के समुद्रो के नीले – नीले पानी में सुन्दर मछलीयों और अन्य समुद्री जीवो को बहुत करीब से महसूस कर सकते है। इसके अलावा आपको यहाँ घने पेड़, जीव जन्तु और समुद्री जीवन की विविधता देखने का मौका भी मिलेगा जो आपकी ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगी।
अंडमान और निकोबार द्वीप में घूमने की बेस्ट जगहें
राधा नगर बीच
हैवलॉक द्वीप
पोर्टब्लेयर
सैल्यूलर जेल
माउंट हैरियट
महात्मा गांधी मैरिन नेशनल पार्क
रॉस आइलैंड
लेह लद्दाख –
दुनिया की सबसे शक्तिशाली पर्वत श्रृंखलाओं में से ग्रेट हिमालय और काराकोरम से घिरा लेह लद्दाख वास्तव में पृथ्वी पर एक स्वर्ग है। बर्क से ढके पहाड़ो, आकर्षक मठों, खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों से परिपूर्ण लेह लद्दाख मई में घूमने के लिए इंडिया की एक और खूबसूरत जगह है, जो भारत के साथ साथ दुनिया के बिभिन्न हिस्सों से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेह लद्दाख अपने पर्यटकों स्थलों के साथ साथ कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। जो भी पर्यटक अपने फ्रेंड्स के साथ मई के महीने में घूमने जाना चाहते है बो बिना कुछ जाड्या सोचे लेह लद्दाख की ट्रिप पर जा सकते है। क्योंकि लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है जो आपको रोमांचित करने में विफल नही होगी।
लेह लद्दाख के टॉप पर्यटक स्थल
पैंगोंग झील
मैग्नेटिक हिल
लेह पैलेस
चादर ट्रैक
फुगताल मठ
शांति स्तूप
खारदुंग ला पास
हेमिस मठ
त्सो मोरीरी झील
श्रीनगर –
झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे कश्मीर घाटी का दिल भी कहा जाता है। पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप प्रसिद्ध श्रीनगर चिलचिलाती गर्मियों से दूर मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला, श्रीनगर वह स्थान है जिसे ‘जम्मू और कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी’ के रूप में जाना जाता है। यदि आप मई के महीने में अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ कही घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो आप श्रीनगर को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट कर सकते है। गर्मियों के दौरान आप जब भी यहाँ आयेगें तो सुखद और ठंडे माहौल में घूमते हुए शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जो आपकी ट्रिप को और रोमांचक बना देगा।
श्रीनगर में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
डल झील
मुगल गार्डन
निशात बाग
हज़रतबल तीर्थ
इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन
वुलर झील
गुलमर्ग
बारामूला
जामिया मस्जिद
तवांग –
अरुणाचल प्रदेश में लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग, कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए जाना जाता है जो दलाई लामा के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। अगर आप सूरज की चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो चुकें हैं तो आपको तवांग की यात्रा की यात्रा के लिए जरुर जाना चाहिए। तवांग एक ठंडा और खूबसूरत शहर है जो अपने ठंडे मौसम, प्राकृतिक सुन्दरता और मठों के लिए जाना जाता है जिसमें से तवांग मठ सबसे ज्यादा खास है। अगर आप गर्मियों के मौसम में भी तवांग की यात्रा करते हैं तो यह आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपकी यात्रा को बेहद सुखद बना देगा। गर्मियों में तवांग का तापमान 5°C से 21°C के बीच रहता है जो कि भारत के गर्म स्थलों की तुलना में काफी कम है।
तवांग में घूमने की जगहें
तवांग मठ
नूरानांग जलप्रपात
तवांग वॉर मेमोरियल
जसवंत गढ़
सेला दर्रा
माधुरी लेक
गोरीचेन पीक
पी टी त्सो झील
मनाली –
जब मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें की बात हो तो भला मनाली को केसा भूला जा सकता है पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बर्फ से ढकी ढलानों के बीच स्थित मनाली गर्मियों के महीने में भारत की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है। मनाली का प्राकृतिक वातावरण, हरे भरे जंगल, फूलों के साथ बिछी घास के मैदान, नीले रंग की धाराएं और ताज़ी हवाएं इसको गर्मियों के लिए भारत में खास पर्यटन स्थल बनाती है। मनाली में संग्रहालयों से लेकर मंदिर, छोटे हिप्पी गांव, ऊबड़-खाबड़ गलियों में घूमने के साथ आप गर्मियों में यहाँ कई तरफ के वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग ट्रेल्स और पैराग्लाइडिंग का मजा भी ले सकते हैं।
अगर आप फैमली वेकेशन या फ्रेंड्स ट्रिप के लिए मई में घूमने की कोई अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो आपको मनाली की सैर जरुर करना चाहिए। गर्मियों के मौसम में मनाली का तापमान 10°C से 25°C के बीच रहता है जो भारत के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी कम होता है।
मनाली में घूमने की बेस्ट जगहें
कसोल
मनाली अभ्यारण्य
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
रोहतांग दर्रा
मणिकरण साहिब
नग्गर
नग्गर कैसल
गायत्री मंदिर
जोगिनी वाटरफाॅल
भंटर
मनु मंदिर
सियाली महादेव मंदिर
जगतसुख
नेहरू कुंड
डलहौजी –
डलहौजी हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा एक छोटा सा शहर हैं, जो मई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें सर्च करने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग के सामान है। यह पुराने विश्व आकर्षण का प्रतीक है, जो अपने प्राकृतिक परिदृश्य, पाइन-क्लैड घाटियों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ से हर किसी को अपनी ओर खींचता है। डलहौज़ी गर्मियों में घूमने के लिए हिमांचल प्रदेश की सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगहों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है।
आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक था, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में राजसी विक्टोरियन शैली दिखाई देती है। डलहौजी देश के भीड़ वाले शहरों से दूर अपनी तरह का एक विचित्र शहर है जो आपको चिलचिलाती गर्मी से दूर प्रकृति की गोद में होने का अनुभव करवाता है और एक प्रदूषण मुक्त और ठंडा वातावरण प्रदान करता है।
डलहौजी में घूमने की जगहें
खाज्जिअर
सतधारा झरना चंबा
पंचपुला
कलातोप वन्यजीव अभयारण्य
चामुंडा देवी मंदिर
बकरोटा हिल्स
सच दर्रा
सुभाष बावली
डैनकुंड पीक
गंजी पहाड़ी
शिमला –
शिमला उत्तर भारत के एक प्रमुख पर्यटन और लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है। शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और भारत में गर्मी के मौसम में घूमने की एक अच्छी जगह है। शिमला 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो ब्रिटिश भारत की पूर्ववर्ती ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। गर्मियों में शिमला का तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है जो इसे मई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से एक बनता है। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता वातावरण की वजह से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
अगर आप मई के महीने में अपनी फैमली, फ्रेंड्स या अपने कपल के साथ गर्मियों को एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए भारत में शिमला से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती।
शिमला में घूमने की जगहें
द रिजशिमला
कुफरी
माल रोड
जाखू हिल
जाखू मंदिर
सोलन
समर हिल
चैल