पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर

Tripoto
Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 1/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

हम सभी के मन में बॉलीवुड फिल्मों जैसी एक लव स्टोरी की ख्वाहिश हमेशा रहती है मगर ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो पाती | लेकिन सौम्या और सारांश की लव स्टोरी कोई ऐसी वैसी कहानी नहीं बल्कि रोमांटिक फिल्मों की स्क्रिप्ट की तरह रोमांच और प्यार से भरी है |

Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 2/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सारांश एक स्टार्टअप के लिए मोबाइल ऐप्स बनाते हैं और सौम्या स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े एक NGO में काम करती हैं। दोनों ही ट्रेकिंग के बड़े शौकीन हैं | तीन साल पहले सौमया अपने कुछ दोस्तों के साथ मंडी पहुँच गयी और वहाँ से उन्होनें पराशर झील की सैर करने का प्लान बनाया | निकलने से कुछ देर पहले ही एक दोस्त ने किसी वजह से आने से मना कर दिया लेकिन अपनी जगह पर अपने एक दोस्त को ज़रूर शामिल करवा दिया, और ये दोस्त था सारांश |

Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 3/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

वैसे तो पराशर झील की चढ़ाई आसान है मगर इन दोनों को रास्ते में भारी बारिश का सामना करना पड़ा जिसके चलते इन दोनों की लव-स्टोरी शुरू हुई | ट्रेक खत्म होने पर सभी थक कर अपने कमरों में आराम करने निकल पड़े, मगर इन दोनों प्रेमियों की आँखों से तो नींद कोसों दूर थी | झील के किनारे टहलते हुए इन दोनों ने फिजिक्स के नियमों से लेकर लोगों के दुख-दर्द की बातें कर डाली | और इस तरह से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई |

Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 4/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दिल्ली आने के बाद इन दोनों की मुलाकात एक डीकैथलॉन सेल में भी हुई जहाँ इन्होनें साथ में और यात्राएँ करने का मन बनाया |

"अगर किसी को गहराई से समझना है तो उसके साथ यात्रा करें"

ये दोनों आने वाले सालों में और कई ट्रेक जैसे सार पास, हम्पता पास, रूपकुंड, खीर-गंगा, करेरी झील और गोइचाला साथ घूमने गये |

Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 5/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

लगभग तीन साल साथ गुज़ारने और कई ट्रेक पर साथ जाने के बाद इस प्रेमी जोड़े ने शादी करने की सोची | मगर ये दोनों ही कोई साधारण सी होटल के बैंक्वेट हॉल या किसी बड़े महल में होने वाली शादी नहीं चाहते थे | शादी करने के लिए इनके ज़हन में कई जगहें थी जैसे रूपकुंड या चितकुल, बुगयाल और हम्पता पास | मगर जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि शादी करने के लिए अगर कोई पर्फेक्ट जगह होगी तो वो होगी पराशर झील,वो जगह जहाँ उनकी पहली मुलाकात हुई थी |

Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 6/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 7/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of पराशर झील ट्रेक: पहली मुलाकात से शादी तक ले गया ये सफर 8/8 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सिर्फ हिंदू परंपराओं से शादी करने के बजाय उन्होंने पूरी दुनिया की सभ्यताओं से शादी की पसंदीदा रस्में चुनीं और उसी हिसाब से अपी शादी की|

कोर्ट मैरिज की सभी औपचारिकताएँ दिन में पूरी कर दी गयी थी, और रात होते ही दोनों पाराशर झील की ओर बस मैं बैठकर निकल पड़े | उस दिन हवा चलने के साथ ही ठंड भी थी, मगर इन दोनों को तो यही पसंद था | मेहमानों की सूची में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 15 ही लोग थे |

"पराशर झील की ओर ट्रेक करते हुए हम दोनों हिमालय की गोद में मिले थे | तीन साल बाद हमने उसी पहाड़ पर शादी की | कोई दिखावा नहीं, बस प्यार ही प्यार |"

क्या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे घूमते समय अपना प्यार मिला हो? अपनी कहानी यहाँ शेयर करें |

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads