जब भी हम कोई वैकेशन प्लान करते हैं तो यही सोचते है की अपनी बोरिंग लाइफ से दूर कही आराम के पल बिताए।पर हम में से बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो अपनी छुट्टियो को लक्जरी तरीके से बिताना चाहते है। जरा सोचिए शोर शराबे से दूर प्रकृति की गोद में बैठ कर अपनी छुट्टियां बिताना वो भी किसी ऐसे जगह पर जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है और जहां जाने के लिए आपको कार या बाइक नही बल्कि एक चैटर विमान भेजा जाए।जी हां,आम तौर पर कोई भी होटल अपने मेहमानों को लाने के लिए कार भेजती है पर भारत का एक ऐसा इकलौता होटल है जो अपने मेहमानों के लिए एक निजी चैटर विमान भेजता है।है न मजेदार बात,पन्हेली एयरोविलेज रिजॉर्ट ,महाराष्ट्र में स्थित है जो ये सेवाएं प्रदान करता है।पूरी यात्रा में उड़ान से लगभग 20-45 मिनट लगेंगे और यह मुंबई, पुणे और गोवा जैसे प्रमुख शहरों को पार करेगी।तो आइए जानते है इस रिजॉर्ट के बारे में सब कुछ।
एयरो विलेज,पन्हेली
सह्याद्री पर्वतमाला में स्थित इस रिजॉर्ट में सारी लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध है।समुद्र तल से 1200 फीट की ऊंचाई पर सह्याद्री पर्वतमाला के अंदर गहरे एकांत गांव में स्थित है। इस रिजॉर्ट में आपको आलीशान कमरे ओर अन्य सुविधाएं मिलेंगे।इस रिजॉर्ट की जो सबसे आकर्षक बात है वो ये की यह भारत का पहला ऐसा रिजॉर्ट है जो अपने मेहमानों के लिए निजी चार्टर प्लेन भेजता है।तो आलीशान रिजॉर्ट में रहने के साथ ही आप यहां प्लेन के सफर का आनंद भी ले सकते है।साथ ही जो नजारा आप अपनी कार से नही देख पाते है वो सब आप इस प्लेन से देख पाएंगे।मुंबई, पुणे और गोवा जैसे शहरों को पार करते हुए इस उड़ान से यात्रा का समय लगभग 20-45 मिनट है।
रिसॉर्ट के कमरे
वैसे तो यह पूरा रिजॉर्ट प्रकृति की गोद में ही बनाया गया है।लेकिन फिर भी पर्यटकों की पसंद के लिए यहां अलग अलग व्यू वाले कमरे उपलब्ध है जिनके टैरिफ भी अलग अलग है।आप अपनी पसंद के व्यू वाला कमरा चुन सकते है।सभी कमरों की आंतरिक सज्जा लकड़ी से की गई है।यहां के फोर्ट व्यू वाले कमरे से आपको हर सुबह रायगढ़ किले के शानदार दृश्य देखने को मिलेंगे।साथ ही इनके गोल्फ विला से इनका खूबसूरत गोल्फ कोर्स दिखाई देता है।कमरों की कीमत 11,000 रुपये से शुरू होती है और पूरे विला की कीमत 45,000 रुपये से शुरू होती है। इस इको-फ्रेंडली रिज़ॉर्ट में जंगल सफारी, इनडोर स्टेडियम, झरने के लिए ट्रेक, जिम, गोल्फिंग एरेनास, निजी सिनेमा हॉल और निजी पूल भी हैं।
टैरिफ
पैराडाइज पाइन: 12000 रुपए (1 रात के लिए)
पुलसाइड रूम: 15000 रुपए (1 रात के लिए)
फोर्टव्यू: 21000 रुपए (1 रात के लिए)
गोल्फ विला लग्जरी रूम: 22000 रुपए (1 रात के लिए)
रिजॉर्ट का खाना
प्रकृति के बीच स्थित इस रिजॉर्ट में आपको हर तरह के व्यंजन मिलेंगे ।यहां पर इस्तेमाल होने वाली सब्जियां और फल बिल्कुल ताजे और अच्छी क्वालिटी के होते है।भोजन ट्रेंड शेफ द्वारा ही तैयार किया जाता है।तो आप बेफिक्र होकर अपनी छुट्टी एंजॉय कर सकते है।
रिसॉर्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
इस रिसॉर्ट में आनंद लेने के लिए जंगल सफारी, झरने के लिए ट्रेक, गोल्फ एरेनास, इनडोर स्टेडियम, जिम, खेल गतिविधियां, निजी सिनेमा हॉल, निजी पूल और जैविक प्रवास हैं।
रिसॉर्ट से आसपास के आकर्षण
रिजॉर्ट के आस पास भी ऐसे कई जगह है जहां आप घूम सकते है।इन जगहों पर घूम कर आप और भी रोमांच के मजे ले सकते है।
1. श्रीवर्धन और दिवेआगर सफेद रेत समुद्र तट
2. भारत का नंबर 3 सफेद पानी राफ्टिंग हॉटस्पॉट
3. कोलाडगंधारपाले बौद्ध गुफाएं
4. महाड और गर्म पानी के झरने
5. छत्रपति शिवाजी महाराज का रायगढ़ किला
कहां: 40/1, पन्हेली एयरपोर्ट रोड, पन्हेली गांव ताला तालुका, रायगढ़ 402111
यह रिज़ॉर्ट प्रकृति और विलासिता के संगम का एक बेहतरीन उदाहरण है। प्रकृति के सुखदायक दृश्यों के साथ अगर आप शाही जीवन की भव्यता का भी आनंद लेना चाहते है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।