बारिश के मौसम में मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व करीब तीन महीने बंद रहेंगे। असल में मानसून के समय बरसात और बाढ़ के कारण नदी-नालों समेत हर जगह पानी भर जाता है। जंगली रास्ते भी खराब हो जाते हैं। इसके साथ ही कई वन्यजीवों के लिए यह प्रजनन काल भी होता है। लेकिन कोरोना काल में काफी दिन बंद रहने के कारण इस बार राज्य के टाइगर रिजर्वों को कुछ राहत दी गई है।
वैसे तो 30 जून से टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा, लेकिन आप पन्ना टाइगर रिजर्व में 'बफर में सफर' योजना के तहत कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अकोला, झिन्ना, पांडव फॉल और रनेह फॉल की सैर कर सकते हैं। बारिश के दौरान पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वन विभाग की ओर से कार्य किए जा रहे हैं।
पांडव फॉल पन्ना औपृर मंडला घाटी के बीच नेशनल हाइवे के किनारे एक खूबसूरत स्थल है। यह पन्ना पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित एक शांत झरना है। यह पन्ना से 14 किलोमीटर और खजुराहो से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पन्ना देश का बाइसवां और मध्य प्रदेश का पांचवां टाइगर रिजर्व है। पन्ना राष्ट्रीय उद्यान 1981 में बनाया गया और इसे 1994 में भारत सरकार ने टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया।
पांडव फॉल सालों भर बहने वाला झरना है। केन नदी की एक सहायक नदी का पानी इसमें आता है। करीब 30 मीटर की ऊंचाई से यह झरना एक दिल के आकार के सरोवर में गिरता है। हरे-भरे जंगलों से घिरा पांडव फॉल एक शानदार जगह है। यहां आप मानसून के मौसम में भी आकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। यहां की खूबसूरती स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां कुछ प्राचीन गुफाएं भी हैं। बताया जाता है कि पांडवों ने अपने निर्वासन के कुछ दिन यहां बिताए थे।
यहां आप बस के अलावा अपनी गाड़ी से भी आ सकते हैं। पांडव फॉल में दोपहिया वाहन के लिए एंट्री फी 100 रुपये, तीन पहिया वाहन के लिए 200 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 300 रुपये है।
कैसे पहुंचें:
पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित पांडव फॉल आप सड़क, रेल या वायुमार्ग से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। नेशनल हाउवे 39 पर स्थित होने के कारण यह प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा खजुराहो करीब 22 किलोमीटर दूर है।
Pandav Falls Panna Tiger Reserve, Pandav Falls, Panna Tiger Reserve, Panna, Tiger Reserve, बारिश, मध्य प्रदेश, टाइगर रिजर्व, मानसून,पन्ना टाइगर रिजर्व,'बफर में सफर', अकोला, झिन्ना बफर क्षेत्र, कोरोना गाइडलाइन, पांडव फॉल, रनेह फॉल ,