परिवार के बार-बार डाँटने से था दुःखी, गुजरात के इस लड़के ने 1.5 लाख रुपए चुराकर गोआ में मनाई पार्टी

Tripoto
Photo of परिवार के बार-बार डाँटने से था दुःखी, गुजरात के इस लड़के ने 1.5 लाख रुपए चुराकर गोआ में मनाई पार्टी 1/1 by Manglam Bhaarat
(प्रतीकात्मक तस्वीर) श्रेयः लुइस क्विनटेरो

गुजरात के वडोदरा में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। 14 साल के एक लड़के ने घर में रखे 1.5 लाख रुपए चुराए और गोआ में जाकर पार्टी की। नया सिम डालने के बाद जब उसने अपना मोबाइल स्विच ऑन किया, तब वडोदरा पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला। 

कैसे हुआ ये वाकया

दसवीं क्लास में पढ़ने वाले इस 14 साल के बच्चे को अपने परिवार से पढ़ाई को लेकर बार-बार डाँट पड़ती थी, जिससे तंग आकर उसने घर में ही रखे 1.5 लाख रुपए चुराए और गोआ जाने का प्लान बनाया।

सबसे पहले उसने वडोदरा से गोआ की ट्रेन पकड़ने का प्लान बनाया। लेकिन आधार कार्ड न होने की वजह से उसको ट्रेन का टिकट नहीं मिला। उसने अमितनगर सर्किल से पुणे की बस पकड़ी और वहाँ से दूसरी बस पकड़कर गोआ पहुँचा।

परिवार के ढूँढ़ने के बाद भी जब वह कहीं नहीं मिला, तो मामला पुलिस के पास पहुँचा। परिवार ने पुलिस को 1.5 लाख रुपए चोरी होने की बात भी बताई।

पुलिस ने बताया कि उसके पास 1.5 लाख रुपए थे, जिससे उसने गोआ में ख़ूब पार्टी करने का प्लान बनाया। जब पैसे ख़त्म होने लगे, तो उसने वापस गुजरात आने का प्लान बनाया। वह पुणे पहुँचा और नया सिम ख़रीदा। उसके बाद वह ट्रैवल एजेंट के पास गुजरात की टिकट बुक कराने गया।

पुलिस ने कैसे पता लगाया

सिम शुरू होने पर पुलिस को लड़के की लोकेशन का पता चला। वडोदरा पुलिस ने उस ट्रैवल एजेंसी को फ़ोन पर वहीं रोके रखने को कहा। फिर पुलिस ने आकर उस लड़के को कस्टडी में ले लिया। बीते शनिवार को पुलिस उस लड़के को वापस घर लाई।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

Further Reads